Shoharat ka Ghamand - 162 in Hindi Women Focused by shama parveen books and stories PDF | शोहरत का घमंड - 162

Featured Books
  • टूटे हुए दिलों का अस्पताल - 33

    टूटे हुए दिलों का अस्पताल – एपिसोड 33 पिछले एपिसोड में:भावेश...

  • दिल ने जिसे चाहा - 7

    अब रुशाली की ज़िंदगी एक तय रूटीन में ढल चुकी थी — हर सुबह उठ...

  • चंदू की चौखट

    चंदू की चौखट बहुत पुराना है,उसे देख ऐसा मालूम पड़ता है मानो...

  • रीमा - भाग 2

    रीमा अब उस मुकाम पर पहुँच चुकी थी जहाँ उसकी ज़िंदगी सिर्फ दि...

  • कदर

    क़दररामू एक छोटे से गांव में रहने वाला गरीब किसान था। उसका ए...

Categories
Share

शोहरत का घमंड - 162

आलिया को बेड पर बिठाने के बाद आर्यन भी उसके पास बैठ जाता है और उसे देखने लगता है आलिया भी उसे देख कर उसमें खो जाती है।

थोड़ी देर बाद आलिया आर्यन से बोलती है, "आप मुझसे गुस्सा है न आर्यन"।

आर्यन नशे में रहता है और बोलता है, "स्वीट हार्ट मैं तुमसे गुस्सा क्यों होने लगा और तुम बार बार यही सवाल क्यों कर रही हों"।

तब आलिया बोलती है, "अगर आप मुझसे गुस्सा नहीं है तो फिर आप खुद को खत्म करने की बात क्यों कर रहे थे "।

तब आर्यन नशे में बोलता है, "तुम्हे बुरी लगी ये बात "।

तब आलिया हा मे सर हिलाती है।

तब अयान नशे में बोलता है, "तो फिर तुम मुझे छोड़ कर क्यों चली गई थी "।

तब आलिया बोलती है, "आपको अच्छा नहीं लगता है मेरा आपसे दूर जाना "।

तब अयान ना में सर हिलाता है और बोलता है, "अगर तुम मेरे पास रहोगी तो मैं खुद को कुछ भी नहीं करूंगा मगर हा अगर तुम मुझसे दूर चली गई तो मैं सच में खुद को खत्म कर लूंगा "।

ये सुनते ही आलिया आर्यन के मुंह पर अपना हाथ रख देती है और बोलती है, "आप ऐसी बाते क्यों कर रहे हैं मैं आपको छोड़ कर कही पर भी नहीं जाऊंगी "।

तब तब आर्यन नशे में बोलता है, "सच में नहीं जाऊंगी न"।

तब आलिया बोलती है, "नहीं .....

उसके बाद आर्यन आलिया को गले लगा लेता है और उसके माथे को चूम लेता है।

नशे की वजह से आर्यन की आँखें बंद हो रही होती है तभी वो आलिया को यूंही बाहों में लिए सो जाता है।

लेटते ही आर्यन की आंख लग जाती है और वो सो जाता है। आलिया को नींद नहीं आती है और वो आर्यन को देखते रहती है।

थोड़ी देर बाद आलिया को भी नींद आ जाती है और वो भी सो जाती है ।

रात के 8 बज जाते है आलिया की मम्मी परेशान हो रही होती है आलिया के लिए क्योंकि वो घर नहीं आई होती है और ना ही उसका नंबर लग रहा होता है।

तभी मीनू बोलती है, "मम्मी आप परेशान मत होइए क्योंकि दीदी आर्यन से मिलने गई है"।

ये सुनते ही आलिया की मम्मी चौक जाती है और बोलती है, "क्या...... वो उस हैवान से मिलने गई है और वो भी मुझे बिना बताए, और तुम्हे ये बात कैसे पता चली "।

तब मीनू बोलती है, "दीदी मुझे बता कर गई है।

तभी आलिया की मम्मी मीनू के मुंह पर खींच कर थप्पड़ मारती है और बोलती है, "तुमने मुझसे इतनी बड़ी बात छुपाई "।

तब मीनू बोलती है, "दीदी ने मना किया था बताने के लिए"।

तब उसकी मम्मी बोलती है, "कहा गई है वो"।

तब मीनू बोलती है,"जगह नहीं पता है"।

उसके बाद उसकी मम्मी को और ज्यादा गुस्सा आता है।

तभी मीनू बोलती है, "मैने मना किया था मगर उन्होंने मेरी बात नहीं मानी तो फिर मैं क्या करती"।

तब उसकी मम्मी बोलती है, "आने तो इसे जरा घर तब मैं बताती हूं इसे "।

रात के तीन बजे..........

अचानक से आर्यन की आँखें खुलती है और वो देखता है कि उसके पास कोई सोया रहता है। तभी आर्यन पूरी आंखे खोलता है और देखता है कि उसकी बाहों में आलिया आराम से सोई रहती है।

आलिया को अपनी बाहों में देख कर वो चोक जाता है और बोलता है, "ये यहां पर क्या कर रही है।

तभी आर्यन आराम से अपनी बाहों से आलिया को उठाता है और साइड में लेटा देता है। और खुद उठ कर बैठ जाता है और सोचने लगता है, मुझे कुछ याद क्यों नहीं आ रहा है कि ये यहां पर कैसे आई।

उसके बाद वो आलिया की तरफ देखता है और उठ कर वहां से चला जाता है।

थोड़ी देर बाद आलिया की आंख खुलती है और वो देखती है कि आर्यन वहां पर नहीं होता है। आलिया घबरा जाती है और जल्दी से उठ कर इधर उधर देखने लगती है मगर वो उसे नहीं मिलता है।

तभी आलिया बेड से उतरती है और कमरे के बाहर जाती है और सोचती है उतना बड़ा घर है अब मैं उन्हें कहा देखू "।

तभी आलिया साइड वाले कमरे में देखती है कि लाइट ऑन होती है तो वो वहां पर चली जाती है और देखती है कि आर्यन वहां पर बैठा हुआ शराब पी रहा होता है।

तभी वो जल्दी से वहां पर जाती है और आर्यन के हाथों से बोतल छीन लेती है और बोलती है, "आप ये क्या कर रहे हैं ????

इस तरह अचानक बोतल छिनने से आर्यन को गुस्सा आ जाता है मगर वो अपना गुस्सा ठंडा करता है और बोलता है, "मेरी बोतल दो "।

तब आलिया बोलती है, "नहीं दूंगी और आप तो सो रहे थे तो फिर उठ कर यहां पर क्यों आ गए"। 

तब आर्यन बोलता है,"तुम यहां पर क्या कर रही हो और क्यों आई हो "।

तब आलिया बोलती है, "आपसे मिलने "।

तब आर्यन बोलता है, "मुझसे मिलने क्यों आई हो और मुझे तुमसे नहीं मिलना है, और आइंदा मुझसे मिलने मत आना और मैं तलाक के पेपर तुम्हारे घर पहुंचा दूंगा, तुम भी कर देना उस पर साइन "।

तभी आलिया आर्यन के पास बैठ जाती है और बोलती है, "आर्यन आपको क्या हो गया होगा आप ये कैसी बाते कर रहे है, दोपहर में तो आप मुझसे कितने अच्छे से बात कर रहे थे और मुझसे प्यार कर रहे थे "।

तब आर्यन बोलता है, "उस टाईम मै नशे में था और मुझे नहीं पता कि मैंने तुमसे क्या कहा "।

तब आलिया बोलती है, "आप मुझसे गुस्सा है क्या, देखिए सॉरी मुझे माफ कर दीजिए, मुझसे गलती हो गई"।

तब आर्यन बोलता है, "मेरे कमरे से जाओ और मुझे अकेला छोड़ दो "।

तब आलिया को भी गुस्सा आ जाता है और वो बोलती है, "मेरी एक गलती तो आपको बहुत नजर आ रही है और आपने जो मेरे साथ इतना किया है उसका क्या "।

तभी आर्यन वहां से उठता है और कमरे से बाहर चला जाता है। मगर आलिया वही पर ही खड़ी रहती है।

थोड़ी देर बाद आर्यन कमरे में वापस आता है और एक चाकू आलिया के हाथ में देता है और बोलता है, "ये लो मार दो मुझे और फिर तुम्हे भी सुकून मिल जाएगा और मुझे भी, और यहां पर कोई है भी नहीं तुम्हारा काम आराम से हो जाएगा, और अगर अकेले में परेशानी है तो कबीर शेखावत को बुला दूं"।

तभी आलिया चाकू फेक देती है और बोलती है, "बंद करिए अपनी बकवास, और मैं बोल तो रही हूं कि हो गई मुझसे गलती और मुझे उस कबीर शेखावत के बारे में कुछ भी नहीं पता था कि वो कितनानीच और गिरा हुआ है और वो आपसे बदला ले रहा है"।

उसके बाद आर्यन कुछ भी नहीं बोलता है और जा कर दोबारा से ड्रग्स निकाल लेता है। जिसे देख कर आलिया की आँखें बड़ी हो जाती है और वो जा कर उसे छिनने की कोशिश करती है।

मगर आर्यन से छीन नहीं पाती है। तब आलिया बोलती है, "आप ये सब क्यों कर रहे हैं क्यों खुद को इतनी तकलीफ दे रहे हैं आप"।

तब आर्यन बोलता है, "मैने कहा मेरे कमरे से निकलो "।

तब आलिया बोलती है, "अगर मैं आपको इतनी ही बुरी लगती हु तो फिर आपने उस दिन मुझे कबीर शेखावत से क्यों बचाया, जो कर रहा था वो करने देते, क्यों आए मुझे बचाने "।

तब आर्यन बोलता है, "क्यों मेरा सर दर्द कर रही हों जाओ न मेरे कमरे से "।

तब आलिया बोलती है, "अब इतनी रात में मैं कहा जाऊ ????

तब आर्यन बोलता है, "फॉर्म हाउस से जाने नहीं बोल रहा हूं कमरे से जाने को बोल रहा हूं, और हा सुबह होते ही फॉर्म हाउस से भी चली जाना "।

तभी आलिया बोलती है, "आर्यन मेरी मम्मी मुझे गांव ले जा रही है और वहां पर मेरी शादी करवा देंगी........