Quotes by Mishti in Bitesapp read free

Mishti

Mishti

@anuki


दिल में दर्द आंखों में नमी चेहरे पर मुस्कान
हर एक इंसान की यही एक कहानी हे
कौन किसको बताएं दिल की दर्द
सुनने वाला खुद ही दुखी
चेहरे पर झूठी मुस्कान के पीछे
छुपा दर्द को अगर कोई पढ़ पाए
तो समझ लेना वह तुमहे जीत लिया
यह तो सिर्फ ख्वाबों में अच्छे लगते हैं
असल जिंदगी तो बेरिंग है
हर एक चेहरे पर दर्द की एक कहानी है
सुनाने के लिए ऐसा कोई नहीं है।।

Read More

मुझे फूल पसंद है मुरझाया सा नहीं
मुझे दिल पसंद है टूटा हुआ नहीं
मुझे मुस्कान पसंद है उसी में छुपा दर्द नहीं
मुझे तुम पसंद हो तुम्हारा दिया हुआ धोखा नहीं
हर दिल में एक दर्द की अलग कहानी है
इस कहानी मुझे पसंद नहीं
मैं तो हंसना चाहती हूं और हंसाना चाहती हूं
दर्द तो हर किसी के अंदर है उसे लूटना चाहती हूं।।

Read More

सपनों की इस नगर में मैं डर रही हूं
कहीं तुमसे जुड़ा हर सपना टूट न जाए
तुम तो लापरवाही की रास्ते पर चल पड़े हो
अगर पीछे मूर्ति तो देख पाते
में कितनी परेशान हूं
अकेले बैठकर हर सपने को
समेटने की कोशिश कर रही हूं
तुम तो किसी और की सपना समेट रहे हो
मैं अपना रिश्ता निभाने की कोशिश कर रही हूं
आखरी बार गले लगा के बोलना चाहती हूं
मेरी तरह किसी और की सपनो को मत टूटने देना।।

Read More

आंसू पी नहीं सकती
दर्द छुपा नहीं सकती
तुम तो वह अल्फाज हो
जिसे हम चाह कर भी
पढ़ नहीं साकती
काश कोई तरीका होता
तुम्हें चुराने का
तो मैं पहले से ही तुम्हें चुरा लेती।।

Read More

कहानी तो बहुत सुनी मैंने
काश कोई प्रेम की कहानी होती सुनने में
दुनिया की सबसे खूबसूरत कहानी है
जो दिल को सुकून दे जाते हैं
तड़पते दिल को शांत कर देते हैं
काश ऐसा कोई कहानी होती प्रेम की
जीस प्रेम ने राधा कृष्ण को जोड़ा था
हम इंसान को प्रेम करना सिखाया था
ऐसा कोई प्रेम की कहानी है क्या
मुझे सुनना है अगर कोई प्रेम की कहानी है तो
कहते हैं प्रेम बहुत प्यारा होता है
और उतना भी दर्दनाक भरा होता है
तुम्हें क्या चाहिए प्यार या दर्दनाक भरे पल।।

Read More