Ek Tarfa Pyaar - 1 in Hindi Love Stories by Leharika books and stories PDF | एक तरफा प्यार - 1

Featured Books
  • ശിവനിധി - 3

    ശിവനിധി Part-3രാവിലെ നിധി കണ്ണു തുറന്നു നോക്കിയപ്പോഴാണ് താൻ...

  • വിലയം - 5

    അതേ സമയം അജയ്‌യും നിഖിലും ബൈക്കിൽ ദേവികുളം ലക്ഷ്യമാക്കി പോകു...

  • ശിവനിധി - 2

    ശിവനിധിPart-2ഇന്നാണ് ആ  കല്യാണംരാവിലെ ഏട്ടന്റെ വിളി കേട്ടാണ്...

  • നെഞ്ചോരം - 5

    ️നെഞ്ചോരം ️5പെട്ടന്നാണ് അവൾക്ക് പിന്നിൽ ആരോ നിക്കും പോലെ തോന...

  • നീ തൊട്ടുണർത്തുമ്പോൾ.. ?

    ക്രിസ്മസ് പരീക്ഷയുടെ പ്രോഗ്രസ്സ് കാർഡ് കിട്ടിയിട്ടുണ്ട്...""...

Categories
Share

एक तरफा प्यार - 1

Hi! ये मेरा पहली नोवेल है । I think ये आपको पसंद आयेगा ये कहानी रियल लाइफ से संबंधित है जो हमारे सिर की है । जो आपसे शेयर कर रही हु । तो चलिए स्टार्ट करते है।

शाम को 5:05 बजे, रोज़ की तरह, मैं अपनी कंप्यूटर क्लास से कॉमर्स कोचिंग क्लास जा रही थी। बच्चे पहले से ही क्लास के सामने बाहर खड़े थे। उन्हें देखकर मैंने अंदाज़ा लगा लिया था कि क्लास शुरू होने की है। जब मैं उनके पास से गुज़री, तो मेरा अंदाज़ा यकीन में बदल गया। दरअसल क्लास शुरू होने की था ।क्लास देखने के बाद मेरे मन में ख्याल आया कि अगर मैं कुछ देर और कंप्यूटर क्लास में बैठती तो अच्छा होता। अब मुझे वहीं खड़ा रहना होगा.मेरी कुछ सहेलियाँ वहाँ पहले से ही खड़ी थीं जिनके नाम विशाखा, तन्वी, प्राजक्ता थे। कुछ देर उनके पास जाकर बातें करने के बाद, श्रेया भी आ गई। हम बाहर खड़े होकर मस्ती करने लगे। 5:23 पर हमारी टीचर चलकर आ रहे थे। 

(मैं, विशाखा, तन्वी, प्राजक्ता, श्रेया हम सभी 11वीं कक्षा के बच्चे हैं, हमें यहां 11 th class में है हम ने यह पे क्लास लगाए 1 महीना हो गया है)

हम क्लास के अंदर गए और बैठ गए, विशाखा और तन्वी दूसरी बेंच पर बैठी थीं, श्रेया और मैं तीसरी बेंच पर बैठे थे और प्राजक्ता पांचवीं बेंच पर बैठी थी। हमारे सिर, जिनका नाम तेजस है, हमें अकाउंटिंग पढ़ाते हैं। उनके पढ़ाने का तरीका इतना अनोखा है कि हमें उनके लेक्चर कभी बोरिंग नहीं लगे, बल्कि वे हमें मनोरंजक तरीके से पढ़ाते हैं।इसीलिए हमें उनकी क्लास में जाना अच्छा लगता है। वह हमें पिछले एक महीने से अकाउंट्स पढ़ा रहे हैं। तो पिछले लेक्चर में उन्होंने हमें बताया था कि जर्नल में ट्रांजेक्शन कैसे डालें, उन्होंने हमें कन्वर्ट करना सिखाया था और कल उन्होंने हमें घर पर व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए सवाल भेजे थे।जिन्हें हमें आज हल करना था और वह आज उन्हें जांचने वाले थे और अतिरिक्त उदाहरण भी समझाने वाले थे, इसलिए पहले उन्होंने हमें कुछ उदाहरण समझाए और फिर कल के हमारे उदाहरण समझाए।जिन्हें हमें आज हल करना था और वह आज उन्हें जांचने वाले थे और अतिरिक्त उदाहरण भी समझाने वाले थे, इसलिए पहले उन्होंने हमें कुछ उदाहरण समझाए और फिर कल के हमारे उदाहरण समझाए।

फिर उन्होंने कल के होमवर्क के बारे में पूछा।

तेजस सर: कल का होमवर्क किसने किया, हाथ उठाओ।

कई छात्रों ने हाथ उठाए।

तेजस सर: ठीक है अब किसने होमवर्क नहीं किया, वह हाथ उठाए। 

एक छात्र ने हाथ उठाया।

तेजस सर: क्या हुआ आदित्य, तुमने अपना होमवर्क क्यों नहीं किया?

आदित्य: सर, मुझे याद नहीं आ रहा कि अपने होमवर्क मोबाइल पर भेजा था।

तेजस सर: ओह! आपको पता नहीं था कि ( शब्द को जोर देते हुवे ) वॉट्सएप में होमवर्क भेजा है ठीक है ! कोई बात नहीं, आपकी मर्ज़ी अभी आपको होमवर्क करना है कि नहीं और जिन्होंने हाथ नहीं उठाया, उनका क्या? इसमें कोई तीसरा ऑप्शन नहीं ना?

बच्चों ने दाँत दिखाने शुरू कर दिए

तेजस सर: तो देखते हैं कल का होमवर्क किसने सही किया है, देखते हैं बच्चे तैयार हैं या नहीं ।

स्टूडेंट्स (सभी एक साथ): हाँ

तेजस सर: हां जी।

यह कहते हुए, सर ने लगभग 3-4 प्रश्न सॉल्व किए और पाँचवाँ प्रश्न था

जिसमें लिखा था

प्रश्न संख्या 5. Sell goods to Rina on credit ₹12000

सर ने यह प्रश्न पढ़ते हुए कहा

तेजस सर: तो अगला प्रश्न है sell goods to rina on credit। आहा, ये rina नाम लेते ही पुराने याद ताजे होते है।

End 

कौन है ये रीना अब next part में पता चलेगा 

Thank you guys