Quotes by Daanu in Bitesapp read free

Daanu

Daanu Matrubharti Verified

@dudejadaanugmail.com9663
(136)

“तो आपको लगता है, की उसके ये मार्क्स मेरी वजह से कम हुए है?”, चंचल की तरफ देखते हुए ध्रुव ने पूछा।

“तुम्हारी वजह से ज्यादा, तुम्हारे लिए कम हुए है, ये लगता है। अब मुझे ये जानना है, की क्या तुम्हारी और निया से इस बारे में की कोई बात हुई है? कल नीतू और दीवेश आखिरी वाला पार्ट टेस्ट करेंगे, अगर उसमें भी कोई गड़बड़ छोड़ी है उसने, तो मुझे अभी बता दो।"

-Vo Pehli Baarish, Part - 40, Daanu

Read More

“यार अच्छे फंस गए.. यहाँ तो, अब क्या जवाब देंगे इन्हें?”, ऑर्डर देने खड़ी निया ध्रुव से पूछती है।

“पता नहीं, पर तुम्हें नहीं लगता की हमारे पास ज़्यादा बड़ा हुक्कम का इक्का है। आई मीन रीलैशन्शिप वाले तो किसी भी दो लोगों का ब्रैकअप हो सकता है, पर शादी शुदा लोगों के लिए तो इतना आसान नहीं है।"

-Vo Pehli Baarish, Bhag-31, Daanu

Read More

It has been a while
that I was staring at it,
But I still don't know
Whether its 4*6 aur 5*7.

It has been a while
that I was compared to you,
But we are still there
sitting next to each other happily.

It has been a while,
that I looked back
But I still long for the moments we used to have.

It has been a while,
that I have grown up
But I still feel the need
Of the love you showered on me.

It has been a while,
and I am still the unpretty one
Waiting for your pretty aura
to reside within me.

-Daanu

Read More

रेस्टरों का कोई स्टाफ सुनील और चंचल से ये सब कह रहा था.. और वो दोनों एक टक निया और ध्रुव को देख रहे थे।
निया और ध्रुव भी जहाँ एक और सब सुन रहे थे, वहीं हैरानी से चंचल और सुनील को देख रहे थे।

-Vo Pehli Baarish, Bhag-30, Daanu

Read More

कमरे में अकेली बैठी निया टेबल पे सिर रख के बोली, “कोई गलती ना हो.. भला ऐसा भी कोई होता है..”

-Vo Pehli Baarish (Bhag-28), Daanu

-Daanu

"फिक्र मत करो हम पहुंच जाएंगे.. कुछ गड़बड़ नहीं होगी।", ध्रुव जिसका मन था की वो वहीं रखे निया के हाथ पे हल्के से अपना हाथ रख के उसे ये समझाये, कुछ हिचकिचा कर अपना हाथ पीछे कर, उसकी मुट्ठी बनाते हुए हुए बोला।




-Vo Pehli
Baarish - 28

Read More

Word they say maybe like ugly,
But then remember Lord Krishna was
also called ugly, yet their deeds
Mesmerizes all of us.

Word they say maybe like weak,
But then remember it was
Strength of someone like you
Due to which they are standing there

Word they say maybe like dumb,
But then remember great minds
In history are never born genius
They all did hard work to be there.

Word they say maybe like a coward,
But then remember the courage Women's
always had to move out from their Comfort zone
to someone they might even don't know

Words they say maybe like,
Cute, sweet, calm, intellectual
And many other alike
So remember to keep them all to you

And keep yourself going forward
To achieve as much you can.

-Daanu

Read More

मैं क्यों बदलूं, क्यों बदलूं मैं,
कोशिशें शुरू होती है तब से, जब से मुझे महसूस करते हैं,
तब ना जाने क्यों उम्मीद करते हैं,
लड़की हूँ तो, लड़का बन जाऊंगा
और मैं हर पल बस यही सोचे जाऊं,
मैं क्यों  बदलूं, क्यों बदलूं मैं?

फिर जिंदगी बढ़ती है आगे,
और मैं उनसे, जो उनके मुझसे ज्यादा करीब है,
तो फिर एक बार उनकी यह उम्मीद है,
कि पीछे हट जाऊं, यह जगह दे जाऊं मैं,
और मैं सिर्फ यह कहती रह जाऊं, 

मैं क्यों बदलूं , क्यों बदलूं मैं?

फिर जब समझती हूँ,
समाज में रहने के तरीके को,अपनाती हू उसे दिल से,
माना मेरे भले के लिए,पर कुछ अंजानो के कारण,
एक बार फिर वो कह जाते, बदलने उस तरीके को,
और मैं बस ये पूछतीं रह जाऊँ,
मैं क्यों  बदलूं, क्यों बदलूं मैं?

फिर जब बड़े-बड़े फैसलों की बारी आई,
तो फिर एक बार मैंने अपनी समझदारी दिखाई,
सिर्फ़ वो ही नहीं सब उसे ठीक मानते फिर भी ना जाने क्यों,
उस पर चलने से घबराते और मुझे उसे बदलने को कहते,
और मैं सिर्फ यही सवाल करती रह जाऊँ,
मैं क्यों  बदलूं, क्यों बदलूं मैं?

इन बातों में जो बुलंद आवाज थी,
उसने उन्हें बता दिया कि अब ना पिछे हटूँगी मैं,
उनकी हर गलत बात पर बड़े से बड़ा सवाल करूंगी मैं,
जरूरत पड़ी तो अपने अपनों से भी कहूंगी मैं,
मैं क्यों  बदलूं, क्यों बदलूं मैं?

-Daanu

Read More

Last night I had a dream that they are trying to find me but everyone there was looking like me, it was like I was in everyone. After having an hour long conversation with them, I realised that the wind here has flown everyone from the leftmost mr. liar to right most madam cunning in me. They were not able to find me, because I now have qualities of everyone's except my own. That childishness, that sweetness of mine was blown away to someone somewhere.

-Daanu

Read More