Shoharat ka Ghamand - 140 in Hindi Women Focused by shama parveen books and stories PDF | शोहरत का घमंड - 140

Featured Books
Categories
Share

शोहरत का घमंड - 140

डॉक्टर की बाते सुन कर आर्यन के होशो हवाश उड़ जाते हैं और वो चिल्ला कर बोलता है, "तुम्हारा दिमाग तो खराब नहीं हो गया है ये क्या बोल रही हो"।

तब डॉक्टर बोलती है, "मैं वही बोल रही हूं जो सच है क्योंकि इनकी कंडीशन बिल्कुल भी ठीक नहीं है और आपने इन्हें घर में क्यों रखा है आपको तो इन्हें हॉस्पिटल ले कर जाना चाहिए "।

तब आर्यन बोलता है, "बकवास बंद करो और यही पर इसका इलाज करो "।

उसके बाद डॉक्टर आलिया को इंजेक्शन लगाती है।

एक घंटे बाद.........

आलिया का बुखार थोड़ा कम हो जाता है मगर उसे होश नहीं आता है। आर्यन आलिया के पास बैठा रहता है और उसका सर सहला रहा होता है।

मगर पता नहीं आर्यन को आलिया को इस हालत में देख कर बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगता है और वो बहुत परेशान होता है।

थोड़ी देर बाद आलिया अपनी आंखे खोलती हैं और देखती है कि आर्यन उसके पास रहता है। वो आर्यन को अपने पास देख कर घबरा जाती है और जल्दी से उठती है और वहां से हटने की कोशिश करती है।

तभी आर्यन उसका हाथ पकड़ लेता है और बोलता है, "तुम कहा जा रही हूं, आराम करो तुम्हारी तबियत ठीक नहीं है"।

तब आलिया धीरे से बोलती है, "मैं यहां पर कैसे आई मैं तो होटल में थी "।

तब आर्यन बोलता है, "तुम्हे यहां पर मैं लाया हूं "।

तब आलिया बोलती है, "तुम मुझे यहां पर क्यों लाए, हाथ छोड़ो मेरा मुझे जाना है"।

ये सुनते ही आर्यन को गुस्सा आ जाता है और वो बोलता है, "कहा जाना है स्वीट हार्ट उस कबीर शेखावत के पास जाना है, वैसे बहुत शोक है तुम्हे उसकी बाहों में गिरने का "।

आलिया को कुछ भी समझ नहीं आ रहा होता है कि आर्यन क्या बोल रहा है। तब आलिया बोलती है, "मेरा हाथ छोड़ो मुझे जाना है "।

तब आर्यन बोलता है, "तुम कही पर भी नहीं जाओगी तुम यही पर रहोगे मेरे पास"।

तब आलिया बोलती है, "मैं क्यों रहु तुम्हारे पास, और वैसे भी तुम्हारी तो इंगेजमेंट हो गई है तो फिर तुम मुझे यहां पर क्यों लाए "।

तब आर्यन बोलता है, "स्वीट हार्ट इतना क्यों बोल रही हो, वैसे भी तुम्हारे मुंह से आवाज तो निकल नहीं रही है, देखो तुम्हारी तबियत ठीक नहीं है, तुम आराम करो अभी, हम बाद में बात करेंगे "।

तब आलिया बोलती है, "मुझे तुमसे कोई बात नहीं करनी है और ना ही तुम्हारे पास रहना है "।

तभी आलिया आर्यन का हाथ छुड़ा कर उठ रही होती है जैसे ही वो उठती है उसे दोबारा चक्कर आ जाते हैं और वो गिरने को होती है तभी आर्यन उसे पकड़ लेता है और बोलता है, "क्यों करती हो इतनी जिद, देखो तुमसे खड़ा तो हुआ जा नहीं रहा है "।

उसके बाद वो आलिया को बिस्तर पर लेटा देता है।

आलिया दोबारा उठने की कोशिश करती है। तब आर्यन गुस्से में बोलता है, "तुम्हे मेरा प्यार अच्छा नहीं लग रहा है क्या स्वीट हार्ट जो बार बार मुझे गुस्सा दिला रही हो, जब मैं बोल रहा हूं कि आराम से सो जाओ तो क्यों नहीं सो रही हो"।

तब आलिया बोलती है, "मुझे यहां पर नहीं रहना है, मुझे मेरे घर जाना है "।

तब आर्यन बोलता है, "और मैं तुम्हे यहां से कही जाने नहीं दूंगा, चाहे तुम जो भी कर लो "।

तब आलिया बोलती है, "क्यों कर रहे हो मेरे साथ ऐसा क्यों मुझे चेन से जीने नहीं देते, तुम ऐसा क्यों नहीं करते कि एक बार ही मुझे जहर दे कर मार दो, इससे तुम्हे भी चेन मिल जाएगा और मुझे भी "।

तब आर्यन बोलता है, "लगता है तुम्हे कुछ ज्यादा ही बुखार चढ़ गया है, तभी ऐसी बाते कर रही हों, और तुम्हे पूरी दुनिया में मेरे अलावा हर कोई अच्छा लगता है न"।

तब आलिया बोलती है, "हा मुझे पूरी दुनिया में तुम्हारे अलावा हर कोई अच्छा लगता है "।

तब आर्यन बोलता है, "हसबैंड हु मैं तुम्हारा, शायद तुम भूल गई हो, मगर कोई बात नहीं मुझे तो याद है न "।

तब आलिया बोलती है, "बकवास बंद करो अपनी और मुझे जाने दो, और तुम्हारी तो इंगेजमेंट हो गई न तो फिर मेरे साथ ऐसा क्यों रहे हो "।

तब आर्यन बोलता है, "बुरा लगा तुम्हें मुझे नैना बिरला के साथ देखकर...........