Quotes by hemant Ydv in Bitesapp read free

hemant Ydv

hemant Ydv Matrubharti Verified

@hemantkyshimlagmail.com084533
(4)

लोग दो आँखों से देखते है दुनिया को,
मैंने दो आँखों मे दुनिया देखी है 🤍

-हेमंत राव

“फ़र्क़ मक़सद का है
किताबें लाजवाब होने के लिए पढ़नी थी
हमने कामयाब होने के लिए पढ़ी हैं” 🧡

भीड नहीं है मेरे पास लोगों की,
बस गिने चुने कुछ खास लोग हैं !❤

जिस जंग मे शिकस्त तय हो,
उसका हिस्सा बनने में भी अलग ही मज़ा है 🚩

जिसकी गति और मती सत्य हो
उसका रथ आज भी श्रीकृष्ण हांकते है🌻🧡

आपके क़ालीन देखेंगे किसी दिन,
इस समय तो पाँव कीचड़ में सने हैं।

और सबसे खूबसूरत होता है
मुद्दतों बाद मां के हाथों की रोटी खाना ❤

मत पूछ मुझसे कि कौन हूँ मैं..?

ख्वाहिशों का अस्त हूँ, ढ़लती शाम हूँ मैं..!😒😒❤️

समझनी पड़ती है जरूरते और तकलीफे,
.
.
यूँ दीवारो और छतों से घर नही बनते।❤

जब आप प्रेम में होते हैं तो एक लड़का आपके गुस्से , शिकायतें , उल्हाने , झगड़े , बेवजह की तकरारें और गुस्से में बोली गई अनर्गल बातों को सह जाता है पर अपना प्रेम कम नहीं करता ।
पर जिस दिन आप अपनी मर्यादा पार करते हुए अपने शब्दों से उस मर्द के आत्मसम्मान को ठेस पहुंचा देते हैं उसी पल वो आपका त्याग कर देता है ।
और एक बार हृदय के उस स्थान से निष्कासित कर दिए जाने के बाद आप दोबारा कभी उनके हृदय में स्थान नहीं पाते ।❤️

Read More