Quotes by Bhumika Gadhvi in Bitesapp read free

Bhumika Gadhvi

Bhumika Gadhvi Matrubharti Verified

@bhumikagadhvi7384gmail.com1673
(293)

चुप्पी..बेबसी..घुटन..
ये लिहाज़ के ही नाम हैं.!

सच मानिए..
सीधा होना बड़ा टेढ़ा काम है

-Bhumika Gadhvi

मन नहीं करता की तुझको बददुआ मैं दू,
बस सलीके से तू मेरे दिल से उतर जा ....

-Bhumika Gadhvi

जरा से हम मशहूर क्या हुए शहर में
बदनाम होने में देर न लगी।

- "लिहाज"

आज पहली तारीख है
राशन आया, दादी की दवाई आई
मुन्नी की फ़ीस भरी, मुन्ने केलिए नई गाड़ी आई
बस अपने लिए बनयान नही ला पाए
पैरो में बहुत दर्द था फिर भी
पापा रिक्शे में घर नही आ पाए।


सारे घर के सपने अपनी आंखों में बोते हे पापा
मां बात बात पर सबके सामने रो देती हे,
पर खुशी हो या गम घर के किसी अकेले कोनेमे
छुपके रोते है पापा।


बच्चो के खाबो की जमीन है पापा
पूरे घरकी नीव है पापा
हर त्योहार, हर मौसम उनकी
ऑफिस में गुजरती है
बाप के अनगिनत बलिदानों से ही
बच्चों की किस्मत संवरती है।

- भूमिका "लिहाज"


Happy father's day 💗

Read More

बहुत फिकी थी जिंदगी तेरे आने से पहले,

तुम आए और जिनेका जायका बदल गया...

- " लिहाज "

ऑक्सीजन सिलेंडर की कमीसे,

जब किसी मां ने अपना बेटा खोया होगा,

सच बताना विधाता तेरा दिल भी रोया होगा,

अभी भी कुछ नहीं बिगड़ा, संभल जाओ,

हमारी आनेवाली नशले तभी पनपेगी,

अगर आज हमने किसी एक पेड़ का बीज बोया होगा।


- "लिहाज"

Read More

ચારે કોર છે હાહાકાર,
ઈશ્વર તું કેમ બન્યો છે લાચાર.

તારા બનાવેલા રમકડાં રોળાય છે,
શું તારું હૃદય અકળાય છે?

- "લિહાજ"

Read More

तोतलिसी मां मेरी वाणी,
उसको तू संवार दे।
नित करूं गुणगान तुम्हारा,
यह वर दे मां शारदे......

सभी सादर स्नेहीजनों को,
वसंत पंचमी की हार्दिक बधाई।
आप सबका जीवन सदा खुशियों के रंगों से हराभरा रहें।


- "लिहाज"

Read More

मुहब्बत का आलम बिखर गया,

हम मुर्जा गए उससे जुदा होकर,

वो गैरों के साथ और भी निखर गया.....

- "लिहाज"

वीरानीसी छाई है मेरे दिल में,

आज कल मशरूफ बहुत हो,

तुम गैरोंकी महफ़िल में...

- "लिहाज"