आर्यन की बाते सुन कर सबके होश उड़ जाते हैं और सबसे ज्यादा तो कबीर शेखावत और नैना बिरला के।
तभी नैना बिरला बोलती है, "आर्यन तुम होश में तो हो तुम ये क्या बकवास कर रहे हो"।
तभी कबीर शेखावत बोलता है, "आर्यन लगता है तुमने कुछ ज्यादा ही पी ली है तभी ऐसी बकवास कर रहे हो, क्योंकि मैं आलिया को बहुत ही अच्छे तरीके से जानता हूं और वो एक बहुत ही सीधी सादी सी लड़की है "।
तब आर्यन बोलता है, "अपने मुंह से आलिया का नाम भी मत लेना अब दोबारा, वरना बोलने के लायक भी नहीं रहोगे "।
तब कबीर शेखावत बोलता है, "आर्यन आलिया को मुझे दो और जो काम तुम करने आए हों करो "।
तब आर्यन बोलता है, "कबीर शेखावत में बहुत ही प्यार से समझा रहा हूं कि मेरी बीवी से दूर रहो "।
तभी नैना बिरला चिल्लाती है, "बस करो आर्यन ये क्या बीवी बीवी लगा रखा है तुमने "।
तभी आर्यन बोलता है, "ये मेरी बीवी है समझी तुम "।
तब नैना बिरला बोलती है, "जब तुम पहले से ही शादी शुदा थे तो फिर मुझ से इंगेजमेंट करने की क्या जरूरत थी"।
तब आर्यन बोलता है, "मुझे कोई शौक नहीं है तुमसे इंगेजमेंट करने का, वो तो मेरे मॉम और डैड जबरदस्ती कर रहे थे "।
तब आर्यन बोलता है, "जब ये तुम्हारी बीवी है तो फिर तुम इसे अपने साथ क्यों नहीं रखते हो, और इस तरह छोटी मोटी जॉब क्यों करने देते हो "।
तब आर्यन बोलता है, "ये तुम्हारी प्रॉब्लम नहीं है और आइंदा से मेरी बीवी के पास आने की कोशिश भी मत करना वरना अच्छा नहीं होगा "।
ये बोल कर आर्यन आलिया को वहां से ले कर चला जाता है।
आर्यन के डैड आर्यन की मॉम से बोलते हैं, "मैने बोला था कि कुछ ऐसा वैसा मत करो, मगर आपने मेरी एक बात भी नहीं सुनी, अब तो बहुत ही अच्छा लग रहा होगा ना आपको"।
आलिया बेहोश होती है तो आर्यन आलिया को पीछे की सीट पर सुला देता है और खुद कार चलाने लगता है।
उधर होटल में नैना बिरला के घर वाले बहुत तमाशा करते हैं और आर्यन के घर वालों की बहुत बेइज्जती करते हैं।
थोड़ी देर बाद आर्यन आलिया को ले कर अपने फॉर्म हाउस में आ जाता है और आते ही अपने बेडरूम में जाता है और आलिया को बेड पर सुला देता है। आलिया की बॉडी बहुत ही गर्म होती है। जिससे आर्यन परेशान हो जाता है और डॉक्टर को फोन करता है। और जल्दी से एक रुमाल ले कर उसे गिला करता है और आलिया के माथे पर रखता है।
आलिया को बहुत तेज बुखार होता है और ठंडी पट्टी से भी कोई फर्क नहीं पड़ता है।
थोड़ी देर बाद डॉक्टर आती है और आलिया को देख कर बोलती है, "इसे तो बहुत ही तेज बुखार है तभी वो चेक करती है तो आलिया को 102 डिग्री बुखार होता है।
तब डॉक्टर बोलती है, "इन्हें तो 102 डिग्री बुखार है और ये बिल्कुल भी ठीक नहीं है इससे इनकी जान को भी खतरा हो सकता है"।
तब आर्यन चिल्ला कर बोलता है, "तुम्हारा दिमाग खराब हो गया है ये क्या बकवास कर रही हों, जल्दी से इसका बुखार ठीक करो और इसे होश में लाओ "।
तब डॉक्टर बोलती है, "मैं डॉक्टर हूं कोई जादूगर नहीं और वैसे भी इनकी कंडीशन मुझे बिल्कुल भी ठीक नहीं लग रही है क्योंकि इन्हें पैनिक अटैक आया था और इतना तेज बुखार, सॉरी मुझे नहीं लगता है कि ये जिंदा बच सकती है "।
ये सुनते ही आर्यन के होशो हवाश उड़ जाते हैं.............