Quotes by Angad kumar official in Bitesapp read free

Angad kumar official

Angad kumar official

@angadkumarofficial4859


🌹🌾🙏🏻🌾🙏🏻🌾🙏🏻🌹

*रिश्तो में झुकना कोईअजीब*
*बात नहीं,*
*सूरज भी तो ढल जाता है,*
*चाँद के लिए !!*
*जीवन के कुछ संबंध*
*ऐसे होते हैं..!*
*जो किसी पद या प्रतिष्ठा*
*के मोहताज नहीं होते..!*
*वे स्नेह और विश्वास*
*की*
*बुनियाद पर टिके होते हैं..!!*

*Good Morning*

🌼♨🌼♨🌼♨🌼♨🌼♨🌼

Read More

*🌹🌹हीरा बनाया है ...!!*
*ईश्वर ने हर किसी को.....!!!!*
*🥦पर चमकता वही है, जो तराशने की हद से गुज़रता है.....!!*

*🥦अच्छे लोगों की भगवान परीक्षा बहुत लेता है,परन्तु साथ नहीं छोडता*
*🌹और🌹*
*🥦बुरे लोगों को भगवान बहुत कुछ देता है,परन्तु साथ नहीं देता...*
🙏 *राम राम जी* 🙏

*🙏🏻सुप्रभात🙏🏻*

Read More

🌹🍃🌹🙏🙏🌹🍃🌹
*बात यह नहीं की,*
*मेरे सन्देश के बिना*
*आपका सूर्योदय नहीं होता,*
*बात ये है की,*
*आप जैसे अनमोल लोगो को,*
*याद किये बिना,*
*मेरा दिन, शुभ नहीं होता है…*
*🌹🍃शुभ प्रभात 🍃🌹*


#भुलाना

Read More

देश में कितनी गरीबी है यह कल शराब की दुकानों में लगी लंबी लंबी लाइन से पता लग गया है सरकार को इतनी लंबी लाइन में शराब बांटने से पहले उनकी अंगुली में चुनाव आयोग की तरह इनका लगा देनी चाहिए और उनके आधार कार्ड का नंबर नोट करना चाहिए जिससे करोड़ों रुपए का सरकारी राशन सचमुच में गरीबों को मिल सके इन सब की बहुत सारी सुविधाएं हैं तुरंत बंद की जानी चाहिए जो सरकार द्वारा दी जा रही हैं चाहे वह राशन कार्ड के माध्यम से हो अन्य किसी माध्यम से हो हजारों रुपए की शराब पीने वाला ₹2 किलो गेहूं की लाइन में सबसे पहले पहुंचता है असली गरीब को राशन मिली नहीं पाता अगर यही भीड़ जातिगत आरक्षण को हटाने के लिए आंखें आती तो आज तक देश में समानता का अधिकार लागू हो गया होता जिसकी लाठी उसकी भैंस अब नहीं चलना चाहिए अगर आप सभी सहमत हैं तो सरकार तक इस बात को पहुंचाएं ताकि देश से सचमुच में गरीबी दूर की जा सके
जय सियाराम वंदे मातरम

*🌹🌹Angad kumar 🌹🌹**

जय हो
जय हो
जय हो
जय हो

🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩

Read More

साँवरिया.....👑
आँखों के सामने तुम नही हो तो क्या हुआ......!
पलकों को मिलाते ही तुम ही तुम हो......
कृष्णमय शुभरात्रि....🥱😴

Read More

*कदर किया करो उनकी*
*जो तुम्हारे बुरे रवैये के बाद भी*
*तुमसे अच्छे से बात करते है*

*🏵️ॐ🏵️!¡जय SHREE महाराजा MAHAKAAL सरकार¡!🏵️ॐ🏵️*

Read More

*प्रातः वंदन* 🙏🏽

*स्पष्ट विचार, स्‍पष्‍ट धारणा और*
*स्‍पष्‍ट निर्णय धीर पुरुषों और*
*योगियों के लक्षण हैं*
*इसलिए जीवन में हमेशा*
*हालात वो ना रखें जो*
*हौसलों को बदल दे बल्कि*
*हौसला वो रखें जो*
*हालातों को बदल दें*
*पद मिलने के बाद आपमे*
*यदि अहंकार का भाव आता है*
*तो यह पद आपके लिए जहर है*
*पद मिलने के बाद आपमे अगर*
*नम्रता ओर कृतज्ञताका भाव आता है*
*तो ये पद आपके लिए अमृत है*
*भाषा शरीर का*
*एक ऐसा अदृश्य अंग है*
*जिसमें मनुष्य का*
*सब कुछ दिखाई देता है*

🌻 *सुप्रभात* 🌻

Read More

*दर्द कितने भी हों दिल में,*
*मुस्कुराते रहिये!*

*अगर जो गिरा एक आंसू तो,*
*तमाशा हो जायेगा!!*

*पोंछने वाले कम मिलेंगे,*
*वजह पूछने वालों का*
*अंबार लग जायेगा.!!!*

*🌸🌸 ...शुभ रात्रि ... 🌸🌸*

Read More

*ना तुम घर से निकलना ना हम कही दूर*
*जाएंगे,*
*अपने अपने हिस्से की*
*दोस्ती निभाएंगे ,*
*बहुत अच्छा लगेगा जिंदगी*
*का ये सफर ,*
*आप वहाँ से याद करना*
*हम यहाँ से मुस्कुरायेंगे*

🌻🌻🙏🙏🙏🌹🌹

Read More

माँ..
तू माने या न माने, मुझको तो सिर्फ तेरी ही जरूरत है,
मेरे रोम रोम मे माँ, बसी एक तेरी ही सुन्दर मूरत है,
"माँ वैष्णौ" तेरे दीदार की है प्यास, तुझको पाने की है आस
तेरे चरणों मे मै बस जाऊँ, ये ही मेरी पहली और आखरी ईबादत है।

💐जय माता दी 💐

Read More