Quotes by BD Vaishnav in Bitesapp read free

BD Vaishnav

BD Vaishnav

@bhagwandas3963


आज फिर देखा था तुम्हे तुम्हारी तंग गालियों में, वो गुलाब का फूल मुरझाया हुआ था,
हर वक़्त चेहरे पर मुस्कान रखने वाली, आज तन्हाई की गलियों में डूबी हुई थी l

-BD Vaishnav

Read More

तेरे होंठो की मुस्कान
देखने को तरस गया हुँ में,
जब से जुदा हुए हैं हम
हर पल घुट घुट के जी रहा हूँ में,
काश तकदीर पाशा पलट ले और तू मैरी हो जाये,
मैंरे जीवन का हर पल तुझे समर्पण हैं

-BD Vaishnav

Read More

न जाने कभी कभी क्यों ऐसा लगता हैं, की छोड़ दू सब कुछ और चला जाऊ कहीं, 😞
फिर ख्याल आते हैं सौ तरह के, कदम वही रुक जाते हैं फिर बैग उठा कर चल देता हूँ ऑफिस

-BD Vaishnav

Read More

आज कल के इंसान बड़े ज्ञानी हो गए हैं साहब, आप बस एक बार बहस करके देखिये लड़ने पर आमादा हो जाते हैं

-BD Vaishnav

न जाने क्यों आज एक डर सा लगता हैं,
दिल कि गहराइयों में एक निराशा सी छाने लगी हैं, तुम कहते तो बहुत हो कि तुम हमारे हो,
पर इस दिल में न जाने क्यों अंधेरा घर कर रहा हैं, दिन प्रतिदिन वह अपना दायरा फैला रहा हैं,
हो न जाये कही वो वादे झूदा जो किये थे हमने एक दूसरे से, जो बातें हम आँखे मिला कर किया करते थे, न जाने क्यों आज आँखे मिलाने से भी डर लगता हैं 😞

Read More

न जाने आज कल ये दिल क्यों बेचैन हैं, लगता हैं ऐसा जैसे कुछ खो गया हैं 😞
कुछ बिछड़ गया हैं, कुछ छुट्ट गया हैं, हजारों कि भीड़ में, धक्का मुक्की में, जोर जबरदस्ती में, न जाने कहाँ उसका हाथ छुट्ट गया हैं
न जाने आज कल ये दिल क्यों बेचैन हैं,

-BD Vaishnav

Read More

लोग कहते हैं जब से हम इंसानों ने तरक्की कि हैं तब से दुनियां बहुत छोटी हो गई हैं,
अगर यह सच हैं तो बचपन के दोस्तों से मिलने में 10 से 15 वर्षो का समय क्यों लग जाता हैं
-BD Vaishnav

Read More

बहुत मुश्किल हैं अपना वजूद बना पाना इस भीड़ के समंदर में,
कोशिश जरूर करेंगे जीत नहीं सके तो कोई बात नहीं पर हार भी नहीं मानेगे
-BD Vaishnav

Read More

कोशिश जिन्दा रहने कि करो
मरने बाद तो लोग अपनों को भी भूल जाते हैं

-BD Vaishnav

लोग बेवजह ही कोशिश करते हैं हमें मारने के लिए, एक बार तुमसे जुदा करके तो देखे हम ऐसे ही मर जायेंगे

-BD Vaishnav