आर्यन होटल में आ जाता है और आते ही देखता है कि आलिया सामने खड़ी होती है तभी वो आलिया को देखने लगता है और आलिया भी उसे देखने लगती है।
तभी कबीर शेखावत आलिया के पास आता है और उसे किसी काम से वहां से ले जाता है।
आर्यन की आज इंगेजमेंट होती है मगर उसे इसकी कोई खुशी नहीं होती है और वो एक्सप्रेशनलेस खड़ा रहता है।
तभी उसकी मॉम उसके पास आती है और बोलती है, "आर्यन आज तुम कितने हैंडसम लग रहे हो"।
तब आर्यन बोलता है, "आप मेरे साथ ये सब क्यों कर रही हैं"।
तब उसकी मॉम बोलती है, "बेटा तुम्हारी भलाई के लिए, देखो नैना बिरला एक बहुत ही अच्छी लड़की है और तुम उसके साथ खुद रहोगे"।
तब आर्यन बोलता है, "मेरे पास रह कर कोई खुश नहीं रहता, बल्कि बरबाद हो जाता है और एग्जांपल तो आपने देख ही रखा है "।
तब उसकी मॉम बोलती है, "बेटा फालतू की बाते छोड़ो और नैना बिरला को देखो कितनी प्यारी लग रही है "।
आर्यन अपनी मॉम को इगनोर करके वहां से चला जाता है और शराब पीने लगता है।
उधर कबीर शेखावत आलिया को काम समझा रहा होता है। आलिया की तबियत बिल्कुल भी ठीक नहीं होती है और उसे चक्कर आ रहे होते हैं मगर फिर भी आलिया जैसे न तैसे काम कर रही होती है।
उधर आर्यन की मॉम अरुण से बोलती है, "अरुण ये लड़का पागल हो गया है क्या जो यहां पर शराब पी रहा है, मुझे तो बहुत ही डर लग रहा है कि ये कही कुछ ऐसा वैसा ना कर दे"।
तब अरुण बोलता है, "आंटी आप परेशान मत होइए मैं देखता हूं इसे "।
उसके बाद अरुण आर्यन के पास जाता है और बोलता है, "आर्यन तू ये क्या कर रहा है, देख सब लोग तुझे ही देख रहे हैं "।
तब आर्यन बोलता है, "तो फिर इसमें मेरी क्या गलती है कि सब मुझे ही देख रहे हैं, जा उन सब को जा कर बोल की मुझे क्यों देख रहे हैं "।
तब अरुण बोलता है, "पागलपन मत कर और चल यहां से "।
तब आर्यन बोलता है, "मैं कही पर भी नहीं जाऊंगा यहां से"।
तब अरुण गुस्से में बोलता है, "ओए शराबी ये तेरा घर नहीं है जो तू जो चाहे करे, ये होटल है और तेरी इस हरकत से अंकल और आंटी परेशान हो रहे हैं"।
तब आर्यन बोलता है, "परेशान वो नहीं हो रहे हैं बल्कि उन्होंने मुझे परेशान कर रखा है, और क्या जरूरत थी इस ड्रामे की, और मैने तेरे को कहा था न कि मुझे इस नैना बिरला में कोई इंट्रेस्ट नहीं है "।
तब अरुण बोलता है, "तो फिर तू ही बता दे कि तुझे किसने इंटरेस्ट है ???????
तभी वहां पर नैना बिरला आ जाती है और आर्यन का हाथ पकड़ कर उसे ले जाती है।
इंगेजमेंट की अनाउंसमेंट हो जाती है। आलिया भी वहां पर आ कर खड़ी हो जाती है। उसकी तबियत सही नहीं लग रही होती है मगर फिर भी वो खड़ी रहती है और आर्यन को देखने लगती है और पिछला सब कुछ याद करने लगती है कि किस तरह आर्यन ने उसके साथ जबरदस्ती शादी की थी।
आर्यन भी हाथों में रिंग ले कर खड़ा होता है और नैना बिरला को पहनाने जा रहा होता है तभी आलिया को अचानक से चक्कर आ जाता है और वो गिरने को होती है तभी कबीर शेखावत उसे उठा लेता है और अपनी गोद में ले कर खड़ा हो जाता है।
ये देख कर आर्यन का खून खोलने लगता है और गुस्से से उसकी आँखें लाल हो जाती है और वो रिंग को फेंक कर जल्दी से आलिया के पास जाता है और कबीर शेखावत से उसे ले लेता है।
तभी कबीर शेखावत बोलता है, "आर्यन ये क्या बदतमीजी है छोड़ो आलिया को"।
तब आर्यन बोलता है, "तेरी हिम्मत कैसे हुई इसे हाथ लगाने की "।
तब कबीर शेखावत बोलता, "तुम्हे इससे क्या मैं कुछ भी करु उसके साथ "।
ये सुनते ही आर्यन का पारा और बढ़ जाता है और वो गुस्से में कबीर शेखावत का कॉलर पकड़ लेता है और बोलता है, "तेरी इतनी हिम्मत है कि तू कुछ भी करेगा "।
तब कबीर शेखावत बोलता, "आर्यन आलिया को छोड़ो वो एक शरीफ लड़की है, तुम्हारी तरह बिगड़ी हुई नहीं है "।
तब आर्यन बोलता है, "नहीं छोड़ता बोल क्या कर लेगा "।
तब कबीर शेखावत बोलता, "आर्यन ये मेरा होटल है और यहां के हर एक स्टाफ की जिम्मेदारी मुझ पर है"।
तब आर्यन बोलता है, "ये तुम्हारी कोई नहीं है समझे और इससे दूर रहो "।
तभी वहां पर नैना बिरला आ जाती है और बोलती है, "आर्यन ये सब क्या हो रहा है और तुमने इस लड़की को अपनी गोद में क्यों उठा रखा है, ये लड़की कबीर शेखावत की जिम्मेदारी है तो इसे कबीर शेखावत को दो और चलो "।
तब आर्यन बोलता है, "तुम ये क्या बकवास कर रही हो ये इसकी जिम्मेदारी नहीं है, मेरी जिम्मेदारी है "।
तब कबीर शेखावत बोलता, "ये तुम्हारी जिम्मेदारी कैसे है आर्यन ये तो मेरे होटल में काम करती है "।
तब आर्यन बोलता है, "बीवी है ये मेरी .....
ये सुनते ही वहां पर खड़े सबके होश उड़ जाते हैं.........