Quotes by Dr. Ashmi Chaudhari in Bitesapp read free

Dr. Ashmi Chaudhari

Dr. Ashmi Chaudhari Matrubharti Verified

@dr.ashmi
(28)

लहरों की तरह टकराकर बिखरता नही है प्यार, किसी पे मर मिटने का नाम होता प्यार, जिंदा लोग का काम नहीं है प्यार कर ना, क्योंकि जो प्यार को जान ले, ये प्यार उसका जान ले ।

-Dr. Ashmi Chaudhari

Read More

कुबूल है जिंदगी का हर तोहफ़ा मैंने ख्वाहिशों का नाम, बताना छोड़ दिया

जो दिल के क़रीब हैं, वो मेरे अजीज़ है मैंने गैरों पे हक़, जताना छोड़ दिया

जो समझ ही नहीं सकते दर्द मेरा मैंने उन्हें ज़ख्म, दिखाना छोड़ दिया

जो गुजरती हैं दिल पे, हक़ीक़त हैं मेरी मैंने दिखावे के लिए, मुस्कुराना छोड़ दिया

जो महसूस ही नहीं करते ज़रूरत मेरी मैंने उनका साथ, निभाना छोड़ दिया

जो चाहतें है रहना बस नाराज़ मुझसे मैंने उन्हें बार बार, मनाना छोड़ दिया

जो मेरे अपने हैं, वो मिलेंगे ज़रूर मुझे मैंने बेवजह बंदिशे, लगाना छोड़ दिया

Read More

your first relationship was your purest love, other don't compare because you are no longer so navie enough to give your self so fully.

-Dr. Ashmi Chaudhari

मैं , तुम और बारिश
बारिश का मौसम आया हैं , फीर से तुम्हारी याद आई , हम मिले थे बारिश पहली बार, जब मैं ने उसे पहली बार देखा था , तब बारिश का मौसम था ,
वो वक्त भी आज भी याद है मुझे , पहली मुलाकात, पहली बाते , पहली चाय, और तुम्हारे बीते वक्त आज भी याद है, हा पता हैं, की अब तुम नहीं आओगे लोटे के। , पर क्या करें ये बारिश भी तुम्हारी , यादें लेके फीर आ गई , कुछ साल पहले हम एक जगह, बारिश में मिले थे , पर आज वही जगह है , वही बारिश है , पर तुम नहीं हो। , ये भी पाता है, की अब तुम नहीं हो , पर यादें तो यादें ही होती है , उसे भुलाया नहीं जा सकता , में आज भी वही हूं , अभी भी तुम्हारे इंतजार मैं , की तुम फीर से लौट के आजा ओ , वही फीर से बारिश , वही फीर से खुशियां , मेरा रूठना , और फीर से तुम मुझे मनाना , वही वक्त , वही चाय , वही जगह सब लेके फीर से आ जाए ।

Read More

Tumhe bhul jau itna kamzor mera pyaar nahi or,Dusri mohobat karlu itna gira hua mera kirdar nahi..

-Dr. Ashmi Chaudhari

Kabhi apni zindagi se naraj ho to hospital jaker dekh lena log jeene ke liye kya kuch nhi karte

-Dr. Ashmi Chaudhari

success comes from hard work.

-Dr. Ashmi Chaudhari

इस साल में सब ने कुछ खोया है तो किसी को सब कुछ मिला है , अगले साल सब को सब कुछ मिल जाए।

-Dr. Ashmi Chaudhari