Quotes by Deep Joshi in Bitesapp read free

Deep Joshi

Deep Joshi

@deepjoshi8959


पत्नी धूप में बैठकर
मूंगफली खा रही थी

पति – मुझे भी दो ना मूंगफली

पत्नी ने एक मूंगफली दे दी

पति – बस एक

पत्नी – और खा के क्या करोगे बाकि सबका स्वाद भी ऐसा ही है 😂😂😂

Read More

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
#पोस्टमेन

नवाजिश था सबका ,#पोस्टमेन का भी अपना कर्म था,
बङे फक्र से परेशानी मिटाते उसकी ,हम बुलंदी पर आए ।
तरक्की के सारे मयारो से आगे , नए ढंग ,नई सोच लाए ।

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

Read More

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

#विमान
मात्रभारती के कुछ सदस्यों में #विमान की तरह उङने का जोश है , इसलिए वो कभी रेंगने को तैयार नहीं होते ।

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

Read More

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

#अहिंसा

एक दिन मेरे # हिंसक दिल ने सोचा कि इस दिल को जला दूॅ ,पर जला न पाया !!!!!!!!! क्योकि जिस दिल को जलाने चला था तब पता चला ,,,कि इस दिल में तो "वो" है जो #अहिंसा की पुजारिन है ।"

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

Read More

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
#करूणा

#करुणा बङी अजीब थी ,मेरे दुख थे बङे गरीब
उसने मेरी पीठ पर , हंस कर रखा सलीब ।।

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
( नोट : सलीब कहते है , सूली को )

Read More

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
#आवास
*आवास बनाने के लिए
पहले जमीन पर मेहनत के लिए दौड़ना
पड़ता है

*विश्वास नहीं हो तो*
*हवाई जहाज को देख लीजिए*

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

Read More

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
#अस्पष्टता ( दोस्त की दोस्ती के लिए पाती)
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
क्या मांगू तुझसे मेरे दोस्त,
जब मेरे जीवन का मकसद ही #अस्पष्टता लिए हुए था,
तब तेरे जीवन की अदभुत शक्ति ने ही तो मेरे जीवन को एक धारा दी ,
जिसका एक किनारा तूने पकङा और दूसरा किनारा मुझे पकङाया ,
कैसे भूल सकता हूँ तुझे
शायद तेरी जिन्दगी धरती की गोद में है ही इसलिए कि तू हर पल मुझे संभाल सके ।
मेरी हर सांस मे तेरी ही महफिल सजती है ,यदि तू न होता तो ये सांस उखङ गई होती , और मेरा वजूद खत्म हो जाता ,
इसलिए ईश्वर ने तेरे रूप मे मुझे जो नेमत दी उसने इतना धनवान बना दिया कि ,
अब तू ही बता मै तुझसे क्या मांगू ।

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

Read More