Quotes by Fadil in Bitesapp read free

Fadil

Fadil

@fadilsahab165249


आरिज़ : गाल / cheeks

ये लफ्ज़ उलझे लट में
बाली से झूलते
अंगडायिओं में थे टूटे
साँसों में फूलते

पायल में झनकते ये
कंगन में खनकते
बेफिक्र फुरसति में
दुपट्टे संग भटकते

अब
लफ्ज़ अंगीठी में, तेरी राह ताकते
जब तक न राख हों वो, करवटों में जागते

लफ्ज़ ही हैं बाकी, तेरे मेरे दरमियाँ
और आफत है अब ये के
बाकी लफ्ज़ ही नहीं ...


#नज़्म #हिन्दी #उर्दू #फ़ादिल #रेखता

Read More