Shoharat ka Ghamand - 141 in Hindi Women Focused by shama parveen books and stories PDF | शोहरत का घमंड - 141

Featured Books
  • महाराजा रणजीत सिंह - भाग 2

    प्रारंभिक विजय-अभियानबात इतनी पुरानी हो चुकी है कि औसत पाठक...

  • मेरी पहली क्रश

    आज हमारी फ़ेयरवेल पार्टी है। मैं बहुत एक्साइटेड हूँ और खुश भ...

  • स्वयंवधू - 43

    इसमें हिंसा, खून-खराबा और कुछ ज़बरदस्ती के रिश्ते हैं। पाठको...

  • खोए हुए हम - 19

    खोए हुए हम – एपिसोड 19एक नई सुबह की शुरुआतऋत्विक के हमेशा के...

  • हमराज - 7

    फिर बादल अपना लेपटॉप खोलता है और उस शख्स के बारे में जो जानक...

Categories
Share

शोहरत का घमंड - 141

आर्यन आलिया को बोलता है, "तुम्हे बुरा लगा मुझे नैना बिरला के साथ देख कर"।

तब आलिया बोलती है, "मुझे क्यों बुरा लगेगा तुम्हे किसी के साथ देख कर "।

तब आर्यन बोलता है, "क्योंकि मैं तुम्हारा हसबैंड हूं और मुझे तो बुरा लगता है तुम्हे किसी दूसरे के साथ देख कर "।

तब आलिया बोलती है, "आर्यन बकवास बंद करो और मुझे जाने दो, मुझे बहुत काम है होटल में और कबीर शेखावत मुझे ढूंढ रहे होंगे "।

तभी आर्यन को गुस्सा आता है और वो अपने पास रखी हुई कांच की बोतल को जमीन पर गुस्से से फेक देता है और बोलता है, "तुम क्यों मुझे बार बार गुस्सा दिला रही हो स्वीट हार्ट , तुम क्या चाहती हों कि मैं आज ही उस कबीर शेखावत की जान ले लू "।

तब आलिया बोलती है,"तुम उसकी जान क्यों लोगे तुम मेरी जान ले लो न और तुमने ये बोतल जमीन पर क्यों फेकी मुझ पर फेंको और मुझे मारो, मारो ना आर्यन, खत्म कर दो न एक बार ही, क्यों मुझे रोज तड़पा तड़पा कर मारते हो, थक चुकी हूं मैं अब इस सब से "।

तब आर्यन बोलता है, "स्वीट हार्ट देखो गुस्सा मत करो तुम्हारी तबियत ठीक नहीं है, तुम बोल क्यों रही हों, तुम आराम से सो जाओ ना "।

तब आलिया आर्यन के आगे हाथ जोड़ती है और बोलती है, "मुझे जाने दो ना, देखो मुझे वापस घर भी जाना है और अब अगर कबीर शेखावत को गुस्सा आएगा तो वो मुझे नौकरी पर से निकाल देगा, क्योंकि तुम्हारी वजह से बार बार मुझे अपना काम छोड़ना पड़ता है "।

तब आर्यन बोलता है, "उसकी इतनी हिम्मत है कि वो तुम पर गुस्सा करेगा, लगता है उसे अपनी जान प्यारी नहीं है "।

तब आलिया बोलती है, "देखो मेरी मां और बहन घर में मेरा इंतजार कर रही होगी, और मैं नहीं जाऊंगी तो वो परेशान हो जाएगी "।

तब आर्यन बोलता है, "अपना फोन दो स्वीट हार्ट "।

ये सुनते ही आलिया आर्यन की तरफ देखने लगती है।

तब आर्यन बोलता है, "फोन दो ना स्वीट हार्ट"।

उसके बाद आर्यन खुद फोन ले लेता है और बोलता है, "लॉक खोलो"।

तब आलिया बोलती है, "तुम क्या करोगे मेरे फोन से"।

तब आर्यन बोलता है, "स्वीट हार्ट तुम लॉक तो खोलो जल्दी से और हा मेरे साथ अब बहस मत करो"।

उसके बाद आलिया लॉक खोल देती है और और आर्यन आलिया के घर में मैसेज कर देता है और बोलता है, "लो कर दिया मैने तुम्हारे घर में मैसेज और अब कोई परेशान नहीं होगा, हैप्पी "।

तब आलिया बोलती है, "आर्यन तुम ये सब क्यों कर रहे हो "।

तब आर्यन बोलता है, "तुम्हारे लिए स्वीट हार्ट क्योंकि तबियत ठीक नहीं है न"।

तब आलिया बोलती है, "क्या मिलेगा तुम्हे मुझे यहां पर रख कर ????

तब आर्यन बोलता है, "सुकून..... तुम मेरे पास रहोगी तो मैं सुकून से रहूंगा कि तुम मेरे पास हो, और जब तुम मेरे पास नहीं होती हो तो मुझे बेचैनी होती है कि कही तुम उस कबीर शेखावत के पास तो नहीं हो"।

तब आलिया बोलती है, "मैं कबीर शेखावत के होटल में काम करने जाती हूं उसके साथ प्यार मोहब्बत करने नहीं "।

तब आर्यन बोलता है, "स्वीट हार्ट तुम मासूम हो तुम्हे कुछ भी नहीं पता है कि लोगों के दिलों में और दिमाग में क्या चलता रहता है, और अब मुंह बंद करके लेटी रहो, मैने खाना मंगवाया है पहले उसे खा लेना और आराम से सो जाना और वैसे भी डॉक्टर ने तुम्हे रेस्ट के लिए कहा है "।

तभी आलिया के फोन पर कबीर शेखावत की कॉल आने लगती है और ये देखते ही आर्यन का चेहरा गुस्से से लाल हो जाता है और वो गुस्से में आलिया को देखने लगता है............