Quotes by Chauhan nikita r in Bitesapp read free

Chauhan nikita r

Chauhan nikita r

@chauhan3104


चांद तारों का सफर करके भी,
हम बेखबर आते हैं,
तेरी आंखों के बाद,
यह तारे कहां नजर आते हैं।
- Chauhan nikita r

જીવનમાં બે વસ્તુ વ્યક્તિને દુઃખ કરે છે, પહેલું જીત અને બીજો અભિમાન
અને જીવનમાં બે વસ્તુ વ્યક્તિને સુખી કરે છે,
પહેલું લેટગો અને બીજું કોમ્પ્રોમાઈઝ.
- Chauhan nikita r

Read More

हम हम हैं तुम तुम हो,
ना तुम कम हो ना हम कम है,
फिर किस बात का गम है,
ऐसे ही मैसेज भेजते रहो, तभी तो लोग कहेंगे,
दोस्ती में दम है।

- Chauhan nikita r

Read More

पल पल तड़पे जिस पल के लिए,
वह पल भी आया कुछ पलों के लिए,
सोचा उसे पाल को रोक लु,
हर पल के लिए,
लेकिन वह पल भी ठेरा कुछ फलों के लिए।
- Chauhan nikita r

Read More

तुम आओ जिंदगी में बाहर आए,
तुम्हें देखकर चेहरे पर कुमार, तुम भले ही रहते हो खफा खफा, पर फिर भी मुझे तुम्हें बस प्यार है।

- Chauhan nikita r

Read More

सब को विरासत में धन,दोलत मीला ता है, और मुझे
विरासत में एटीट्यूड मीला है।
- Chauhan nikita r

" વિશ્વાસ નો અર્થ એ નથી કે હું ચાહું
એ ભગવાન કરશે
પરંતુ એ છે કે ભગવાન એ કરશે
જે મારા માટે સારૂં છે "
- Chauhan nikita r

Read More

સાજા થવું હોય તો જેનાથી બીમાર થયા હોય તેનો ત્યાગ કરવો પડે પછી એ વસ્તુ હોય વ્યક્તિ હોય કે વીચાર
- Chauhan nikita r

पता नहीं मेरे घरवाले मूझ से क्या चाहते है,
बचपन में मार मार कर सूला ते थे और अब
मार मार उठा ते है
😏😏😏
- Chauhan nikita r

Read More

लोहा जितना तप्त है
उतना ही ताकत भरता है
सोनी को जितनी आग लगे
वह उतना ही पखर निखरता है
हीरे पर जितनी धार लगे
वह उतना ही खूब चमकता है
मिट्टी का बर्तन पकता है
तख्तों पर खूब खनकता है
सूरज जैसा बनना है
तो सूरत जैसा चलना होगा
सूरज जैसा बनना है
तो सूरज जैसा चलना होगा
नदियों सा आदर पनहै
तो पर्वत छोड़ निकलना होगा
और हम उसे मां के बैठे हैं
तो क्यों सोच की राह सरल होगी
कुछ ज्यादा वक्त लगेगा
पर संघर्ष जरुर सफल होगा
हर एक संकट का हाल होगा
आज नहीं तो कल होगा

Read More