Quotes by Ankita Maurya in Bitesapp read free

Ankita Maurya

Ankita Maurya

@ankitamaurya


जब तुम मुझ से मिलो
की जब तुम मुझसे मिलो
बिन मौसम की बरसात हो
सर्दियों की रात हो
हाथों में तुम्हारा हाथ हो
और दो कप चाय हो
मिल के गुफ्तगू करेंगे तमाम मुद्दों पर
कुछ तुम मुझे सिखाओ
कुछ मैं तुम्हे सिखाऊं
प्यार भरी हर बात हो
थोड़ी नोक झोंक के साथ हो
कुछ साहित्य की चर्चा हो
कुछ दार्शनिकों के विचार हों
कुछ नेताओं के जुमले हों
बीच बीच में थोड़ी मोहब्बत पर भी बात हो
कुछ ज़िंदगी के सबक हों
थोड़ी इश्क की बरसात हो
बस ज़िंदगी इतनी खूबसूरत हो
तुम, मैं और चार किताब हो।

Read More