Quotes by Divyansh Nawal in Bitesapp read free

Divyansh Nawal

Divyansh Nawal Matrubharti Verified

@divyanshnawal8809
(67)

ना जाने वो कौन से ख्वाब थे
जिनके लिए हकीकत मुश्किल बना रहे है
जिसको अपना सपना कहते थे
उसे जीने के लिए नींद उड़ा रहे है
कहा सूरज से होड़ लगाते थे
अब तो चांद से हार रहे है
आसानी से जी रहे थे
अब जीना मुश्किल बना रहे है
बस है कुछ ख्वाब
जिनके लिए हकीकत मुश्किल बना रहे है

Read More

इस बार तो तेरा साथ ना मिला
पर अगले जन्म तु मेरी जरूर होना
मेरी झिझक को मेरा इंकार मत समझना
मेरी खामोशी को मेरा अहंकार मत समझना
इस बार भी तेरा ही होना था
अगले बार भी तेरा ही होना है
एक बार तू बोलकर तो देखना

Read More

अब भी रात में
तेरी यादें सोने देती नहीं
बिछड़े हुए सालों हो गए
फिर भी यह अपना रास्ता भूलती नहीं
तूने तो बीच में साथ छोड़ दिया
फिर भी तेरी यादें साथ क्यों निभा रहीं

Read More

उड़ने के लिए पंख तो फैलाए है
पर अब जमीन छोड़ने की हिम्मत नहीं
ख्वाब जीने की तमन्ना तो है
पर अब सच्चाई से भागने का मन नहीं

Read More

क्या ही रखा है खुश होने में अब
ना तुम खुश हो अब
ना में खुश हूं अब
तुम्हारे बिना खुशी भी कैसी अब
ना समय साथ दे रहा है अब
ना तुम साथ हो अब
कहने को सब अच्छा है अब
पर खुश होने की वजह साथ कहा अब
तुम साथ कहा हो अब

Read More

काश!
तेरी आँखों में देख तेरे अतीत को पढ़ पाता
काश!
तेरे दिल मे थोड़ी सी जगह बना पाता
काश!
तेरा हाथ दिल पर रख धड़कन सुना पाता
काश!
तुझसे जो कहना था कभी कह पाता
काश! यह जिन्दगी काश में ना बिता
तुम्हें मेरी जिन्दगी की हकीकत बना पाता

Read More

डर है थोड़ा-सा
आगे क्या होगा उसका
ना जाने कौन मिलेगा
किसका साथ हमेशा होगा
पर अब जो होना है
अच्छा ही तो होना है
डर है थोड़ा सा
आगे क्या होगा उसका

Read More

जिंदगी में ज्यादा कुछ नहीं चाहिए
बस जो ख्वाब तेरे साथ देखे थे
वो सब बस तेरे साथ पूरे होने चाहिए