The Download Link has been successfully sent to your Mobile Number. Please Download the App.
Continue log in with
By clicking Log In, you agree to Matrubharti "Terms of Use" and "Privacy Policy"
Verification
Download App
Get a link to download app
मेरा कविता संग्रह। #अभिव्यक्ति मन की About the Book Everyone has different way of expression. Some are extrovert and can share their feelings with their friends & companions, but introvert peoples cannot be share their feelings but they can put their on paper. The erosion of the mechanical era is the form of my poems, the descendants of life. This is the voice of my soul. The second name of joy & sorrow is “Abhivyakti…. Man Ki”. This collection of poems is a small effort from my side to share my emotions, feeling & expressions of life. For purchase https://notionpress.com/author/KANTA
खामोश चेहरे पर , हजार पहरे होते हैं...!! हंसती आंखों में भी , जख्म गहरे होते हैं....!! जिनसे अक्सर , रूठ जाते हैं....!! असल में उनसे ही , रिश्ते गहरे होते हैं......!!!!
ज़िन्दगी के हर पल में है एक सबक, एक याद, एक एहसास। इस एक पल में जो कुछ भी होता है, वो यूं ही नहीं होता है। उसके पीछे कुछ अच्छा, तो कुछ बुरा छिपा होता है। इसलिए हर पल से कुछ सीखो और उस सबक को दूसरों के साथ शेयर करो। इसी का नाम ज़िन्दगी है। प्रसन्नता कोई आपको नहीं दे सकता, ना ही बाजार में किसी दुकान पर जाकर पैसे देकर आप खरीद सकते हैं। अगर पैसे से प्रसन्नता मिलती तो दुनिया के सारे अमीर खरीद लेते। प्रसन्नता जीवन जीने के ढंग से आती है। जिंदगी भले ही खूबसूरत हो लेकिन जीने का अंदाज खूबसूरत ना हो तो जिंदगी को बदसूरत होते देर नहीं लगती। झोंपड़ी में भी कोई आदमी आनन्द से लबालब मिल सकता है और कोठियों में भी दुखी, अशांत, परेशान आदमी मिल जायेगा। आज से ही सोचने का ढंग बदल लो जिंदगी उत्सव बन जायेगी। स्मरण रखना संसार जुड़ता है त्याग से और बिखरता है स्वार्थ से। त्याग के मार्ग पर चलोगे तो सबका अनुराग बिना माँगे ही मिलेगा और जीवन बाग़ बनता चला जायेगा।
Copyright © 2025, Matrubharti Technologies Pvt. Ltd. All Rights Reserved.
Please enable javascript on your browser