Quotes by Jamila Khatun in Bitesapp read free

Jamila Khatun

Jamila Khatun

@jamilakhatun4530


इस बहाने हम खुद गुलाब बन जाएं
प्रेम की खूशबू से जहाँ को महकायें

-Jamila Khatun

तुम्हें पाकर लगा कि सबकुछ पा लिया हमने
पर तुम गए तो खुद को ही खो दिया हमने
हार गए हम तुमको पाकर भी मोहब्बत में
जिन्दगी के सफ़र में क्यों तन्हा छोड़ दिया तुमने
किसको दोष देते किससे करते शिकायत भी
अपनी नादानी पर खुद ही रो लिया हमने
Jamila Khatun

-Jamila Khatun

Read More

आओ भीग लें बारिश में
धुल जाएं सब गिले शिकवे
कोरे कागज सी हो जाए जिन्दगी
प्यार लिखने के लिए।

-Jamila Khatun

आओ चलें कि तोड़ दें जमाने की बंदिशें
कोशिश तो करें खुद ही से प्यार करने की।

-Jamila Khatun

काश तुम मेरी जिन्दगी में न आये होते।
तो हम यूँ खुद से ही न पराये होते।

-Jamila Khatun

ये दिसंबर भी तो तुम जैसा ही है
आखिर छोड़ ही जायेगा कुछ निशानियाँ देकर।

-Jamila Khatun

शायद मैं आज भी तुम्हारे इंतजार में हूँ।
तुम जो न समझ सके उसी प्यार में हूँ।
किसी अनजानी डोर से बँधी हूँ तुम से
इंकार कुबूल करके भी इकरार में हूँ।

ज़मीला खातून

-Jamila Khatun

Read More

जख्म खाकर के भी जो मुस्कराते रहते हैं
अगर रोने लगें तो सम्हलते नहीं वो लोग।

ज़मीला खातून

-Jamila Khatun

इस तन्हाई की महफिल में तेरी यादों के साये हैं।
दुःख भी हैं कुछ सुख भी हैं कुछ अपने और पराये हैं।
तुम आजाओ तो हो जाये रंगीन समां इस महफिल का
चार दिनों के लिए ही तो हम इस दुनिया में आये हैं। ।

स्वरचित व मौलिक
ज़मीला खातून

Read More

वह दिन जरूर आयेगा
जब तुम्हें अपनी गलती का एहसास होगा
और तुम शिद्दत से प्यार करना चाहोगे मुझे
पर तब तक हम पत्थर के हो चुके होंगे।

-Jamila Khatun

Read More