Ek Samay Aisa bhi Aayega - 1 in Hindi Moral Stories by Wow Mission successful books and stories PDF | एक समय ऐसा भी आएगा - 1

Featured Books
Categories
Share

एक समय ऐसा भी आएगा - 1

दुनिया में लाखों करोड़ों इंसान हैं। लेकिन सोचने वाली बात है । फिर भी कोई किसी के काम नहीं आता 🥺हर इंसान के जिंदगी में एक वक्त ऐसा आता है जब वो खुद को अकेला पाता है। ऐसा ही कुछ हुआ मेरे साथ।


दोस्तों आपको जानकर बिलकुल भी हैरानी नहीं होगी कि रिश्तेदार तो इतिहास गवाह है सिर्फ बुरे हालात में मज़ाक उड़ाने और अच्छे वक्त में जलने के काम ही आते हैं । मेरे साथ भी यही हुआ। अपनी कहानी मैं क्या बताऊं आंख भर जाते हैं खुद के बीते दिनों को याद करने से लेकिन,, आज मैं अपने कहानी से मिलता जुलता एक कहानी बताता हूं ।


एक गरीब परिवार एक गांव में आज भी रहते हैं । उनका परिवार गरीब था क्यों कि उसने औरों की तरह दूसरों का धन नहीं लूटा न उसने दारू बेचा ,न कोई ऐसा काम किया जिसमें पैसे तो बहुत है लेकिन वो हराम के कमाई का पैसा हो। दोस्तों सोचने वाली बात है की लोग मेहनत से की गई हर काम के पैसे को सही समझता है वो समझते हैं कि वो सही कर रहे हैं। उन्हें पता ही नहीं है कि इस दुनिया के बाद भी एक दुनिया है। जहां हिसाब देना होगा।वो खुलकर बुरे काम कर रहे हैं। कोई किसी को जान से मार दे रहे हैं और पैसों के दम पे खुद को बे गुनाह साबित कर देते हैं । 


दोस्तों उस गरीब परिवार में मां बाप और उनके बेटे बेटी रहते हैं। वो लोग ईमानदारी से काम कर रहे थे और धीरे धीरे गरीबी को पूरे परिवार मिलकर दूर करने की कोशिश में लगे थे लेकिन ,, उनके पड़ोसी जो उन्हीं के खानदान का हिस्सा है। वो अमीर होने के बाद भी उन्हें उनकी खुशियों को देखा नहीं जाता वो लोग बार बार इन्हें परेशान करते। इनके कामों में रुकावट डालते। और तब भी सुकून नहीं मिला तो उन्हों ने काले जादू का सहायता लेने लगे । कौन कहता है कि काले जादू नहीं होते हैं। जिन पे बीती है । उनसे पूछो वो बताएंगे काले जादू क्या होता है ?


उस अमीर परिवार ने एक ऐसे इंसान को चुना जो उस गरीब परिवार के बच्चों का उस्ताद यानी शिक्षक थे,, और वो अच्छे कामों के लिए जाने जाते हैं लोगों को इल्म देने का काम करते हैं लेकिन चंद पैसों की लालच में उन्होंने ने अपने ही शागिर्द यानी अपने ही शिष्य, विद्यार्थी के ऊपर उन्होंने काला जादू कर दिया,, उस गरीब परिवार के उस बच्चे को खांसी होने लगा,, वो दावा खाते ठीक होता और फ़िर खांसी होने लगता। उनके परिवार के मासूम लोग काले जादू से अनजान थे । उन्हों ने हजारों जगह दिखाया जो भी पैसा कमाते अपने बेटे में लगा देते । लेकिन खांसी ठीक नहीं हुआ जितने भी डॉक्टर्स देखते बोलते की रिपोर्ट में कोई बीमारी है ही नहीं, सब कुछ नॉर्मल है। लेकिन खांसी ऐसा होता की वो लड़का कब खत्म हो जाए कोई ठीक नहीं है। बहुत इलाज करवाने के बाद भी ठीक नहीं हुआ अंत में घरवाले थक हार के छोड़ दिए ,, और medicine के नाम पे उस लड़के को एक ही दावा काम आता था ,, और वो दावा है levoset M लेबोसेट M, उस लड़के को अजीब ही खांसी था , कभी ठंडा पानी पीने से होने लगता तो कभी गरम पानी पीने से कभी नहाने से खांसी शुरू हो जाता तो कभी धूप में जाने से कभी ज्यादा काम करने से खांसी होने लगता । कभी सुखा खांसी होता तो कभी बलगम वाला यानी गिला खांसी,, और देखते देखते उसने वही medicine लेना शुरू कर दिया levoset m जिसका मूल्य 80rs था 1 पत्ता में 10 गोली रहते हैं,, और इस तरह किसी को कुछ समझ नहीं आया और वो हर सप्ताह 80rs का दावा लेना शुरू कर दिया देखते देखते 5 साल गुजर गये। लेकिन उनका परिवार अब भी खुश था। एक समय ऐसा भी आया कि उन लोगों के पास खाने के लिए अनाज का एक दाना भी नहीं था लेकिन दावा फिर भी चाहिए ही था कोई भी बाप अपनी औलाद को मरने के लिए कैसे छोड़ दे ,, उस दावा का दाम 90rs se होते होते आज के समय में 98rs हो गए,, अगर 100rs ही मान ले तो 10 दिन में 100rs महीने का 300rs उस लड़के के पीछे। खर्च होता, और रिश्तेदार लोग ताने देते। तो कोई कोई बताता कि इस डॉक्टर के पास जाइए ये अच्छा है तो वो अच्छा है,, और ऐसे में जो पैसे खर्च होता वो अलग था। वो परिवार धीरे धीरे गरीबी में झूझने लगा और भी लोग थे और वो सब भी परेशान थे उन्हें भी कुछ न कुछ होता ही रहता था,, और वो लोग एक एक दाने के मोहताज हो गए तब,, भी उनके बुरा चाहने वालों का दिल नहीं भरा उनलोगों ने फिर से उसी इंसान की सहायता से ,, उसका जो कमाने का जरिया था ,, उसपे नजर बंध लगा दिए मतलब उनके धंधों पे बंदिश लगा दिए,, ग्राहक उसके दुकान में आना ही बंद कर दिया ये लोग कितना भी कोशिश किए लेकिन ठीक नहीं हुआ और उनका वो कमाने खाने का जरिया बंद हो गया,, देखते देखते समय काफी गुजर चुका था और पूरे 8 वर्षों बाद एक रिश्तेदार ने बताया कि एक डॉक्टर है जो बड़े शहरों से आता है। उससे दिखाइए वो जरूर ठीक कर देंगे,, लेकिन इतना लंबा समय गुजरने के बाद वो खांसी का बीमारी एक बड़ा रूप ले लिया था । और, जब लोग लेके गए उस डॉक्टर के पास तो वो समय अब का था, लोग पैसों के लिए कुछ भी कर सकते हैं। वो डॉक्टर नहीं डाकु था डाकु डॉक्टर के नाम पे कलंक है वो। मैं सारे डॉक्टर को गलत नहीं कह रहा हूं,, लेकिन डॉक्टर भगवान का दूसरा रूप माने जाते थे,, अब नहीं अब तो डॉक्टर ही ऐसा प्राणी है,, जो अमीर से भी पैसा लूट ते हैं,,और गरीब को तो खोखला ही कर देते हैं। उस डॉक्टर ने सिर्फ हाथ का नरी पकड़ा और बिना किसी check up के उसने पूछताछ के आधार पे उस लड़के को इंजेक्शन लगा दिया टीबी का इंजेक्शन चूंकि गरीब परिवार था । लेकिन उसके रिश्तेदार ने बताया था कि बड़ा डॉक्टर है बड़े शहरों से आते हैं । और वो सरकारी डॉक्टर थे । ऐसा नहीं है कि प्राइवेट में दिखाए न थे। कहीं से ठीक न हुआ था लेकिन बड़े डॉक्टर के नाम पे। मारता क्या न करता। मां बाप अपने बच्चों को कैसे मुसीबत में छोड़ सकते हैं। उन्होंने सरकारी डॉक्टर के पास लेके गए। जहां वो डॉक्टर टीबी का इंजेक्शन लगा दिया और,,जितने भी सस्ते दावा थे लिख दिए और बोले ये दावा तो यहां मिल जाएगा लेकिन इतना से काम न चलेगा ,, आपको कुछ महंगे दावा खरीदने होंगे जो यहां उपलब्ध नहीं है । वो दावा आपको प्राइवेट में मिल जाएगा वो भी सब जगह नहीं मिलेगा। उसने एक खास दुकान का नाम बताया और बोला कि ये दावा वहीं मिलेगा । उस लड़के को इंजेक्शन लगाते ही । वो लड़का कांपने लगा उसके शरीर में कप कपि होने लगा वो 23 वर्ष का नौजवान लड़का था । वो घर आ गए अपने मां बाप के साथ। उसका हाल खराब होने लगा था । वो कुछ भी खाते उल्टी हो जाता बुखार लगने लगा । ठंड लगने लगी। खाना पाचन ही नहीं होता । पानी तक पीने से उल्टी होने लगता,, लोगों को लगा वो दावा बोला है उस दावा को देने से ही आराम मिलेगा उन्होंने वो महंगी दावा खरीदने गए 


दोस्तों आगे का कहानी बाद में बताता हूं 🙏🙏 पार्ट 2 में 🥺🥺🙏