Quotes by Shivani M.R.Joshi in Bitesapp read free

Shivani M.R.Joshi

Shivani M.R.Joshi

@joshishivanijoshishivani3989
(85)

kabhi kabhi chhoti chhoti bate bhi dil par lag jati he,
or kbhi kbhi bdi bdi bate bhi mjak bn jati he.

-Shivani M.R.Joshi

मेरे पिता ही मेरी जान है,
चाहे लाख शख्सियत क्यों ना हासिल करलूं,
पर
मेरे पिता से ही तो मेरी पहचान है
वहीं मेरी शान और मेरा अभिमान है,
कैसे कह दूं मैं खुद को काबिल,
मुझे इस काबिल बनाने में उनका ही तो योगदान है।

-Shivani M.R.Joshi

Read More

हां हूं मैं बेटी पर मैं बेटा बनकर दिखाऊंगी,
मां के आंचल में छुप कर नहीं रह जाऊंगी,
पापा की परी नहीं मैं उनकी शेरनी बन कर दिखाऊंगी,
हां हूं मैं बेटी पर मैं बेटा बनकर दिखाऊंगी।

छोटा बड़ा सारा काम कर जाऊंगी,
मुसीबत हुई तो हर दर्द से लड जाऊंगी,
गलत किया किसी ने तो उसे सबक सिखाऊंगी,
हां हूं मैं बेटी पर मैं बेटा बनकर दिखाऊंगी।

मां पापा का मैं सहारा बन जाऊंगी,
भाई के कंधे से कंधा मिलाकर मैं चलूंगी,
हजारों मुश्किलों में भी मैं मुस्कुराऊंगी,
हां हूं मैं बेटी पर मैं बेटा बनकर दिखाऊंगी।

घरके कामों के साथ-साथ कारोबार भी चलाऊंगी,
मुसीबत आने पर मैं कभी नहीं घबराऊंगी,
हर परेशानी का समाधान निकल कर उससे बाहर निकल आऊंगी,
हां हूं मैं बेटी पर मैं बेटा बनकर दिखाऊंगा।

बेटी होकर भी मैं बेटे के सारे फर्ज निभाऊंगी, अच्छे अच्छे काम करके मां-पापा का यश बनाऊंगी,
और वादा है मेरा इन सब मे कभी ना उनके सम्मान पर आंच आने दूंगी,
हां हुं में बेटी पर मैं बेटा बनकर दिखाऊंगी।

घर में रहकर मां का हाथ मैं बटाऊंगी,
बाहर जाकर मैं दुनिया में खूब यश कमाऊंगी, बेटियां भी कम नहीं होती बेटो से यह बात मैं सबको बताऊंगी,
हां हूं मैं एक बेटी पर मैं बेटा बनकर दिखाऊंगा।

Read More

हर सुबह मैं खुद को चुनौती देती हूं,
कि या तो कोशिश करके मैं जीत जाऊं,
या बिना कुछ किए ही हार मान जाऊं

-Shivani M.R.Joshi

Read More

मैने सूरज से सीखा हे,
रात चाहे कितनी भी बड़ी या छोटी क्यूं ना हो,
अगले दिन हमे वापस उगना जरूर है।

-Shivani M.R.Joshi

यूं ही नहीं मिलती कामयाबी मेहनत करनी पड़ती है,
दिन के साथ-साथ रातों की नींद भी छोड़नी पड़ती है।

-Shivani M.R.Joshi

हम बदले नही है,
हमे बदला गया हे,
की थी सबने शिद्दत से कोशिश हमे बदलने की,
बस परिणाम उसीका मिला है

-Shivani M.R.Joshi

हमारा आने वाला कल उतना ही महत्वपूर्ण होता है,
जितना की हमारी सांसे।

-Shivani M.R.Joshi

हजारों मुसीबतों में भी वो हमेशा मुस्कुराते है,
ये मां पापा ना जाने कंहासे ये बहेतरीन हुनर लाते है

-Shivani M.R.Joshi

Read More