Quotes by Harshil Patel in Bitesapp read free

Harshil Patel

Harshil Patel

@akkih2050gmailcom


ઘવયો છુ હું મુજથી
પણ તૂટયો નથિ
પડયો હું પણ હજી ભંગાયો નથી
હે ઇષ કરને કરવી હોય એટલી કસોટી
ઝઝૂમતો રહીશ હજુ સુધી
જયાં સુધી હું દુનિયા થી ગયો નથી ..!!

હર્ષીલ પટેલ
હ્ર્દય સ્પર્શી

Read More

आज रोकर भी सुकून नहीं ही
मेरे मौला तेरे दर पर भी कोई राह नहीं
तुने ली तो इस चीज़ को ली
जो पूरे जहाँ मैं किसी के पास नही।।।।

हृदयस्पर्शी
हर्षिल पटेल

Read More

दिल टूटा है अरमान नहीं ....
हे ज़िंदगी अभी तो मैं टूटा हूँ मेरा ईमान नहीं…

हम अभी भी ज़िंदा है उन दिलों में है
जहाँ कभी भी मायूसी का अंधेरा नहीं

हम राख में दहकता वह अंगारा है
जो बुझ कर भी जलाता है

हैं ख्वाबों में रहने वाले लोगों
ये जीवन मे कितना गंवाया कितना पाया है

दिल टूटा है अरमान नहीं
है ज़िंदगी अभी तो मैं टूटा हूँ मेरा ईमान नहीं है।।।।।।।

हृदयस्पर्शी
हर्षिल पटेल

Read More

હતા તારા ઈશારા અણીયારા
કોરી ખાધા હ્ર્ધ્ય ના કિનારા
ક્યાં હતી જરૂર મોત ની
કાફી હાજી ખાલી નજર જ એમની ....


હર્ષિલ પટેલ
હ્ર્દય સ્પર્શી

Read More

પૂછું તને શુ તૂકેમ છે
દિલ ના દર્દ હજુ એમના એમ છે
રહેવાદે હવે મલહમ નીવાતો
ઈશારા તારા હજુ એમ ના એમ છે ...

હર્ષિલ પટેલ
હ્ર્ધ્ય સ્પર્શિ

Read More

कुछ सपने अधूरे हैं...
जिससे धीरे धीरे पूरे करने हैं
बहते पानी सी है ज़िंदगी
धीरे धीरे से पूरी करनी है
उम्मीदें हैं मुझसे हैं थोड़ी सी ज़्यादा लोगों की है
चुन चुन के उसे पूरी करनी है
मैं सितारा तो नहीं आसमान का
मगर एक दिन चमकना है
क्योंकि कुछ सपने अभी भी दो अधूरे है....


हृदयस्पर्शी
हर्षिल पटेल

Read More

मुस्कुराइए जनाब ये ज़िंदगी है
यहाँ गम की खाई ज़रा गहरी हैं
फिर भी मुस्कुराना ज़रूरी है....!!

हृदयस्पर्शी
हर्षिल पटेल

Read More

डूबा आज भी वो एहसासों में हूँ
कि कल का सवेरा आज से बेहतर होगा
डूबा हुआ सूरज फिर से उजाला देगा
दिलों में आज भी हज़ारों ख़्वाब दफ़न है
लेकिन भरोसा कान्हा पे भी बरकरार है
अगर पी सकता है वो मीरा का ज़हर
तो मेरे दुखों की क्या औक़ात है
तन्हाइयों मी जीती राधा
फिर भी प्यार दुनिया में उसी का बरकरार है
आओ मनाये काना के जन्मोत्सव की खुशियाँ
जन्माष्टमी तो दिलों का त्योहार है..

बोलो कृष्ण कन्हैया लाल की जय....

हृदयस्पर्शी
हर्षिल पटेल

Read More

अजीब से लोग हैं दुनिया में
कर कर प्यारी बाते
दिलों में नफरतें भरते हैं
दो दिन की ज़िंदगी है
मालूम है उन्हें
फिर भी ज़िंदगी
खुदगर्ज़ी से भरी रहती है
देख तो सही मेरे ख़ुदा
ये तेरा इंसान हैं
फिर भी प्यार का मोहताज है.....

हृदयस्पर्शी
हर्षिल पटेल

Read More