तेजस सर: तो अगला सवाल है रीना को सामान बेचो अहा ये नाम पढ़ते ही पुरानी यादें ताज़ा हो जाती हैं
ये सुनकर सभी बच्चे हैरान हो गए क्योंकि हमारे तेजस सर के व्यक्तित्व को देखकर हमें कभी ऐसा नहीं लगा कि उनका कोई है वो खुद हमसे कहते थे कि ये तुम्हारी पढ़ाई का समय है, क्या पढ़ना चाहिए, पढ़ाई पढ़ाई बोलने वाले सर आज एक लड़की का नाम सुनते ही पुरानी यादें ताज़ा हो रही हैं।
यह कहने के बाद पूरी क्लास सर की तरफ आंखे फाड़े देखने लगी।
जब सर को realize हुआ कि पूरी क्लास उन्हें देख रही है तो उन्होंने बोला
तेजस सर: अरे, तुम लोग मुझे ऐसे क्यों देख रहे हो? ठीक है, मैं सच कह रहा हूँ। ये रीना मेरी एक्स गर्लफ्रेंड है। जब मैंने 11वीं में एडमिशन लिया और पहली बार GS कॉलेज गया, तो मेरी नज़र एक खूबसूरत लड़की पर पड़ी। उसे देखता रहा और फिर coincidence यह है कि वो मेरी क्लास की थी। फिर जब मैं कॉलेज से निकल रहा था, जो बस में चढ़ा था, मैंने उसे उसी बस में चढ़ते देखा। फिर मैंने सोचा कि वो अगले स्टॉप पे उतर जाएगी पर वो वहां नहीं उतरी मुझे लगा नेस्ट स्टॉप पे उतरे गी पर वहां पे भी नहीं उतरी ऐसे सोचते सोचते मेरे स्टॉप से एक स्टॉप पहले उतरी में भी उसके पीछे उतरा उसके पीछे जाने लगा कि वो कहा पे रहती है देखने। कुछ दूरी चलने के बाद उसका घर दिख जो ज्यादा दूर नहीं था जहां पे वो रहती थी वहीं पास में जॉब करने जाता था।
फिर मैने सोचा कि में उसे एक दिन hi! बोलूंगा। तभी से में रोज सोचता था कि उसे में कल उसे hii! बोलके ही रहूंगा पर कभी मेरी हिम्मत नहीं हुई उसके सामने जाके hii! बोलने की पूरे क्लास ट्यूशन स्टूडेंट्स को पता था कि ये बंदा इस बंदी को like करता है पर उसे कभी पता ही नहीं चला कि में उससे प्यार करता हु मेरी भी हिम्मत कभी नहीं में हर रात सोने से पहले यही सोच के सोचता था कि कल में पक्का किसी भी हालात में उसे hii! बोलूंगा पर नहीं बोला। ऐसा करते करते में B.com लास्ट ईयर में पहुंच चुका था उस दिन कॉलेज और ट्यूशन का लास्ट डे था। मैने उस दिन अन्दर थोड़ा हिम्मत लाया था उसे hii! बोलने की में उसकी तरफ बड़ा की इसी बीच उसकी दोस्त मिली उसके नाम कुछ तो था अब मुझे ढंग से याद नहीं तो उसने बीच में रोका और पूछा कहा पे जा रहे हो। तो मैने बताया कि रीना को hii! बोलने जा रहा हु । तो उसने बोला अभी कोई फायदा नही है hii! बोलने का।
पार्ट समाप्त
रीना की दोस्त ने क्यों रोका तेजस सर को ?
उन्होंने ऐसा क्या सर को कहा ?
क्या तेजस सर रीना को hii! बोल पाएंगे?
क्या रीना सर के लव को एक्सेप्ट करेंगे?
यही खत्म last part देखना न भूले 😊
Sorry for late update ☹️
अगला पार्ट जल्दी upload करने की कोशिश करूंगी
थैंक यू 🥰😍
I think ये पार्ट आपको पसंद आया होगा! 😍