Ishq da Mara - 79 in Hindi Love Stories by shama parveen books and stories PDF | इश्क दा मारा - 79

Featured Books
Categories
Share

इश्क दा मारा - 79

यश यूवी को सब कुछ बता देता है और सब कुछ सुन कर यूवी को बहुत ही गुस्सा आता है और वो बोलता है, "भाई आपको उसे जाने नहीं देना चाहिए था, मैं आप पर और बंटी पर भरोसा करके उसे छोड़ कर गया था यहां पर, मैं तो उसे उस टाइम ही मार देता मगर गीतिका के डर की वजह से नहीं मारा क्योंकि वो बहुत डरी हुई थी और उसे मेरी जरूरत थी"।

तब यश बोलता है, "वो कोई छोटा मोटा आदमी नहीं है MLA का बेटा है, और वह MLA उसे कुछ भी नहीं होने देगा "।

तब यूवी बोलता है, "और मैं उसे जिंदा नहीं रहने दूंगा "।

तब यश बोलता है, "अभी तुम बस अपनी गीतिका पर ध्यान दो, उसे मैं देखता हूं"।

उसके बाद यूवी यश के गले लग जाता है और बोलता है, "सॉरी भाई "।

तब यश बोलता है, "ये सॉरी किस लिए ?????

तब यूवी बोलता है, "वो मै आपकी मोहब्बत को समझ नहीं पाया और आपका साथ भी नहीं दिया, और आपका मजाक उड़ाया और आप मेरा साथ दे रहे हो "।

तब यश बोलता है, "अब जो हो गया उसे भूल जाओ "।

तब यूवी बोलता है, "मगर भाभी भी बहुत अच्छी है, और आप इन सब में उनकी लाइफ खराब मत करो"।

तब यश बोलता है, "अब तुम मुझ से भी बड़े हो गए हो, जो मुझे समझा रहे हो, चलो अब घर चलो तुम्हारी मां तुम्हारे लिए परेशान हो रही है "।

उसके बाद वो घर चले जाते है।

रात होती है.........

गीतिका खाना खा कर मीरा के साथ सो रही होती है। दवाई खाने की वजह से गीतिका को जल्दी से नींद आ जाती है।

यूवी छत के रास्ते में मीरा के कमरे में आता है और बोलता है, "मीरा तुम दूसरे कमरे में जा कर सो सकती हो ????

तब मीरा बोलती है, "भाई मे नीचे तो सोने नहीं जा सकती हूं क्योंकि अगर मुझे किसी ने देख लिया तो, मगर आप परेशान मत हो, मैं अपने स्टडी रूम में चली जाती हूं"।

तब यूवी मीरा को थैंक्स बोलता है। उसके बाद मीरा वहां से चली जाती है। गीतिका आराम से सोई रहती है तभी यूवी उसके पास आ कर बैठ जाता है और उसके बालों को ठीक करने लगता है और बोलता है, "बहुत नींद आ रही है बच्चा ?????

गीतिका नींद में ही सर हिलाती है और हा बोलती है।

गीतिका को यू सुकून से सोता देख यूवी को भी बहुत सुकून मिलता है। उसके बाद यूवी गीतिका का हाथ पकड़ कर बैठ जाता है और उसे देखता रहता है।

थोड़ी देर बाद अचानक गीतिका की नींद खुलती है और वो देखती है कि यूवी उसके सामने बैठा रहता है। तब गीतिका बोलती है, "यूवी आप यहां पर"। टीअब यूवी बोलता है, "बच्चा मैने तुमसे कहा था न कि मैं आऊंगा, तो मैं आ गया"।

तब गीतिका बोलती है, "तो फिर आपने मुझे उठाया क्यों नहीं ????

तब यूवी बोलता है, "तुम कितने आराम से सो रही थी तो फिर मैं तुम्हें कैसे उठाता"।

तब गीतिका बोलती है, "जब आप मुझ से मिलने आए हैं तो आपको मुझे उठाना चाहिए था न, जब मीरा कहा है ????

तब यूवी बोलता है, "वो स्टडी रूम में हैं, तुम्हे और सोना है बच्चा ????

तब गीतिका बोलती है, "नहीं"।

तब यूवी बोलता है, "अच्छा तो फिर चले ????

ये सुनते ही गीतिका चौक जाती है और बोलती है, "इतनी रात में कहा जाना है .................