Quotes by Puja Deo in Bitesapp read free

Puja Deo

Puja Deo

@deoashutoshdeogmail.com9295


पता है जिन्दगी काण्टो का राह है।
लेकिन काण्टो की डर से हम गुलाब को तो नही छोड सकते ।
तो फिर मञ्जिल की राह मे आइ हुई थोड़ी सी अन्धेरे के लिए वचपन की ख्वाहिश कैसे छोड दे।

Read More

वचपन की रोना और आज की रोना में वस फर्क इतना है कि ।
तब जब हम रोते थे तो मनाने के लिए वहुत लोग थे।
लेकिन आज जब हम रोते है तो रोते रोते ही खुद को मनाना पडता है ।

Read More

किसीके जाने से जिन्दगी रूकती नही है।
बस जिन्दगी एक नयी मोड ले जाती है।
सिर्फ फर्क इतना होता है कि उस पल जिन्दगी किसीके साथ जी रहे थे।
और इस पल जिन्दगी को खुद के साथ जिना पडेगा।

Read More

राह की फिक्र मत कर।
निकल जा अपनी मञ्जिल की ओर।
मुकाम हासिल हुआ तो जित मिलेगी
नही तो शिख मिलेगी

साथ उन लोगो को दिजिये जिनका साथ कोई नही देता।
क्योंकि दुनिया में पैर खिचने वालो की कमी नही है ।
साथ छोडने वालो का साथ देने के लिए वहुत लोग है ।
लेकिन जिनका साथ कोई नही देता उन लोगो से पुछिये असली सहारा का मतलब क्या है ।
क्योंकि खाना का असली किमत भुखा इन्सान को ही पता है ।

Read More

ऐसी कोई राते नही।
जिसमे तेरी यादे नही।
ऐसी कोई मन्नत नही।
जिसमे तेरी जन्नत नही।
इक तु ही है वो इंसान
जिसे में खोना नही चाहती।

Read More

होंठो में मुस्कान है फिर भी मुस्कान नही है।
मुस्कराने की वजह तो कोई ओर है।
जो पाश है फिर भी पाश नही है।

वक़्त बदलगया।
वक़्त के साथ हालत भी बदलगया।
और हालत के साथ साथ लोग भी बदलगये।
अब तो जिंदगी में सिर्फ दो ही चीज ऐसी है।
जो कभी वापस नही आयेगा ।
गुजरते वक़्त के साथ बदलता रिस्ता।

Read More

ना आसमान की उच्चाईयों से चाहत थी।
और ना ही जमीन छोडने की आदत थी।
मैं तो अपनी वचपन की छोटी सी दुनिया में खुस थी।
पता नही कब वो वचपन चलागया ।
अब तो जिंदगी मेें सिर्फ संघर्ष ही संघर्ष रहगया ।

Read More

काश कोई ऐसा मिलाजाये
जो आखों की आशुयो का वजह पुछजाये।
दिन की उजाला दुनिया के सामने तो हम अपनी होंठो में हसीं रख लेंगे ।
लेकिन अन्धेरे आसमान में चमकता सितारों के सामने नही ।
काश कोई ऐसा मिलाजाये
जो दिल में भरी हुई दर्द के बारे मे जानसके।
परिवार, दोस्त, रिश्तेदारों के साथ तो दिल खोलके मजाक कर लेंगे ।
लेकिन अकेले में जख्म देने वाला यादों के साथ तो सिर्फ सजा ही मिलती है ।

Read More