Psycho Lover - 12 in Hindi Love Stories by Jiyaa books and stories PDF | Psycho Lover - 12

The Author
Featured Books
Categories
Share

Psycho Lover - 12

मॉर्निंग मे काव्या ने आँखें खोलते ही अपना सिर पकड़ लिया....मेरे सिर इतना दर्द क्यो कर रहा है...गॉड ये हैडक तो मेरी जान ले लेगा.... उसने धीरे से बिस्तर पर बैठ कर रूम मे चारो तरफ देखा अचानक उसकी नज़र अपने न्यूड बदन पर गई उसने ब्लेकिट के अंदर झांक कर देखा तो खुद को बिना पकड़ो के पाया....उसने गुस्से और नफ़रत  भरी नज़र से अपने साथ गहरी नींद मे सोए मानिक की तरफ देखा....बिस्ट....मॉन्स्टर....!!! मानिक को देख काव्या को लास्ट डे की सारी बाते याद आ गई जिस वजह से उसे बहोत ज्यादा गुस्सा आ गया....उसका दिल कर रहा था वो अपने सामने सोए इस बिस्ट मानिक की जान लेले...लेकिन खुद को शांत कर वो बिस्तर से उठी और अपने बिखरे कपड़ो को उठाकर पहनने लगी....काव्या ने फौरन रुम से बाहर आकर अपना पासपोर्ट ढूढ़ना स्टार्ट कर दिया....क्योंकि वो समझ चुकी थी उसका सामान और पासपोर्ट चोरी होना मानिक की प्लानिंग का हिस्सा था उसे अपने पास रखने के लिए वो एक पल के लिए सोच मे पड़ गई....मानिक मेरा पासपोर्ट कहा रख सकता है....वो इतना बेवकूफ नही है कि उसे मेरे रूम मे रखे...हो ना हो उसने अपने रूम मे या घर के किसी कोने मे छुपाया होगा....इसी सोच के साथ काव्या ने मानिक का पुरा रूम छान मारा....उसके बाद स्टडी रूम...और बाकी के बचे दो रुम्स...इसके अलावा किचन...अब लास्ट सिर्फ लिविंग रूम बचा था लेकिन इसका भी कोई फायदा नही हुआ...तीस सेकेंड की उदासी के बाद काव्या ने गुस्से मे फिरसे ढूढ़ना स्टार्ट कर दिया लेकिन इस बार उसने पूरे लिविंग रूम का सामान उथल पुथल कर दिया....आवाजे सुनकर रूम मे सोए मानिक ने आँखे खोल कर देखा तो काव्या बिस्तर पे नही थी.... बाहर से आ रही आवाजो की वजह से मानिक जल्दी से कपड़े पहन कर रूम से बाहर आया....लेकिन वहा का नज़ारा देख उसके होश उड़ गए पूरे घर मे समान यहां वहा बिखरा पड़ा हुआ था और काव्या बहुत हड़बड़ी मे कुछ ढूढ़ रही थी उसे देख ऐसा लग रहा था जैसे वो किसी से बचने के लिए भाग रही हो मानिक ने काव्या के पास आकर बहुत सॉफ्टली पूछा....तुम क्या ढूढ़ रही हो....स्वीटी..!!! 
मानिक की आवाज़ सुन एक पल के लिए काव्या घबरा गई लेकिन अगले हीं पल उसने चिल्ला कर कहा....अपना पासपोर्ट.... I want my passport right now काव्या की बात सुनकर मानिक चौक गया.... व्हॉट बट वाय तुम्हे पासपोर्ट क्यो चाहिए....!!मानिक को इतना नॉर्मल बात करते देख काव्या का गुस्सा बढ़ता जा रहा था क्योंकि मानिक को देख ऐसा बिल्कुल नही लग रहा था कि उसे अपने किए पर जरा भी पछतावा है इसलिए वो लाउड वॉइस मे बोली.... मुझे वापिस इंडिया जाना है अपने घर जाना है that's why give me back my passport right now..!!
काव्या रह रह कर गुस्से मे पागल हो रही थी वो मानिक से उसका पासपोर्ट वापिस देने की ज़िद करने लगी लेकिन मानिक इतनी आसानी कहा मानने वाला था काव्या के खुद से दूर जाने के ख्याल से हीं मानिक के दिल मे एक टिस उठ गई उसने काव्या के पास आकर उसे अपनी बाहो मे भर लिया.....नही मै तुम्हे कही नही जाने दूँगा तुम यही रहोगी मेरे पास...मेरे साथ....!!! 
लेकिन काव्या को इस वक्त मानिक से बहुत नफ़रत हो रही थी उसने मानिक को दूर धक्का देते हुए चिल्ला कर कहा.... मुझसे दूर रहो और मुझे अभी के अभी मेरा पासपोर्ट चाहिए... समझे तुम....!!!अब काव्या कि बातो से मानिक अग्रेसिव और गुस्सा होने लगा.... No, I will not give you, your passport, do you understand!!... और तुम्हे इंडिया जाना क्यो है हम दोनो यहां एक साथ एक दूसरे के पास रह सकते है....!! मानिक ने फौरन काव्या के पास आकर उसके फेस को अपने हाथ मे लेकर कहा.... आई लव यूँ कव्या please don't do this मै तुम्हारे बिना पागल हो जाऊंगा....!!!मानिक की नॉन-स्टॉप बकवास बाते सुन काव्या का दिमाग़ खराब हो रहा था उसने मानिक को दूर कर चिल्लाते हुए कहा....तो हो जाओ i don't care, I just want my पासपोर्ट, I have to leave now....!!!काव्या नॉनस्टॉप रोए जा रही थी मानिक को पासपोर्ट देने के लिए कह रही थी....मै अभी इसी वक्त यहां से जा रही हूँ...मै तुम्हे एक पल के लिए भी बर्दाश नही कर सकती....!!!इतना कहते ही काव्या रूम की तरफ अपना सामान लेने जाने लगी...अभी तक मानिक काव्या को प्यार से समझाने की कोशिश कर रहा था लेकिन ये सब उसकी बर्दाश से बाहर हो रहा था उसने फौरन काव्या को पकड़ दिवार से पीन कर दिया......मै तुम्हे तुम्हारा पासपोर्ट नही दूँगा....मै तुम्हे इंडिया वापिस जाकर उस इडियट से शादी करने नही दूँगा समझी तुम....!!!
आखिर तुम्हे विक्की से इतनी प्रॉब्लम क्यू है.....काव्या की बात सुनकर मानिक खामोशी से उसे देखता रह गया ये बिल्कुल फुलिश बात थी क्योकि काव्या एक ऐसे इंसान से जो उससे पागलो की तरहा प्यार करता है ऐसा सवाल पूछ रही थी उसने एक लाउड वॉइस मे चिल्लाते हुए कहा....क्योंकि मुझे गुस्सा आता है....जिस तरहा से तुम उसके बारे मे बात करती हो...उसके बारे मे सोचती हो...उसकी फ़िक्र करती....मुझे गुस्सा आता है...इतना गुस्सा की मेरा उसे जान से मारने का मन करता है....!!!मानिक की बात सुनकर काव्या हैरानी से उसे देखती रह गई.....तो तुम मुझे यहां कैद करके रखना चाहते हो....!!!! काव्या की बाते सुनकर और उसे रोते हुए देख मानिक पल पल पागल हो रहा था वो काव्या को समझाने कि कोशिश कर रहा था...नहीं स्वीटी...मै तुम्हे कैद करके नही रख रहा...मै बस तुम्हे खुद से दूर नही जाने दे सकता....प्लीस ट्राई टू अंडरस्टैंड....!!मानिक जितना काव्या को समझाने की कोशिश कर रहा था काव्या उतना ही गुस्से ने अग्रेसिव हो रही थी उसके दिमाग़ मे बस एक ही बात घूम रही थी कि मानिक ने उसे हॉस्टेज बना लिया....मेरी पूरी लाइफ तुम कंट्रोल कर रहे हो मानिक....आखिर तुम क्या चाहते हो....!!!इन द लास्ट काव्या ने उसे दोबारा सुसाइड करने की धमकी दे दी जिसे सुनकर मानिक अंदर ही अंदर कांप गया लेकिन वो ये अच्छे से समझ चुका था कि काव्या सिर्फ उसके वीक पॉइंट का फायदा उठा रही है और अगर ऐसा ही चलता रहा था तो वो दिन दूर नही जब काव्या उससे दूर हो जाएगी उसने अपने अंदर चल रहे तूफ़ान को शांत कर एक डिप वॉइस मे कहा....कर लो....तुम अपनी जान देना चाहती हो...ठीक है तो शॉक से दो...मानिक काव्या के थोड़ा नजदीक आकर बोला....लेकिन उसके बाद जिन लोगो से तुम प्यार करती हो... मै उन लोगो का जीना इतना मुश्किल कर दूँगा कि वो खुद मरने के लिए तरसने लग जाएंगे.....अगर मै चेन से नही जी सकता तो मै उन सबको भी चेन से जिने नही दूँगा....फिर चाहे वो तुम्हारी फॅमिली हो...तुम्हारी बेस्ट फ्रेंड हो या तुम्हारा वो कमीना फियोंसे....!!!इतना कहते ही मानिक गुस्से मे बाहर चला गया क्योंकि इस वक्त वो काव्या की बात से इतना घबराया हुआ था कि उसके लिए खुद को संभालना मुश्किल हो रहा था।।।।
मानिक के जाने के बाद काव्या अपनी ही जगह एक स्टेचू बनाकर बैठी रही एक घंटे बाद काव्या अपने फोन की रिंग से अपने सेंसिस मे वापिस आई....उसने जैसे ही कॉलर आई डी चेक कि तो उस पर अनु का नम्बर फ्लेश हो रहा था कॉल उठाते ही अनु ने पैनिक टोंन मे कहा....काव्या दी...हम सब कब से आपका कॉल ट्राई कर....विक्की जीजू का एक्सीडेंट हो गया है....इतना सुनते ही काव्या के हाथ से फोन नीचे गिर कर स्पीकर पर हो गया अनु ने अपनी बात रिपीट करते हुए कहा...दी अपने सुना जीजू का एक्सीडेंट हो गया है प्लीस जल्दी वापिस आ जाइए....!!! वही ये सब डोर के पास खड़े मानिक ने भी सुन लिया था जो अभी अभी अंदर आया था मानिक को देखते ही काव्या कॉल कट कर गुस्से मे उसके सामने आकर खड़ी हो गई उसने मानिक के कॉलर पकड़ कर कहा....ये सब तुमने किया....जवाब दो...क्या विक्की का एक्सीडेंट तुमने...!!!काव्या की बात कम्प्लीट होने से पहले ही मानिक ने डिप वॉइस मे कहा...हां मैने किया है....तुम्हे ये समझाने के लिए कि अगर तुमने कुछ भी उल्टा सीधा किया तो मै उन सबका क्या हाल करुँगा...!!

मानिक की बातो से हर्ट काव्या रोते हुए अपने रूम मे चली गई उसने डोर लॉक कर खुद को अंदर बंद कर लिया।।मानिक को लग रहा था गुस्सा शांत होते ही वो बाहर आ जाएगी लेकिन सुबह से शाम शाम से रात हो गई इसलिए मानिक के पास अपने तरिके अपनाने के अलावा कोई रास्ता नही बचा......उसने डुप्लीकेट की से काव्या  रूम का दरवाजा खोला और फौरन बेड पर बैठी सिसकियाँ ले रही काव्या को गोद मे उठा लिया मानिक की ऐसी हरकत देख काव्या चिल्लाकर उसे छोड़ने के लिए कह रही थी..... मानिक छोड़ो मुझे.....!!!! 
लेकिन मानिक को जैसे कुछ सुनाई हीं नही दे रहा था उसने काव्या को वाशरूम मे लाकर बाथिंग टब में पटक दिया.... काव्या गुस्से मे जैसे ही बाथिंग टब से निकल कर जाने लगी मानिक ने उसका हाथ पकड़ लिया और अपनी तरफ टर्न कर उसके बालो मे अपना हाथ ले जाकर धीरे से खींचते हुए उसके भीगे बदन पर नज़रे घुमाने लगा उसने अपनी सडक्टिव वॉइस मे कहा.....जान प्यार से कह रहा हूँ बैठ जाओ वरना मुझे ओर भी तरीके आते है....!!!! लेकिन काव्या जिद्दी थी वो मानिक की बात इग्नोर कर दोबारा जाने लगी ये देख मानिक ने उसके बालो पर अपनी पकड़ मजबूत कर उसे अपने करीब किया उन दोनो की गर्म सांसे एक दूसरे से टकरा रही थी....काव्या के बात ना मानने कि वजह से मानिक इर्रिटेट हो गया था उसने एक हीं झटके से काव्या के टॉप को फाड़ कर उसके जिस्म से अलग कर दिया ये देख काव्या ने उसे एक जोर का चाटा जड़ मारते हुए कहा... तुममें और विक्की में यही फर्क है...आई हेट यू मानिक.... ये सुनकर ही मानिक का गुस्सा रेड लाइन पर पहुँच गया उसने काव्या को टब के अंदर धक्का देकर अपने कपड़े रिमूव कर दिए और फॉरफुली काव्या को पकड़ कर टब में बैठ गया।।।
मानिक को बहुत गुस्सा आ रहा था लेकिन वो प्रेंटेंड ऐसे कर रहा था जैसे उसे कोई फर्क नही पड़ रहा वो काव्या को गोद में लेकर उसे नहालने लगा.... काव्या की बॉडी को अपने हाथ से धीरे धीरे रब करते हुए उसे किस्स करने लगा एक लॉन्ग किस्स के बाद उसने अपनी डिप वॉइस मे कहा.... स्वीटी तुम्हे जो करना है करो जो कहना है कहो लेकिन मै तुम्हे खुद से दूर कभी नही जाने दूँगा....इतना कहते कहते मानिक ने काव्या की ब्रा और उसकी जिन्स रिमूव कर दी काव्या गुस्से मे दोबारा उठकर जाने लगी लेकिन मानिक ने दोबारा उसे खींच कर अपनी बाहो मे भरकर लिया और वॉर्निंग देते हुए कहा.... बैठी रहो चुप चाप....तुम मुझसे दूर दुनियाँ के किसी भी हिस्से में क्यो ना चली जाओ मै तुम्हे वहा से भी ढूढ़ कर अपने पास ले आऊँगा बोलते बोलते मानिक अग्रेसिव होकर उसे किस्स करने लगा.... मानिक छोड़ो मुझे ऐसा मत करो...!!!काव्या की बात पर कोई ध्यान दिए बिना मानिक उसकी बॉडी को बहोत इंटिमेट तरीके से टच करने लगा उसने काव्या को इतना तड़पाया कि काव्या खुद को मानिक के करीब आने से रोक नही पा रही थी।।।
वो जैसे हीं मानिक के करीब आने लगी मानिक उससे दूर हो गया ये देख काव्या ने मानिक का हाथ अपनी चेस्ट पर हीं रोक लिया।।।
बैंकॉक की ठंड और गर्म पानी में दोनो नशे में डूब रहे थे मानिक एक हीं झटके से काव्या को अपनी तरफ टर्न कर उसके साथ इंटिमेट होने लगा मानिक का वाइल्ड इंटिमेशन काव्या के लिए पैन फुल हो रहा था लेकिन पैन और प्लेज़र मे वो मानिक के ओर ज्यादा करीब हो रही थी उसकी लाउड मॉनिंग से पुरा वॉशरूम गुजने लगा स्ट्रांग इंटिमेसी के बाद मानिक का नशा और काव्या का गुस्सा गर्म पानी में भाप बनकर बह चुका था....स्वीट हार्ट...आई लव यू....फॉरेवर...इन माय लाइफ....!!!!