Quotes by Kamalesh Soneji in Bitesapp read free

Kamalesh Soneji

Kamalesh Soneji

@kamaleshsoneji161347


"तुम" आऐ तो मेरे "इश्क" में
अब "बरकत" होने लगी हैं....

"चुपचाप" रहता था "दिल" मेरा
अब "हरकत" होने लगी हैं....💕

शुभरात्रि

Read More

*💁‍♀....कौन सा पति खरीदूँ ?*
🤔❓🤥❓😳❓😂☺

*शहर के बाज़ार में एक बड़ी दुकान खुली जिस पर लिखा था -*
*“यहाँ आप पतियों को ख़रीद सकती है |”*

*देखते ही देखते औरतों का एक हुजूम वहां जमा होने लगा | सभी दुकान में दाख़िल होने के लिए बेचैन थी, लंबी क़तारें लग गयी...*

*दुकान के मैन गेट पर लिखा था -*
*“पति ख़रीदने के लिए निम्न शर्ते लागू”* 👇👇
✡ *इस दुकान में कोई भी औरत सिर्फ एक बार ही दाख़िल हो सकती है, आधार कार्ड लाना आवश्यक है ...*
✡ *दुकान की 6 मंज़िले है, और प्रत्येक मंजिल पर पतियों के प्रकार के बारे में लिखा है |*
✡ *ख़रीदार औरत किसी भी मंजिल से अपना पति चुन सकती है l
✡ *लेकिन एक बार ऊपर जाने के बाद दोबारा नीचे नहीं आ सकती, सिवाय बाहर जाने के |*
👩‍🦱🙏

*👩🏻‍🦰एक खुबसूरत लड़की को दूकान में दाख़िल होने का मौक़ा मिला...
*पहली मंजिल के दरवाज़े पर लिखा था - “इस मंजिल के पति अच्छे रोज़गार वाले है और नेक है | "
लड़की आगे बढ़ी ..
*दूसरी मंजिल पर लिखा था - “इस मंजिल के पति अच्छे रोज़गार वाले है, नेक है और बच्चों को पसंद करते है |”*
लड़की फिर आगे बढ़ी ...
*तीसरी मंजिल के दरवाजे पर लिखा था - “इस मंजिल के पति अच्छे रोज़गार वाले है, नेक है और खुबसूरत भी है |”*
यह पढ़कर 👩🏻‍🦰लड़की👩🏻‍🦰 कुछ देर केलिए रुक गयी मगर यह सोचकर कि चलो ऊपर की मंजिल पर भी जाकर देखते है, वह आगे बढ़ी...
*चौथी मंजिल के दरवाज़े पर लिखा था - “इस मंजिल के पति अच्छे रोज़गार वाले है, नेक है, खुबसूरत भी है और घर के कामों में मदद भी करते है |”*
यह पढ़कर लड़की को चक्कर आने लगे और सोचने लगी “क्या ऐसे पति अब भी इस दुनिया में होते है ?
यहीं से एक पति ख़रीद लेती हूँ... ” लेकिन दिल ना माना तो एक और मंजिल ऊपर चली गयी...
*पांचवीं मंजिल पर लिखा था - “इस मंजिल के पति अच्छे रोज़गार वाले है , नेक है और खुबसूरत है , घर के कामों में मदद करते है और अपनी बीबियों से प्यार करते है |”*
अब इसकी अक़ल जवाब देने लगी वो सोचने लगी इससे बेहतर और भला क्या हो सकता है ? मगर फिर भी उसका दिल नहीं माना और आखरी मंजिल की तरफ क़दम बढाने लगी...
*आखरी मंजिल के दरवाज़े पर लिखा था -“आप इस मंजिल पर आने वाली 4999 वीं औरत है , इस मंजिल पर कोई भी पति नहीं है , ये मंजिल सिर्फ इसलिए बनाई गयी है ताकि इस बात का सबूत सुप्रीम कोर्ट को दिया जा सके कि महिलाओं को पूर्णत संतुष्ट करना नामुमकिन है |

*हमारे स्टोर पर आने का धन्यवाद ! बांयी ओर सीढियाँ है जो बाहर की तरफ जाती है !!*

🙏🙏 *सांराश - आज समाज की सभी कन्याओ और वर पक्ष के पिता यह सब कर रहे है एवं 'अच्छा' और "अच्छा" ... के चक्कर में शादी की सही उम्र खत्म हो रही है |* ☹☹😛

Read More

તામારા ચરણો માં રાખી છે મારી અરજી

જવાબ આપો કે ના આપો તમારી મરજી..🌿

ख़ुद से ही जीतने की ज़िद है।
ख़ुद को ही हराना है।
मैं भीड़ नहीं हूँ दुनिया की।
मेरे अंदर एक ज़माना है। :)

આજ્નો સત્સંગ
મનમાં દૈન્ય ભાવ રાખીને પ્રભુના ચરણારવિંદની સતત પ્રતીક્ષા કરવી એ દિવસ ક્યારે ઉગશે કે જ્યારે હું આપની કૃપા ને લાયક બનીશ? આપની દૃષ્ટિને પાત્ર બનીશ .હું જેવો છું તેવો આપનો છું. આપ મારા તરફ એક દ્રષ્ટિ કરો આપના ચરણાર્વિન્દમાં મારો અંગીકાર કરો.

Read More

*તમારા સારા વર્તનમાં*
*એટલી તાકાત હોય છે ને*
*સાહેબ*
*કે એ ખરાબમાં ખરાબ માણસને*
*પણ શરમાવી શકે છે*.
🌹 શુભ સવાર🌹

Read More

नाराजगी दूर नही हुई हजारों बार मनाने पर..!!

जाने कैसा महबुब है अड़ गया है रुलाने पर..!!

કોઈને પ્યાર હું નહિ કરું
પ્રેમ વ્હેવાર હું નહિ કરું !

રાત ભર યાદ હું નહિ કરું ,
આંખ પર ભાર હું નહિ કરું !

નીકળી તું દગા બાજ પણ,
છેતરી વાર હું નહિ કરું !

પત્રિકા તું ભલે દઈ ગઈ ,
કોઈ વ્હેવાર હું નહિ કરુ!

ભેખ ધારણ કરી લઉ હવે ,
ઘર ને સંસાર હું નહિ કરું !

🚩🌴🚩🌴🚩

Read More

यूँ न "खींच" मुझे ,अपनी तरफ
"बेबस" करके....

ऐसा ना हो "खुद" से भी "बिछड़"
जाऊँ और "तू" भी ना "मिलें"...💕

शुभरात्रि

Read More

जय श्री कृष्ण