The Download Link has been successfully sent to your Mobile Number. Please Download the App.
Continue log in with
By clicking Log In, you agree to Matrubharti "Terms of Use" and "Privacy Policy"
Verification
Download App
Get a link to download app
जिंदा है तो जिंदादिली दिखा रहे हैं बिछड़ने पर भी मुस्करा रहे हैं मिलने का इरादा तो रोज करता है दिल लेकिन बस तस्वीर को गले लगा रहे हैं रात को जब भी ख़्याल आता है उनका बस उनकी यादों से बतिया रहे हैं दिनकर
बहुत याद आता है मुझको मेरा गांव वो नीम का दातून या पीपल की छांव खेतों की हरियाली हो या नदी में नाव आज भी याद आता है मुझको मेरा गांव वो सुबह की ठंड हो या हो मनोहर दुपहरी शितलाई सी शाम हो या रातें गहरी बच्चों का वो खेल और सर्दी का अलाव बहुत याद आता है मुझको मेरा गांव वो त्योहारों की रीत हो या होली के गीत और बागों में गाती कोयल के मधुर संगीत लोगों के जीवन का अनूठा ठहराव कुछ यूं याद आता है मुझको मेरा गांव
मिलें थे हम दोनों बस इत्तफाक से इश्क हुआ मुझे तेरी हर इक बात से फिर जो तू किसी और की हो गई जुदा हो गया मैं अपने ही ख़्वाब से -दिनकर
मुश्किलों से लड़ना गलतियों से सीखना सफलता से न फूलना जिंदगी में बस यही बातें याद रखना #सीखना -दिनकर
मिला मैं तुम्हें अंजान राहों में बातें शुरू हुई बेजान रातों में अंदाज आपका सबसे जुदा रहती हमेशा सहमी सी जरा बातों का सिलसिला वह यूंही चला हो गया हूं कि जिनमें मैं फिर फ़ना
नासमझ हैं वो लोग जो इतना भी ना समझे कि शख्श चेहरा बदल सकता है अपनी शख्शियत नहीं
#शूरवीर शूरवीर महाराणा था जो मातृभूमि की आजादी का नारा मन में ढाला था मेवाड़ राज्य की धरती ने उसको हृदय लगाकर पाला था शूरवीर वह चेतक था जो हल्दीघाटी के भीष्ण समर में राणा का प्रिय साथी था वैरी सेना के दल पर वह बन महाकाल सा छाया था
हर रात एक हसीन सपना देखता हूं, सुबह वो करीब होगी बस यही सोचता हूं।
#Knight Good Knight always follows king But in war like situation King Follows the Knight It's the knight who steps forward Saves the Kingdom from Evil Now you decide who is great and brave
🤗😊
Copyright © 2025, Matrubharti Technologies Pvt. Ltd. All Rights Reserved.
Please enable javascript on your browser