Quotes by Mrs.Archana Shukla in Bitesapp read free

Mrs.Archana Shukla

Mrs.Archana Shukla

@batmangowtham3780


रोमांचक क्षण था वह
बिछडे यार मिले 🤝
रोमांचित लम्हों को वह
प्यार से संजो लिए।❣️
#रोमांचक 💓

प्यार भरा दिल धड़कता हैं
प्यारी मीठी यादें याद आती हैं
रोमाचंक समय नहीं भूलता
यादे याद रह जाती हैं।
#रोमांचक

Read More

#मूर्ख
वक्त के सफर में
कभी कभी मूर्ख का
मुखौटा पहने
दर्द को क्षेलना पड़ता हैं।

#मूर्ख
राजनेता महानायक बना
ठगा गया आम आदमी
जनता को मूर्ख बना
तुम कब तक महानायक रहोगे
जाग गया आम आदमी
अब न मूर्ख बन पाएँगे
संभल जाओं नेताओ
खलनायक न बनना
हमें न मूर्ख समझना।🙈🙉🙊
अर्चना शुक्ला

Read More

#सुशांत #❓
तुम आज शांत हो गए
झकझोर दिया तुमने सबके मन को, अपने जीवन में प्रश्न चिन्ह लगा गए.
आज फिल्मी जगत से लेकर आम, आदमी में अपनी नाटकीय दुनिया की जो छवि दे गए ।
वे सब प्रश्न करते
मुखोटित खड़े हैं।
क्यों क्या कारण किसके लिए
तुम काल में समा गए ,
न जाने तुम्हारे क्या सपने थे !
सब कुछ ना भी मिला तो क्या
मां के प्रति कुछ बोध नहीं था।
फिर क्यों मानसिक संतुलन
अपना खो गए !
एक प्रश्न चिन्ह तुम छोड़ गए
सुशांत तुमने जिंदगी के साथ ..
अच्छा नहीं किया ।
हम सब ईश्वर से प्रार्थना करते हैं तुम्हें शांति दे।
#सुशांत #

Read More

#कटु
सत्य की राह में
कटु खटकता हैं
कटु को जीवन में
बाहर रहने दो ।
घुल गया जीवन में कटु
तो अनर्थ हो जाएगा ।
फिर न कोई नीलकंठ
अर्मत लाएगा।
फिर न कोई कटुता से
प्रेम बरसाएगाँ।

Read More