Quotes by avii love poetry in Bitesapp read free

avii love poetry

avii love poetry

@aviilovepoetry5659


मैं नहीं चाहता कि..
तुम्हें कोई और चाहे,
सिवा मेरे तुमको.
कोई और पाए,
तुम रहो उम्र भर.
साथ मेरे हमेशा,
सात जन्मों के वादे.
हम यूँ हीं निभाए,

-avii love poetry

Read More

मेरा मरना तो अब तय है
फिर काहे का मुझे भय है
यमदूत मिले या यम आवे
उन्हें हाथ जोड़कर जय है

अभिलाषा को मूल शांत कर
चिंतन पल पल करता हूँ
मृत्यु जैसी प्रलयंकारी बाधा
से कुछ डरा डरा सा रहता हूँ

ज्यों ज्यों सन्मुख मृत्यु आवे
घुट घुट सांसे चलती है
बचपन की सारी बीती बाते
प्रत्यक्ष अक्ष से दिखती है

तुम्हें एक-एक पल ऐसे लागे
फिर मानो जैसे सुखी धरती
तुम बूंद बूंद को तरस रहे हो
और सामने हो बह रही नदी

तुम करुण व्यथा में चीत्कार कर
'पाहि माम्' फिर कहते हो
इस माया की भ्रमित धरा पे
क्यूँ वपु की लालच करते हो

फिर थक कर निर्णय लोगे तुम
कि मर जाना सबसे अच्छा है
मायूस मुखों पे फुल्लित चित कर
अलविदा धरा को करते हो

अब मातृ प्रेम की बेला आई
मां चीख चीख कर रोयेगी
फिर नयनो की अस्क मुखों पे
फिर अश्रु धरा प्रवहेगी

सब रोयें और चिल्लायेंगे
जब मैं मिट्टी बन जाऊँगा
फिर छोड़ के मैं इस धरती को
न लौट के वापस आऊँगा

#avii .....

जो जन्मा है उसे एक न एक दिन मरना ही है इसलिए जो भी समय तुम्हारे पास है उसमें कुछ अच्छा कर जाओ जिसके लिए दुनियां तुम्हें एक मिसाल के रूप में याद करे।

Read More

ab mumkin nhi

epost thumb

bs mhsoos kr lena

epost thumb