Quotes by Jitin Tyagi in Bitesapp read free

Jitin Tyagi

Jitin Tyagi Matrubharti Verified

@chintutyagi113836
(250)

आओ किसी दूसरे ग्रह पर चले,
जब से तुमसे मिला हूँ,
मुझे इस पृथ्वी की उम्र छोटी लगने लगी हैं।

-Jitin Tyagi

मैंने कहा ही नहीं कभी, कि चाहता क्या हूँ मैं उससे
उसने जो जब जैसे कहा, मैंने मान लिया।

-Jitin Tyagi

लापरवाह हो गए है। खुद के लिए, हम उनके प्यार में बड़ी बेतरतीब से

और एक वो हैं। जो हमारी लापरवाही के बारे में सुनना भी जरूरी नहीं समझते

-Jitin Tyagi

Read More

प्यार का मतलब साथी की अच्छी-बुरी आदत स्वीकारना होता हैं।

-Jitin Tyagi

क्यों, एक बार फिर उसने झूठ बोलकर पूरी शाम रोशन कर दी
और मैं सच बोलकर कोने में खड़ी रहूँगी

उसके सुनाए हुए किस्से ही हमेशा क्यों चलन में होंगे
और मेरी कहानी सुनकर हमेशा अनसुनी ही रहेगी

क्यों, वो हमेशा महफिलों में सबकी नजर बनेगा
और क्यों, मैं यू ही सहमी-सहमी रह जाऊँगी

Read More

सुना हैं। प्यार, आहिस्ता आहिस्ता होता हैं।
एक हम ही थे जिसे उनकी आखों में उतर जाने की जल्दी थी

तुम हम मिल भी सकते थे इसका यकीन नहीं था हमें,
हम ही थे जिसे तुम्हारे इश्क़ में मर जाने की जल्दी थी

-Jitin Tyagi

Read More

गुज़रने से अगर गुज़र जाती तो क्या मतलब है। ज़िंदगी का
ये ज़िंदगी है। साहब, बहुत मुश्किल से गुजरती हैं।

-Jitin Tyagi

एक रोशनी सी थी। तुम्हारे अंदर जो तुमने मुझ पर बिखेर दी।
उस रोशनी में डूब कर, मैं पुरा तुम्हारा हो गया।"

-Jitin Tyagi

Read More

सुलगती रह गई  सिगरेट मेरी उंगली में
उनका नाम जो यू ही बातों में आ गया
जतिन

-Jitin Tyagi

एक शाम फिर मेरी सिगरेट के साथ बीत गयी
ये तुम्हारी याद मेरे जहन से क्यों नहीं जाती

-Jitin Tyagi