Quotes by Miss..Singh in Bitesapp read free

Miss..Singh

Miss..Singh

@amansingh145844


बजाकर तालियों पर तालियां, ज़िंदगी नचाती है। कभी नौकर, कभी साहब, कभी जोकर बनाती है।।

कि धरकर पाँव वक्त का, सीने पर अपने। कभी दुख कभी, सुख के, झूले झूलाती है।।

सुकून देती है हरे पेड़ सी, फल भी देती है। कि आता है जब पतझड़, हमें फिर से डराती है।।

ज़िंदगी की कड़ी धूप, छांव से, तुम टूट मत जाना। बनार्ती है गमों को गुरु, हमें जीना सिखाती है।।

Read More

सुनो......!!
यूं रूठा ना करो,
हमें अच्छे से मनाना नहीं आता,
हमारी हर बात जिद नहीं होती,
कुछ मजबूरियां भी होती हैं,
मजबूरी समझ जाया करो बिना समझाए ही,
क्योंकि हमें अपनी मजबूरी को भी,
शब्दों में जताना नहीं आता,
सुनो ना.....!!
यूं रूठा ना करो हमसे,
हमें आपकी तरह अच्छे से मनाना भी नहीं आता......!!!

Read More