Quotes by Deepak in Bitesapp read free

Deepak

Deepak

@deepakhotmail.com


ऐसा क्यों लगा जैसे ये हमारी आखिरी मुलाकात होगी
मुझे रोका तुमने जरूर दिल में कुछ तो बात होगी
पढ तो लिया था आंखों से हमने तुम्हारी पर
एक दफा लफ्जों से भी कहदो तो क्या ही बात होगी
—दीपक

Read More

मैं जब भी तेरे करीब बैठू मेरी सांस चढ़ जाती है
दिल घबराता है, हाथ काप्ते है, निगाह झुक जाती है
पर जो भी हो सो हो , एक दफा देख लेने से तुझे
मेरी आंखों की प्यास बुझ जाती है
—दीपक

Read More

ना जाने ये आता मुझे ख्याल क्या है।
मैं क्या बताऊं मेरा हाल क्या है
ना चैन है दिन मैं ना रातों में नींद है मुझे
जब से मिला हु तुमसे
मुझे ही नहीं पता मेरा अगला सवाल क्या है
—दीपक

Read More

तेरी हर आदा को झुक के सलाम करते है
तेरी हर आदा को झुक के सलाम करते है
हम तो अक्सर अकेले में तेरी तस्वीर से बाते किया करते है

-Deepak

Read More

हम कुछ कहे तो तुम ना में जवाब देते हो
हम कुछ कहे तो तुम ना में जवाब देते हो
तुम तो हमये अपना गुलाम बना देते हो
जब चाहे अपने इसरो पे नाचा देते हो

-Deepak

Read More

तुझे पाने के लिये सबर नही हो रहा है
तुझे पाने के लिये सबर नही हो रहा है
सारा सारा दिन मेरा तुझे सोच सोच के खुश हो रहा है

-Deepak

Read More

हर बात तुमारी झूठी
झूठी भी सची मान लेते है
कैसी महोब्बत है ये हमारी हम तुम्हे खुदा मान बैठे है
छोटी छोटी ख़ता है हमारी गैरो को कहते क्या हो
तुम मुझे समझते क्या हो
तुम मुझे समझते क्या हो
उनके जिस्मो पे तुम रजते क्या हो
तुम मुझे समझते क्या हो
तुम मुझे समझते क्या हो

-Deepak

Read More

एक बार तुम बोलते तो हम जान भी दे देते
दुनिया वालो को तो क्या खुदा को भी पेंगम दे देते
सची महोब्बत कहा किसी को मिली है
सची महोब्बत कहा किसी को मिली है
तुम एक बार ही सही दिल लगा के हाथ तो थामते
हम दिन ही नही पूरी शाम दे देते

-Deepak

Read More

कितना सुना तुमने हमये
कितनो में चुना है तुमने हमये,
सारी आदतो को हम तुमारी अपना मानते है
जैसा आप जानते है,जैसा आप जानते है,
हम तुमये अपना सब कुछ मानते है
जैसा आप जानते है,जैसा आप जानते है,
तुमये इतना अपना खुदा मानते है।
जैसा आप जानते है,जैसा आप जानते है,
-दीपक ✍️💙

-Deepak

Read More

तुझे प्यार है मुझसे
तो बताता क्यु नही।
मुझसे दिल लगाके भी तु दिल लगाता क्यु नही।
प्यार को तेरे में तरशु
हर लम्हा।
तु मुझे प्यार से गले लगता क्यु नही।
- दीपक ✍️💙

-Deepak

Read More