Quotes by Aaysha Ansari in Bitesapp read free

Aaysha Ansari

Aaysha Ansari

@aayshaansari650gmail.com114650


गुलाब भी तब ही खिल सका

जब काटो का साथ मिला

वर्ना लोग तो कलियों को ही

तोड़ने के लिए तैयार बैठे थे।

वो सयानी हुई नहीं थी पर

वो सयानी बनाई गई थी

वो खुद बच्ची थी पर

एक बच्चे को तैयार कर चुकी थी

इस दहशत भरी दुनिया की

वो शिकार हो चुकी थी

गला सूख कर एक दम बेजान

और आँखों मे पानी ही पानी

वो भूखी मासूम

एक मासूम के लिए

सबकी ठोकरे खा रही थी,

वो चलती फिरती बेज़ान

एक जान को गढ़ रही थी

ये इकलौती नहीं गढ़ी गई थी

यहा हर दूसरे घर में एक

सयानी लड़की तैयार हो रही थी ।

शीर्षक :सयानी लड़की
नाम :आयशा अंसारी

Read More

जब हम दुनिया से झूठ कहते हैं तो अपने भीतर रहे सच को दबाने की पूरी कोशिश करते हैं।
झूठ चाहे कितना ही बन ठन कर आए
सच चुपचाप बता ही देता है अपनी सच्चाई।

-Aaysha Ansari

Read More

जिंदगी तो ठहरे हुए समंदर के किनारे सी होती है,
बस हम ही उसमे लहरों सा बनते चले जाते हैं।

-Aaysha Ansari

हर मुश्किल से लड़ने की जरूरत नहीं!
क्योंकि इसे भी भूख- प्यास होती है
आखिर प्यार की।

-Aaysha Ansari

'डर' हमारे अंदर कई 'अगर' पालता है।

-Aaysha Ansari

कोई लाया है साथ
न दिन न रातें
न दाना न पानी
न ही कोई वाणी
यहां सबको अपने ही हिस्से की
सांसें मिली बराबर हैं ।

Read More

किसी अजनबी पर
भरोसा नहीं करना चाहिए,
ये बदगुमानी निकाल कर अब
ये सिखाया जाना चाहिए कि
अजनबी आप पर भरोसा कैसे करें।

-Aaysha Ansari

Read More

समंदर खुद नहीं कहता कि मैं कितना गहरा हूं?
मैं सिर्फ उतना ही गहरा हूँ
जितना तुम्हारे आँखों में है पानी
समंदर खुद नहीं कहता कि मैं कितना गहरा हूं??
दर किनार खड़े होकर नाप लो मुझको
गर नाप सको तुम।

Read More

जरूरत

जरूरी हो जितना उतना ही करो,
गैरजरूरी को जरूरी ना करो।
जरूरत में जरूरत को नापा था मैंने,
बड़ी ही दगाबाज होती है जरूरत,
जो जरूरत में जड़ हो गई जरूरत।
आज गैरजरूरी कब जरूरी बन जाता है,
जरूरत में अब उसको भी ताका जाता हैं।
जरूरत का जरूरत रहना ही जरूरी है
जरूरत जब सरूर बन जाए,
तब तो सरूर भी जरूरी बन जाता है।

Read More