आज के दौर में प्यार करना, शादी करना, तलाक लेना फिर शादी करना एक बहुत आम बात हो गई है | कोई भी कमिटमेंट करता है फिर उससे पीछे हट जाता है , आज किसी और के साथ कल किसी और की बाँहों में यह बहुत आम बात हो गयी है | अगर किसी भी ऐसे इंसान से आप बात करो तो उसका बस यही कहना होता है , मैंने तो वो सब कुछ किया जो एक रिश्ते में दिया जाना था मैंने तो सम्पूर्ण समर्पण किया, फिर आखिर ऐसा क्या हुआ होगा जो आप अपनी पसंद के साथ जिस भी इन्सान के साथ जीने मरने की कसमें खाते हैं आखिर उससे ही अलग होने को मजबूर हो जाते हैं | जितनी मेरी समझ या अनुभव है शायद प्यार में होना , जिससे प्यार हो उसके लिए कुछ करना हमें बेहद अच्छा लगता है । वो जो हम चाहते हैं ना अपने अजीज के लिए और अगर हम कर पायें तो उससे ज़्यादा सुकून देने वाला अहसास नहीं होता उस वक़्त और कोई । मगर अक्सर हमें बहुत ग़लतफ़हमी होती है, और वो ग़लतफ़हमी यह है कि हमें ज़रूर लगता है कि हमने तो प्यार से किया उसके लिए उसे अच्छा लगना चाहिए या लगा होगा । असलियत कहीं कुछ बहुत अलग होती है, शायद सामने वाले को कुछ भी चाहिए ही नहीं जो आप उसे देकर बेहद ख़ुशी का अहसास करते हो अपने अंदर । उसे चाहिए कुछ और होता है , हम देते उसे कुछ और हैं । जैसे कि हमें उनके लिए उपहार लाने में ख़ुशी मिलती है उन्हें साथ वक्त गुज़ारने में , हमें उन्हें सरप्राइज देना जितना पसंद हो और उन्हें उतना ही नापसंद , हमें बाहर का खाना पसंद हो उन्हें घर का , हमें देर रात वाली पार्टीज पसंद हो और उन्हें घर में ओटीटी में साथ बैठकर कुछ देखना । अक्सर हम वो करते रहते हैं जो हमें अच्छा लगता है बिना इस बात के ख्याल के कि उन्हें क्या अच्छा लगता है और शायद यह सामने वाले के भी ऊपर लागू हो कि वो भी हमारे लिए वही करता हो जो उसे पसंद हो अच्छा लगता हो । तो बात जो अहम है वो यह है कि हम अगर सच में प्यार में हैं किसी भी रिश्ते में हैं तो कम से कम हमें सामने वाले की पसंद नापसंद , क्या अच्छा क्या बुरा इतना तो मालूम होना ही चाहिए, तभी आप रिश्ते को ताउम्र सहेजकर रख पाएंगे। असल में आपका प्यार, आपकी तपस्या तभी सार्थक होगी जब आप वो करें जिसके लिए भी करें जो उसे खुशी दे जो उसकी मर्जी का हो| रिश्ते में फेल होने से, किसी दूसरे को दोष देने से लाख गुना बेहतर यह है कि आप बदलाव की तरफ अग्रसर हों , अपने रिश्ते को मौका दें , उसे पूरी सिद्दत के साथ निभाने का खुद से एक वादा करें | हो सकता है आपके जीवन में यह बदलाव कई जिंदगी को बचाने का मौका दे , आप खुद में आत्मसुख का अनुभव करें , आप दूसरे लोगों की जिंदगी में एक मिसाल बनकर बदलाव को प्रेरित करें |