Quotes by Apoorva Chitransh in Bitesapp read free

Apoorva Chitransh

Apoorva Chitransh

@apoorvachitransh9568


मेरे गुज़रे हुए कल को ,,
मेरे आनेवाले कल को ,,
जो संवारा है तूने ,,
मेरे हर ज़ख्म को ,,
मेरे हर दर्द को ,,,
जो सराहा है तूने,,
कि डूब जाऊं जब मैं अंधेरे आसमां
के आशियाने में ,,,
तो मुझे छुपा लेना अपनी गोद में ,,,,
ए - ज़िन्दगी।।।।।।

Read More

गुड़ियों के बाज़ार में ,,,एक मजबूर गरीब बाप ने अपनी बेटी नीलम कर दी।।।।
और सौदागरों ने उसकी कीमत लगाकर उसे खरीद भी लिया।।

Read More

मासूम सी है ,,,,, और नादान भी
उम्मीदें ही तो है ,,,,,,
बिखरती भी है ,, संभलती भी है,,
गिरती भी हैं और संवरती भी है,,,
हर रोज़ टूटती भी हैं ,,
उम्मीदे ही तो है ,,,,
कभी पहाड़ सी ऊंची तो कभी
गहराइयों को नापती,,,
बनती भी हैं और बिगड़ती भी हैं।।।।

Read More

हमारे भी कई ख्वाब थे ,,,
उन बच्चों की तरह,,,
जिनका बचपन खिलौनों के बीच गुजरता है,,,
और हम गुजार देते है बचपन दूसरों की गुलामी में,,
वे स्कूल जाते हैं ,,,,पर हम सिर्फ़ उन्हें जाते हुए देख पाते हैं।।।।।
हम भी कोमल है ,,छोटे हैं और नादान भी ।।।।
पर हमारे हाथों को बजन की आदत है।।।
वे जाते हैं मंहगे होटलों में खाने , और हम वहीं काम करते है ।।।
वे जाते है शॉपिंग माल्स घूमने को ,,,और हम बस दिल में ख्वाब रखते हैं।।।
वे सोते हैं मखमली चादरों में ,,,और हम पर नहीं है ठंड से तन बचाने को।।।।।
वे देखते हैं सपने ऊंची इमारतों का ,,, हम ढूंढते ही छत सर छुपाने को ।।।।
वे घूमते हैं बड़ी गाड़ियों के भीतर ,,,और हम बाहर खड़े कपड़ा मारते है ।।।।।
ख़्वाब तो हमारे भी हैं ,,,, ज़िन्दगी बेहतर बनाने के ,,
पर फर्क इतना सा है बस ,,,
वे चाहते है बड़े अफसर बनना ,,,और हम सोचते है हर वक़्त गरीबी को हराने का।।।।।।।।।।

Read More

दर्द की धुन पर यूहीं थिरकती रही ज़िन्दगी ,,,
ना धुन बदली ,,,और ना थकी ज़िन्दगी।।।।

था कभी मुस्कुराहटों से मिलना जुलना,,,
अब तो हसने वाली बातें हंसा देती हैं,,
और रोने वाली बातें रुला देती हैं ।

Read More

संजोया है हर लम्हे को मैंने अपनी लिखावट में ,,
कभी वक़्त मिले तो हमें भी पढ़ लिया करो।।।।

ख़ामोश सी कविता हूं,,,
बस मुझे जोर से पढ़ने का गुनाह मत करना ,,,
आवाज़ बेशक दवी है मेरी ,,,
पर जो तुमने शोर मचाया तो चीखना मुझे भी आता है।।।

Read More

मुझे ज़िन्दगी का इतना ताजुर्बा हो नहीं है
लेकिन इतना ज़रूर जानती हूं ,,,
इंसान की सबसे प्यारी चीज़ उसके पास हमेशा नहीं रहती ।।।
हैं वो बात अलग है यादें बनाने के मौके मिलते रहते हैं।।।

Read More

आज आईना बोला मुझसे ,, मैंने अरसों बाद देखा है तुझे ,,,
मैंने भी कह दिया मुझे बरसों हो गए खुद से मिले हुए ।।।