Quotes by Khushi Kumari in Bitesapp read free

Khushi Kumari

Khushi Kumari

@khushijh120gmail.com835531


💌🌿

आज होठों पर तेरे, जो अगर मुस्कान हो,
तो कोशिश करन, कि हर कल में तेरी हंसी हीं तेरा मुकाम हो,
कि, रफ्तार भरी इस दुनिया में, काम का बोझ तो सभी उठा लिया करते हैं,
पर, अपनी ख़ुशी की जिम्मेदारी अक्सर गैरों के कंधों पर डाल दिया करते हैं.....

खुशी.....✍️🌸

Read More
epost thumb

🥀❤️
शोर है, तो चारों तरफ,
पर दिल में न जाने क्यों तनहाई का आलम है...
ढूंढ रही हूं हाथों की लकीरों में,
कोई तो ऐसी सुबह हो...
जिसकी किरणे उम्मीद की रोशनी लेकर आए,
जहां हर सपना हकीकत बन जाए...
फिर कोई परेशानी कोई मुसीबत पास ना आए,
और सब कुछ बस अच्छा हो जाए...

खुशी.......✍️💖

Read More

🥀🥀🥀

खुदाई तेरी समझ न पाएं, और,
हो गए इस कदर मजबूर तेरे इश्क में,
कि... जुदाई तुझसे सह न पाए और,
हो गए खुद से हीं दूर हम.....💌


खुशी....✍️💖

Read More

❤️🌿
तेरी याद में हम जमाना भूल गए,
तेरी खामोशी ने इस कदर तड़पाया हमें,
कि सिर्फ गमों ने अपनाया हमें...और हम मुस्कुराना भूल गए,
तुम भूल गए हमें,और हम भी तुमपर हक जताना भूल गए....
हां कि तेरी याद में हम जमाना भूल गए...!!

........ ✍️🌿खुशी ✍️🌿........

Read More

❤️🌿
हर बात लफ्जों में बताई नहीं जाती,
दिल बताना चाहे भी तो भी जताई नहीं जाती।
कि, सुना पाते दिल का हाल हर किसी से अगर...
तो बीते लम्हों की दहलीज यूं ग़ज़लों से सजाई नहीं जाती।।।

Read More
epost thumb

💌🌹
कि, मोहब्बत में रूह तो जुड़ जाती है,
हां,फिर हर दूरी मिट जाती है।
पर फिर भी यहां कुछ सवालों के जवाब अधूरे छूठ जाते हैं...
और दिल की हर धड़कन हकीक़त से वाकिफ होना चाहती है,
कि, जब याद तेरी सताएगी,
रातों को नींद नहीं आएगी...
तुझसे मिलने की ललक दिल में दस्तख दे जाएगी,
तो क्या ये लंबी दूरी बीच में नहीं आएगी.......
और तेरी रूह मेरी तड़प समझ भी पाएगी....?
कि, क्या मेरी नज़रे तेरा दीदार कर पाएंगी.........?

✍️..........🌸 खुशी 🌸..........✍️

Read More

❤️❤️❤️

हां, सब कुछ खुद से बयां, भले ना करेंगे...
पर, तुम चाहो तो भी तुमसे खता ना रहेंगे,
कि तुम तो जान हो मेरी,
और ज़िंदगी से दगा थोड़ी करेंगे....

🌹🌹🌹

खुशी.... ✍️💖

Read More

🌸🌿
संघर्ष ही जीवन है,
जीवन ही संघर्ष है।
संघर्ष ही निष्कर्ष है,
संघर्ष ही से उत्कर्ष है।
बढ़ता चला जा पथ पर अपने,
कि तेरी प्रतीक्षा कर रहा नववर्ष है।
भले शत्रु तेरा दुर्धर्ष है,
और तेरे मन में उमड़ रहा अमर्ष है,
पर ध्यान रहे...
शस्त्र तेरा विमर्श है।
तू पार कर बधाओं को,
कि भविष्य तेरा प्रकर्ष है।
तू भेद दे कठिनाइयों को,
और जीवन के हर क्षण में हर्ष है।
कि, संघर्ष ही जीवन है,
जीवन ही संघर्ष है।
संघर्ष ही निष्कर्ष है,
संघर्ष ही से उत्कर्ष है।।

✍️............🌸 खुशी 🌸.............✍️

Read More

🌷 ❣️🌷
आज चांद का शायद बादलों के घर बसेरा है,
पर तुझे क्यों किसी की ख्वाहिश ने घेरा है..?
कि रख भरोसा अपने ईश्वर पर ,
उनके घर देर हो सकती है, पर नहीं अंधेरा है ,
कि, तेरा वक्त आने की देर है बस,
फिर वो सबकुछ मिलेगा तुझे, जो तेरा है।।

✍️............🌸 खुशी 🌸...........✍️

Read More

💖🌿
तुम जो साथ हो, तो ये जहां हमारा है।
इन आंखों में तुम्हारा चेहरा, इस कदर बसाया है,
कि मुकम्मल हर नज़ारा है।
तुम्हे तो इल्म भी नहीं इस बात का...
कि, तुमने हमें किस कदर संवारा है।
और, ये जो खुमार हमारे दिलो-दिमाग पर छाया है,
ये सब...... असर तुम्हारा है।।

✍️...........🌸खुशी🌸..........✍️

Read More