Quotes by Aamir Raza Khan in Bitesapp read free

Aamir Raza Khan

Aamir Raza Khan

@aamir123
(7)

लड़को की तकलीफें :

कौन कहता है लड़के को तकलीफ नहीं होती,
कौन कहता है लड़के को तकलीफ नहीं होती,
तकलीफें तो है बस दिखते नहीं।

इंसान हम भी हैं तकलीफ हमें भी होती है,
जब बाप बीमार होता और मां रोती है,
तोह मेरे आंसू उन्हें अंदर से तोड़ ना दे,
यही सोच कर सारे आसूं हम अपने अंदर दबा लेते है।

इश्क, मोहब्बत और दर्द हमें भी तोह होती है,
जिसे चाहा वो किसी और के साथ में होती है,
आंखे तोह खामोश होता दिल रो पड़ता है,
तुम क्या जानो एक लड़के के दिल में कितना दर्द होता है।

तुम अपने ज्जबात अश्कों में बहा देते हो,
और अपना दर्द सबको बता देते हो,
तोह हम अपने दर्द को सीने में दबा लेते है,
और इस दर्द को एक दिन अपनी मौत बना लेते हैं।

कौन कहता है लड़के रोते नहीं,
रोते तो है बस दिखता नहीं,
बहन की शादी हो या भाई की पढ़ाई,
या घर में लेटे उस बूढी मां की दवाई।

परिवार की ज़िम्मेदारी हमें सोने नहीं देती है,
हम भी अपना दर्द सबको बताना चाहते है,
पर उस बाप की आसूं भरी आंखें,
मेरे आंसुओं को बाहर आने नहीं देती।

✍🏻✍🏻✍🏻 Aamir Raza Khan

Read More

तू खुश है तो लगे काय जहां मैं चाहिए है खुशी,
सूरज निकले बादलों से और बांटें जिंदगी,
सुन तो जरा मदहोश हवा तुझसे कहने लगी।

अदिति वो जो बिछड़ते हैं इक ना इक दिन फिर मिल जाते हैं,
अदिति जाने तू या जाने ना फूल फिर खिल जाते हैं।

Read More

सोच ज़रा जान-ए-जान तुझ को हम कितना चाहते हैं,
रोते हैं हम भी अगर तेरे आँखों में आँसू आते हैं,
गाना तो आता नहीं है मगर फिर भी हम गाते हैं।

के अदिति मान कभी-कभी सारे जहां में अंधेरा होता है,
लेकिन रात के बाद ही तो सवेरा होता है।

Read More

मेरे जीवन के यह तीन अक्षर के शब्द
मेरे दिल के सबसे करीब यह शब्द।

छोटा हो या बड़ी बात
खुशी हो या घम की बात।
उसे शेयर किए बिना नहीं रहना
उसे सोल्व किए बिना नहीं रहना।

मेरे जीवन के सबसे अच्छे पल तभी होते है
जब हम तीनो दोस्त साथ होते हैं।

तब शुरू होती है हर एक बात
एक को दो मिलकर चिढ़ाते है।

पुराने बातों को याद करके हस्ते है
और फिर खुद बोलते है क्या समय था यार,
क्या कहने उस पल के यार।

आज भी मैसेज का इंतज़ार रहता है बस,
फिर क्या? काम छोड़कर टाइम पर तैयार रहना है बस।

कभी गुस्सा तोह कभी खुशी वाला पल होता है
जब भी हमलोग मिलते है,
तोह कभी खट्टी तोह कभी मीठी बातें होती है।

स्कूल वाली बातें से शुरू होती है बात
और कोचिंग वाले बातों पर ख़तम होती हैं बात।

कुछ भी सिक्रेट हो तोह सबसे पहले दोस्त को बताना
किसी को कुछ बताओ या ना बताओ
पर अपने दोस्तो को ज़रूर बताना।

क्या यार है मेरे, यह सारे कभी ना टूटे
चाहे कुछ भी हो, पर यह यारी कभी ना छूटे।

जब दोस्त की कोई बात दूसरों से सुनने को मिलती है
तोह चेहरा उदास कर बोलना,
यह तूने ठीक नहीं किया,

आज से कट्टी है तुझसे,
फिर दूसरे ही पल गले लग कर ,
सबकुछ भुला देना।

Aamir Raza Khan

Read More

इंतज़ार करता चला जाऊंगा
इंतजार करता चला जाऊंगा

तू एक बार फिर से मिल तो सही

तेरे आगे झूक कर दिखाऊंगा

कभी ना कभी तो मिलेगी कहीं पे
हमको यकीन है।

कभी ना कभी तो मिलेगी कहीं पे
हमको यकीन है।

तेरी ज़िन्दगी, मेरी ज़िन्दगी है
तेरे बिना ना हम जी सकेंगे यहां एक पल।

तेरी ज़िन्दगी, मेरी ज़िन्दगी है
तेरे बिना ना हम जी सकेंगे यहां एक पल।

होगा जहां पे अंधेरे या सवेरा
होगा वहीं पे हमारा ही बसेरा

मंज़िल वहीं है
जहां है तुम्हारा निशान।

Read More