Quotes by Rakesh Kumar Pandey Sagar in Bitesapp read free

Rakesh Kumar Pandey Sagar

Rakesh Kumar Pandey Sagar Matrubharti Verified

@kavirakeshsagar
(67)

तुम प्रिए बस नेह का अभिसार करना..
https://fb.watch/v/3vTmSFj9Z/

मेरा एक प्रिय गीत जरूर सुनिएगा💐💐https://youtu.be/vZ0lPkg-AN8

सपरिवार नाग पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं

मेरे मन का गीत💐💐💐आप सुनें और अपनी प्रतिक्रिया अवश्य दें।सादर आभार
https://youtu.be/vfY6xKVfvAs

https://www.facebook.com/Delhipoetryclub/videos/644798039709272/?sfnsn=wiwspwa&d=w&vh=e&extid=aIUX6s5siqjS5X3p&d=w&vh=e
Delhi poetry club के पेज पर मैं लाइव था।अगर आप नहीं सुन पाएं हैं तो जरूर सुनें, अगर अच्छा लगे तो आगे share भी करें🙂🙂

Read More

तू अडिग रह,तू निडर रह,
बस खड़ा रह तू चराचर,
तेरे संकल्पों के आगे,
सर झुकाएगा प्रभाकर,
हारने का डर नहीं,
आकर सिकंदर भी झुका था,
आहुति देकर लहू की मैं मनाता पर्व हूँ।
बीज डालो फिर उगूँगा,
मैं तो भारतवर्ष हूँ।।
-राकेश कुमार पाण्डेय"सागर"

Read More

रंग लगा लो, अंग लगा लो,
प्रीत कलश छलका लो जी,
अवसर है शुरुआत नई कर,
आओ खुशी मना लो जी,
मिटें भेद सब इस उपवन से रंगों की रंगोली है,
प्रेम बदरिया बरस रही है,
आओ खेलें होली है।
होली की हार्दिक शुभकामनाएं
💐राकेश कुमार पाण्डेय💐

Read More

आसमां के फलक पर,
उभरी हुई तस्वीर हो,
तृप्त हों मन की छुधाएँ,
वो बरसता नीर हो,
बुझ रही है लौ तुम्हारे बिन,
कहूँ मैं क्या प्रिये,
प्यार के मधुमास की वो,
प्यास लेकर लौट आओ..
-राकेश पाण्डेय"सागर"

Read More

आइए कुछ खिलखिलाते हैं😊😊
*ऋतु है आई बसंती सताने लगी,
खत को पढ़ कर मेरे मुस्कुराने लगी,
इक हुआ हादसा खत पे चटनी गिरी,
वो समझ पान उसको चबाने लगी।।

*तुम गए थे कहाँ, तुमको ढूँढा बहुत,
ना मिले फ्राइडे गुस्सा फूटा बहुत,
देख लो प्रियतमा कितना सूजा हूँ मैं,
तेरे चच्चा ने उस दिन था कूटा मुझे।।

Read More