Quotes by harish bhatt in Bitesapp read free

harish bhatt

harish bhatt

@harishbhatt7302


नमस्ते,
मुझे विश्वास है आप सकुशल होंगे. गुजर ही जाएगा कोरोना संकट का दौर. यूं भी बिन बुलाया मेहमान जब जाने का नाम नहीं लेता तो काफी जतन करने पड़ते हैं उसकी रवानगी के लिए. बस यूं समझ लीजिए यह मेहमान कुछ ज्यादा ही हठी निकला. खैर कोई बात नहीं इसका भी कोई ना कोई इलाज जरूर होगा. थोड़ा ध्यान रखने की जरूरत है. बस थोड़ी दूरी बनानी है और साफ सफाई का ध्यान रखते हुए मास्क पहनना है. सोचा था चाइनीज मेहमान है कोई छोटा-मोटा ही होगा, लेकिन यह तो इंसानी सोच की सीमाओं से भी परे निकल गया. खैर कोई बात नहीं जब हर रात के बाद दिन निकलना तय है, तो इसका जाना भी निश्चित है. तब इसकी परवाह किए बगैर खुद को सुरक्षित रखने की जरूरत है. बाकी तो जिंदगी है चलती ही रहती है कभी दुख में तो कभी सुख में. सुख में व्यवहारिक बातें मन को तसल्ली दे या ना दे लेकिन दुख में अव्यवहारिक बातें कोढ़ में खाज का काम जरूर करती है. इस समय धैर्य बनाए रखने की आवश्यकता है.
धन्यवाद.

Read More

वक्त का थमना
कदमों का रूकना
ऐ जिंदगी तू ही बता
क्या है तेरी ख्वाहिश?

स्वादिष्ट भोजन का मजा आए भी तो कैसे
जब जिंदगी ही बदरंग कर दी हो कोरेना ने.
#स्वादिष्ट

तुम्हारा साथ है तो जिंदगी खूबसूरत है,
वरना तो यूं ही चल रहे थे कदम-दर-कदम।
#तुम्हारा

दोस्त लाल-पीला क्यों हो रहा है?
अरे यार एक तो कोरोना ने दिमाग का दही जमा रखा है, दूसरे लोग मानने को तैयार नहीं है.
#पीला

Read More

जीवन अगर युद्ध है तो जीत जाएंगे हम
#युद्ध

जब चौकसी ही बचाव हैं कोरोना से तो फिर काहे को-रोना.

#चौकसी

शिकार ही करना है तो शेर का करिए चूहे बिल्ली तो खुद ही भाग जाएंगे.
#शिकार

एक मनमोहक दृश्य के लिए ना जाने कितने खून के घूंट पीने पड़ते है.
#दृश्य

मत इतराना एक विजय पर तुम,
कुछ भी स्थायी नहीं रहता यहां.
#विजय