Quotes by Alpesh Matiya in Bitesapp read free

Alpesh Matiya

Alpesh Matiya

@alpeshmatiya3988


Control your
"ANGER"
Because
It is just one
Letter away from
'D'ANGER....

सबसे बड़ा "रोग"

क्या कहेंगे "लोग"

खुदा जाने कौन सा गुनाह
कर बैठे हम,
तम्मनाओं वाली उम्र में
तज़ुर्बे मिल रहे है।
©alpeshmatiya

उन्होंने कहाँ
तुम्हारी आँखे बोहत खूबसूरत है,
हमने भी कह दिया
आपके ख्वाब जो देखती है..

तेरा चुपके से मेरी ज़िन्दगी में दस्तक देना और वो तेरा मेरे दिल में घर कर जाना -
याद आता है ,

मेरे घर की दीवारों पे तेरा
हम दोनों के नामों के बीच
दिल का निशान बनाना -
याद आता है ,

कभी दबे पाओ आकर मेरी आंखों को बंद करना
और बड़ी मासूमियत के साथ
मुझे गले लगाना -
याद आता है ,

हालचाल पूछते - पूछते घंटों
एक दूसरे से बातें करना -
याद आता है ,

तू दूर तो है मगर मेरे वजूद के साथ - साथ
तेरे कुछ निशान अब भी बाकी है ।
©alpeshmatiya

Read More

DEAR MUSIC.

Thanks for always clearing my head,
Healing my heart and
Lifting my spirit....

So break your silly egos,
Forgive quickly, believe slowly,
Love truly,laugh loudly,
And never avoid anything that
Makes you smile.