Quotes by नादान लेखिका in Bitesapp read free

नादान लेखिका

नादान लेखिका Matrubharti Verified

@gumnmalekhikajp


एक वक्त था जब सोते थे तेरी बाहों में
और नींद से जागते थे रहकर आगोश में तेरी
फिर चाय की चुस्कियों संग बंटती थी बातें मेरी-तेरी
अब हो जाती है रात तुझे सोचते-सोचते
और सो जाते हैं यादों में तेरी
सुबह जागते हैं तो याद हो उठती है
वो वफ़ाएँ मेरी और वो झूठी बातें तेरी

-नादान लेखिका

Read More

तुम्हे चाहिए था जिस्म हमारा
हमारे मन को तो तुमने कभी छुआ ही नही
हम भी बेवकूफ थे बहुत
तुम नोचते रहे आत्मा को हमारी
और हम ऐसे रहे जैसे कुछ हुआ ही नही।

-नादान लेखिका

Read More

तेरे झूठे इश्क़ ने जो अंधेरे दिए हैं ज़िन्दगी में,
उनके आगे तो रात के अंधेरे भी फीके हैं।

-नादान लेखिका

हम तड़पते रह गए उनके प्यार को
वो किसी ओर के हो गए
हम तड़पते रह गए उनके प्यार को,
वो किसी ओर के हो गए
थाम तो लिया उन्होंने हाथ किसी ओर का हमे छोड़कर
लेकिन हमारा ही दिल था उनके पास में
हम जुदा होकर भी पूरे हैं, वो पूरे होकर भी तन्हा रह गए

-नादान लेखिका

Read More

ख्वाहिश हर दम तुझे पाने की ही रही
तड़प तुझे हद से ज़्यादा चाहने की रही
भुला बैठे खुद को भी तेरे इश्क़ में इस कदर कि,
अब ना जीने की चाहत रही ना मरने की हसरत रही

-नादान लेखिका

Read More

तेरे प्यार को अपने सीने में दबाए बैठे हैं
कुछ एहसास अनछुए से बसाए बैठे हैं,
मिलो कभी फुर्सत में जो तुम
बताएंगे तुम्हे...इस सीने मे कितना दर्द छुपाए बैठे हैं।

-नादान लेखिका

Read More

बड़ी शिद्दत से तुझे चाहा था हमने
हर पल हर दुआ में मांगा था हमने
तुम हो ना सके हमारे किसी भी हाल में मगर,
फिर भी हर सांस में तेरा ही एहसास मांगा था हमने

-नादान लेखिका

Read More