Quotes by Bobby(broken Heart) in Bitesapp read free

Bobby(broken Heart)

Bobby(broken Heart)

@jesustruelove1974gmail.com204501


हसरतों....

हम हसरतों के हाथों घायल होते रहे
सपने तो आंखों ने ढेरों देखें लेकिन पूरे ना हुए

मोहब्बत के मौसम ना रास आए हमको
अफसोस जो भी सनम मिले बेवफा मिले

भूल जाएं तुझे मिटा दे तेरी हर याद को
कोशिशें बहुत की
हर बार हम तुझे भूलने में नाकामयाब हुए

दिन तो फिर भी हम काट लेते हैं
शाम से ही जो घेर लेती हैं तेरी यादें
उनसे खुद को हम कैसे बचाए💔
Bobby(broken heart)

Read More

ख्वाब में आने का वादा करो
तो आज रात हम सो जाएं

बिखर रहे हैं हम
हाथों थाम लो तो हम फिर से संवर जाए

अनजान मत बनो मेरी चाहत से वाकिफ हो
ठुकरा दोगी तुम अगर बोलो फिर हम किधर जाएं

बेघर से हम थोड़ी जगह दिल में दे दो
हम तुम्हारी धड़कनों संग तुम्हारे दिल में बस जाएं💔

Read More