आर्यन के डैड और मॉम बहुत ही परेशान होते हैं। उधर आर्यन जेल में चला जाता है। अरुण उसके लिए बहुत ही परेशान रहता है।
उधर आलिया होटल में जा कर अपने काम पर लग जाती है। मगर उसका ध्यान काम पर बिल्कुल भी नहीं होता है उसे बस बार बार आर्यन का ख्याल आता रहता है।
शाम होती है...........
आलिया घर चली जाती है।
कबीर शेखावत जो बहुत ही ज्यादा खुश होता है आर्यन को जेल भेज कर वो होटल से सीधा क्लब चला जाता है।
आलिया घर पहुंच जाती है और उसकी मां उसे गले लगा लेती है और बोलती है, "मैं आज बहुत ही खुश हूं बेटा की तुमने आर्यन को जेल भिजवा दिया, तुमने बिल्कुल सही किया कबीर सर की बात मान कर, अब देखना उस पापी को उसके सारे बुरे कामों की सजा मिलेगी"।
ये सब सुनने के बाद आलिया के चेहरे पर कोई मुस्कुराहट नहीं आती है वो बस गुमसुम सी रहती है।
उधर कबीर शेखावत क्लब पहुंच जाता है और वो वहां पर जा कर एक लड़की को गले लगाता है। कबीर शेखावत जिस लड़की को गले लगाता है वो कोई और नहीं बल्कि माया होती है।
थोड़ी देर बाद दोनों बैठ जाते हैं और वाइन पीने लगते हैं। तब कबीर शेखावत बोलता है, "माया अगर तुम मेरा साथ नहीं देती तो ये काम में अकेले नहीं कर पाता "।
तब माया बोलती है, "देखो तुम्हे मेरी जरूरत थी और मुझे तुम्हारी, इसलिए हम दोनों मिल गए और मिल कर अपना काम पूरा कर लिया "।
उसके बाद दोनों हंसने लगते हैं।
उधर आलिया सोने की कोशिश करती है मगर उसे नींद नहीं आती है वो बस आर्यन के बारे में सोचती रहती है कि आर्यन ने उसके साथ बहुत बुरा किया मगर कभी भी उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश नहीं की, आलिया सोच रही थी कि उसने आर्यन के साथ सही किया है या फिर गलत, ये सब सोच सोच कर उसका सर फटे जा रहा था।
उधर आर्यन जेल में था और वो वहां पर बैठा बैठा आलिया के बारे में ही सोच रहा था। की आलिया ने उसे किस कर धोखा दिया।
सुबह होती है.........
आर्यन के डैड और मॉम आर्यन से मिलने आते हैं। आर्यन कुछ भी नहीं बोलता है और चुप चाप खड़ा रहता है। तब उसकी मॉम बोलती है, "मुझे तो अब तुम्हे अपना बेटा कहने में भी शर्म आ रही है, तुम पैदा होते ही मर क्यों नहीं गए, क्यों हमारी जिंदगी बर्बाद कर रखी है तुमने, आज तुम्हारी वजह से मेरी मेरी बेटी का रिश्ता टूट गया"।
ये सुनते ही आर्यन चौक जाता है और बोलता है, "आरू का रिश्ता ?????
तब उसकी मॉम बोलती है, "हा मैने आरू का रिश्ता लगाया था एक बहुत ही अच्छे घर में और जल्दी ही उसकी शादी भी करने वाली थी, ताकि तुम जैसे कि नजर मेरी बेटी को ना खा जाए, मगर वही हुआ तुम्हारी वजह से मेरी बेटी का रिश्ता टूट गया, उसके ससुराल वालों को तुम्हारे बारे में सब कुछ पता चल गया "।
ये सुनते ही आर्यन अंदर से पूरी तरह टूट जाता है क्योंकि वो जिसके साथ भी जितना भी बुरा कर ले, मगर वो अपनी बहन को बहुत ही प्यार करता है और उसे कभी भी तकलीफ में नहीं देख सकता है।
तब आर्यन बोलता है, "मॉम जब आपने उसका रिश्ता लगाया था तो मुझे क्यों नहीं बताया और लड़का कौन है जो क्या करता है ????
तब उसकी मॉम बोलती है, "मैं तुमसे अपनी बेटी की खुशी दूर रखना चाहती थी और तुम्हे भी उससे दूर रखना चाहती थी ताकि तुम्हारे बुरे करतूत उसकी जिदगी खराब ना कर दे, मगर मैं इसने फेल हो गई"।
तब उसके डैड बोलते हैं, "आज से हम तुमसे अपना हर रिश्ता तोड़ते हैं, और आज से तुमसे हमारा कोई रिश्ता नहीं है समझे तुम मर गए हमारे लिए और हम तुम्हारे लिए "।
ये बोल कर वो वहां से चले जाते हैं।
आर्यन अपनी बहन से बहुत प्यार करता है और उसे तकलीफ में नहीं देख सकता है। और ये सब सुन कर उसकी आंखों में आंसू आ जाते हैं और वो चिल्लाता है आलिया............