Phool ki Kismat - 1 in Hindi Women Focused by KANKSHA VASNIK books and stories PDF | फूल की किस्मत - 1

Featured Books
Categories
Share

फूल की किस्मत - 1

फूल.... नाम के अनुरूप वो कोमल थी पर उसकी जोड़ेंगी वैसी नहीं थी मां बाप उसे लड़की होने से उदास रहते थे पढ़ने का उसका बहुत मन था लेकिन घर की एसी हालत थी कि उसके बाबा उसे ओर उसके भाई दोनो को एक साथ नहीं पढ़ा सकते थे इसलिए उसने अपने भाई के लिए अपने पढ़ाई की कुर्बानी दे दी...

लेकिन कुछ साल बाद उसके बाबा की किस्मत चमक गई और उनकी छोटी सी किराने की दुकान मुनाफा कमाने लगी इसका फायदा इसका बड़ा भाई बड़े स्कूल में पढ़ने जाने लगा लेकिन फूल की एक बार पढ़ाई छूती फिर से उसको पढ़ने का बिल्कुल मन नहीं किया.... वो घर पर अपने मां के संग रहा करती थी 

उसे टीवी सीरियल बहुत पसंद थे जहां अक्सर गरीब लड़की की शादी अमीर लड़के से होती थी ये ही देखते देखते उसका भी मन करता था कि कोई उसका भी राजकुमार घोड़ी में चढ़कर उसे लेने आएगा.... ये सपने देखते हुए उसने कई सारे रिश्ते ठुकरा दिए.... और ये सीरियल देखते हुए उसके मन में एक ओर बात बैठ जाती है कि ज्यादा पढ़ी लिखी मॉडल लड़कियां खराब रहती है कम पढ़ी लिखी लड़की जो हमेशा पूजा पाठ करती है घर का काम करती है हमेशा साड़ी या सूट और घूंघट में रहती है वो ही अच्छी लड़कियां है इस कारण वो बाहरी तौर तरीके से बिल्कुल दूर हो जाती है 

इसमें उसका साथ अक्सर उसकी मां देती है की हमारी बेटी में क्या कमी है सुंदर है सुशील है हर काम में अच्छी है अब ससुराल वाले उसे नौकरी करवाएंगे क्या.... उसके बाबा सोचते थे कि उसकी बेटी बारहवीं तक पढ़ ले तो अच्छा रहता लेकिन उसका मन अब पढ़ाई में नहीं लगता था 

देखते ही देखते फूल की उम्र हो रही थी और ऐसे ही जल्द ही उसके भाई ने अपनी पढ़ाई पूरी कर ली थी अब वो बहुत बड़े कंपनी में जॉब बहुत अच्छे पैकेज के साथ जॉब करने लगता है वो भी घर के माहौल से अंजान नहीं था यहां तक कि उसने कई बार अपनी बहन और मां को भी समझाने की कोशिश की लेकिन ना उसकी मां समझ पा रही थी और ना ही फूल....

जल्द ही एक बड़े घर का रिश्ता फूल के लिए आता है लड़के की मां ने फूल को देखते ही उसे पसंद कर लिया था रिश्ता पक्का करने के लिए उसके मां और पापा ही आए थे इतने बड़े घर का रिश्ता देख फूल और उसकी मां खुशी से झूम उठते है की फूल के भाग्य खिल गए..... फूल और उसकी मां दोनों चाहते थे कि ये रिश्ता पक्का हो जाए जिससे फूल की जिंदगी बदल जाएगी 

फूल का सपना पूरा होने जा रहा होता है छोटे गरीब घर की लड़की जल्द ही एक बहुत बड़े नामी घर की बहु बनने जा रही है ये सोचते हुए फूल मन ही मन शर्माने लगती है जल्द ही लड़के की मां को फुल पसंद आ जाती है ये सुनकर तो फूल के पैर आसमान में चले जाते है वही फूल की मां भी ये सुनकर खिल उठती है कि उनकी बेटी बड़ी घर की बहु बनने जा रही है 

लेकिन फूल के पापा को कुछ शक हुआ.... वो लड़के के बारे में भी पूछे लेकिन लड़के की मां ने बहाना बना देती है फिर फूल के पापा ज्यादा कुछ बोल नहीं पाते है 


आगे क्या होता है.....