:मम्मा चलो न प्लेस।
चाचा जी:हां चलो अब घर जा कर डांट लेना।
चाची जी:ठीक है चलो।
सब लोग घर आ जाते है रही पीहू आते ही सो जाती है...........राहुल ओर तनवी को भूख लगी थी तो उन्होंने आरोही से कहा"दीदी भूख लगी है........"?
आरोही:अच्छा कमरे में जाओ में कुछ देखती हूं।
चाची जी:आरोही लॉबी की सफाई कर उसके बाद रूम भी साफ कर देना में तब तक सोने जा रही हूं ओर उसके बाद मेरे पास आना दूसरा काम बता दूंगी।
आरोही:जी चाची जी।
आरोही जल्दी से सारा काम खत्म के देती है लगभग 2 4 घंटे में........... उसके बाद बच्चों के पास आती ओर बोली"लो बच्चों चॉकलेट.........ये कहा लो ."?
दोनों ने ले ली तभी चाची आई ।
आरोही:चाची जी कुछ चाहिए था।
चाची जी:ये ले कुछ पैसे है बाजार से खाने का सामान ले आ ओर हां एक बात ओर अब यहां आए है तो जल्दी से कोई काम ढूंढ ले तेरे चाचा जी को समय लगेगा तुझे ही करना होगा।
आरोही:पर इतनी जल्दी।
चाची जी:मुझे नहीं पता ओर हां जल्दी घर आना।
आरोही जल्दी से घर से निकली और ऑटो का वेट करने लगी..............तभी सामने से ऑटो आया और बोला"कहा जाना है मैडम......."?
आरोही: भैया में आज ही आई हु ओर मुझे घर का समान लेना है और आप ले जा सकते हों..........?
ऑटो वाला:हां बैठिए।
आरोही बैठने लगी तभी उसकी नजर सामने गई जहां 2 बाइक वाले आय ओर एक बड़ी गाड़ी को ठोक कर उसी के ड्राइवर से बतमीजी कर रहे थे।
आरोही वह गई और देखने लगी।
बाइक वाला"अबे ओ पैसे दे जल्दी कर.........."?
ड्राइवर डर गया..............इतने में आरोही बोली"क्यों देंगे वो पैसे ........."?
तभी गाड़ी का मालिक आया जिसकी उम्र लगभग 45 50 होगी वो बोला"रहने दो बेटा में देता हूं लड़ना मत।"
आरोही:नहीं अंकल गलती इनकी है...........अगर उन्होंने पैसे नहीं दिए तो में इनकी वीडियो पुलिस को बताऊंगी मैने सब रिकॉर्ड किया है।
इतने में वो दोनों डर के भाग गए वो आदमी बोला"बहुत अच्छे संस्कार है बेटा..............तुम्हारे मां बाप के."
आरोही की आंखों में आंसू आ गए उन्हें देख अंकल ने बोला"क्या हुआ बेटा आंखों में आंसू सब ठीक है न..........."?
आरोही:जी सब ठीक है।
अंकल:बेटा मुझे अपने पिता जैसे समझो बताओ क्या बात है कोई परेशानी है..........?
आरोही:अंकल वो कुछ दिन पहले ही मेरे माता पिता की डेथ हुई है एक हादसे में............ओर हम आज ही यह मुंबई आय है चाचा चाची के साथ मेरे 2 भाई बहन है छोटे है............उन्हीं की जिम्मेदारी है मुझ पर.........यहां नए है तो जॉब भी नहीं बस उसी की चिंता है।
अंकल:तो बेटा चिंता मत करो ये कार्ड पकड़ो...........कल सुबह ठीक 10 बजे इस पते पर आ जाना.............तुम्हे आगे का सब बता दूंगा।
आरोही ने कार्ड लेते हुए कहा"थैंक यू सो मच अंकल.............?"
अंकल:उसमें थैंक यू की बात नहीं तुम बहुत प्यारी बच्ची हो ओर प्यारे बच्चे उदास अच्छे नहीं लगते.............तुम कल आ जाना बाकी चिंता मत करो मुझे अपने पिता जैसा समझो...............?
आरोही:जी।
अंकल:चलो में तुम्हे घर छोड़ दूं।
आरोही:नहीं अंकल मुझे थोड़ा बाजार जाना है.............घर का काम है में चली जाऊंगी।
अंकल:अच्छा ठीक है सम्भल के जाना ओर चिंता मत करना सब ठीक होगा।
आरोही ने स्माइल की ओर वह से ऑटो की तरफ आ गई..........ऑटो वाला वही उसका इंतजार कर रहा था आरोही बोली"भैया माफ करना मेरी वजह से आपको देरी हो गई में ज्यादा पैसे दे दूंगी।
कैसी लगी जरूर बताए