काव्या के बहोत कॉलस मैसेज करने पर भी ज्योति का कोई जवाब नही आया जिस वजह से वो बहोत परेशान हो गई उसे ज्योति की चिंता होने लगी वो बार बार ज्योति के भेजे उस मैसेज को देख रही थी जिसमे लिखा था....काव्या मेरा मेजर एक्सीडेंट हो गया है प्लीस मुझे तुम्हारी हेल्प की जरूरत है मै यहां बैंकॉक मे अकेली हॉस्पिटल के बेड पर हूँ मेरे पास पैसे भी नही है जिससे मै हॉस्पिटल बिल्स पे कर सकू....प्लीस जितनी जल्दी हो सके बैंकॉक आ है और मेरी फॅमिली को प्लीस इस बारे मे फिलहाल कुछ मत बताना वरना वो परेशान हो जाएंगे...!!!!ज्योति का भेजा मैसेज काव्या बीस से पचीस बार पढ़ चुकी थी उसके दिमाग़ मे बस एक ही बात घूम रही थी कि उसे जल्दी ज्योति के पास जाना होगा उसने बैंकॉक की सारी फलाइट चेक की लेकिन नेक्स्ट थ्री डेड तक कोई फ्लाइट नही थी और काव्या इस वक्त विक्की से बहोत नाराज थी इसलिए वो उसकी हेल्प तो बिल्कुल नही लेना चाहती थी दूसरा अगर विक्की को ज्योति के एक्सीडेंट के बारे मे पता चल गया तो ये बात ज्योति की फॅमिली को पता चलने मे टाइम नही लगेगा इन द लास्ट काव्या के दिमाग़ मे सिर्फ मानिक का ख्याल आया क्योंकि एक वही था जो इस सींचवेशन को बखूबी समझ सकता था इसलिए वो मानिक के पास आकर बोली.... मुझें तुम्हारी हेल्प चाहिए....!!!काव्या कि बात सुन मानिक अंदर ही अंदर इतना खुश हो गया कि उसका नाचने का मन कर रहा था क्योंकि वो इसी बात का इंतजार कर रहा था.... क्या हुआ काव्या.... कोई प्रॉब्लम है....!!! काव्या ने फौरन मानिक को ज्योति का भेजा दिखाया जिसे देखते ही मानिक मन में सोचने लगा ....ये कमीना तो सच मे बहोत सम्राट निकला....इतना डेंजर्स मैसेज देख कर तो मुझे भी ज्योति की चिंता होने लगी है....!!!मानिक ने फौरन काव्या को काउच पर बिठाकर पानी का गिलास दिया वो इतनी परेशान और घबराई हुई थी उसकी बॉडी कांप रही थी.... ज्योति उसकी बचपन की बेस्ट फ्रेंड है दोनो की फेमिलीस एक दूसरे के बहोत क्लोज है और उन्होंने दोनो के एक दूसरे की रिस्पॉन्सिब्लिटी पर हीं बाहर जॉब करने की परमिशन दे रखी थी वैसे तो ज्योति के पेरेंट्स चाहते थे ज्योति शादी करके सेटल हो जाए लेकिन वो फिलहाल अपने पैरो पर खड़ी होना चाहती थी इसलिए वो काव्या की हेल्प से बाहर जॉब कर रही थी और उन दोनो की एक गलती उन्हे वापिस घर बिठा सकती थी।। दिनेश और मानिक ये बहोत अच्छे से जानते थे कि वो दोनो बेस्ट फ्रेंड्स है इसलिए काव्या को बैंकॉक आने के लिए मजबूर करने का रास्ता सिर्फ ज्योति थी ने......मानिक प्लीस क्या तुम जल्दी से जल्दी मुझे बैंकॉक पहोचा सकते है मुजे ज्योति की चिंता हो रही है अगर उसे कुछ हो गया तो पता नही क्या होगा....!!! काव्या की बात सुन मानिक मन मे सोचने लगा....इस लड़की को मेरे अलावा सारी दुनिया की चिंता है....क्या दुनियाँ मे मै ही इसका लोता दुश्मन हूँ....!!!वही काव्या की डिस्प्रेशन देख मानिक ने उसे रिलेक्स रहने के लिए कहा....चिंता मत करो मेरा एक फ्रेंड है उसके डेड के पास खुद का प्राइवेट जेट है तो वो हमारी हेल्प जरूर कर देगा....!!!काव्या को कन्फर्ट कर मानिक ने उसे जल्दी से अपनी पैकिंग करने के लिए कहा एक घंटे बाद काव्या अपने लगेज़ और पासपोर्ट के साथ बाहर आकर बोली....पापा ज्योति का एक्सीडेंट हो गया है...उसकी कंडीशन ठीक नही है इसलिए मुझे उसके पास जाना होगा मै जल्दी ही वापिस आ जाऊगा तब तक प्लीस आप दोनो ज्योति के बारे मे उसकी फॅमिली को ना बताए....!!!!काव्या की रिकवेस्ट पर उसके पेरेंट्स को उसकी बात माननी पड़ी...!!!!एक लम्बी जर्नी के बाद काव्या मानिक के साथ एक प्राइवेट जेट मे बैंकॉक पहोची जहा इस वक्त रात हो चुकी थी इसलिए काव्या ने नेक्स्ट डे ज्योति के पास जाने का डिसाइड किया उन दोनो ने नाईट एक होटल मे स्टे किया जहा मानिक को होटल वालो पर हद से ज्यादा गुस्सा आ रहा था क्योंकि उन्होंने काव्या और उसे जो रूम दिए थे वो बहोत दूर दूर थे।।।।लेकिन इस वक्त मानिक के लिए सबसे बड़ी सिरदर्दी ये थी कि वो काव्या को ज्योति के पास जाने से कैसे रोके क्योकि ज्योति बिल्कुल ठीक थी और उसे उन दोनो के इस इविल प्लान के बारे मे कुछ भी नही पता पता था।।इस प्रॉब्लम के सलूशन के लिए मानिक ने दिनेश को कॉल किया जिसके बाद उन्होंने एक न्यू प्लान बनाया.....तुमने तो कमीनेपन मे पी एच डी कर रखी है....मानिक की बात सुन दिनेश इर्रिटेट होकर बोला....हां लेकिन तुमसे कम....!!!!नेक्स्ट डे मानिक एक शॉप पर खड़ा कुछ सामान ले रहा था वही काव्या उससे कुछ दूर खड़ी मानिक के आने का वेट कर रही थी अचानक हवा की तरह वहा से एक मास्क और केप लगाए एक आदमी गुजरा जो काव्या के हाथ से उसका बेग लेकर भाग गया जिससे काव्या जोर से चिल्लाने लगी.... चोर चोर....!!!काव्या के चिल्लाने की आवाज़ सुनकर मानिक उस चोर के पीछे भागा लेकिन वो आदमी इन्विजिबल मेन की तरह मानिक के हाथ से निकल गया और उसके साथ ही काव्या का बेग भी मानिक ने काव्या के पास आकर अपना सिर नोट करते हुए कहा....सोर्री....वो बचकर भाग गया...जो सुनकर काव्या रोने लगी क्योंकि उस बेग मे उसका फोन पासपोर्ट और बाकी इम्पोर्टेन्ट सामान था इन्क्लूड ज्योति का एड्रेस वो रोते हुए मानिक से कहने लगी..... अब क्या करू मेरे पास एड्रेस भी नहीं है मै ज्योति के पास कैसे जाऊ...पता नही वो कैसी होगी...वो मेरा वेट कर रही होगी...मुझे उसे अकेले छोड़ कर जाना ही नही चाहिए था...!!!!काव्या को इस तरहा रोते देख मानिक को बुरा लग रहा था वो ऐसा कुछ भी नही करना चाहता था जिससे काव्या हर्ट हो लेकिन काव्या ने उसके पास कोई रास्ता नही छोड़ा सिवाए इस तरहा के बेहूदा गेम खेलने के....मानिक की बहोत रिकवेस्ट के बाद काव्या उसके साथ एक ब्यूटीफुल से घर मे आ गई क्योंकि बिना पासपोर्ट वो वापिस नही जा सकती थी और इतने दिन होटल मे स्टे करने का उसका बजट नही था उस घर को देख काव्या ने हैरानी से पूछा....ये घर किसका है....!! मेरे भाई का फिलहाल वो यहां नही है तो हम दोनो कुछ दिन यहां रह सकते है....!!!!!काव्या काफी थका हुआ फिल कर रही थी इसलिए वो शावर लेने मानिक के बताए रूम मे चली कुछ देर बाद उनका ऑडर किया खाना आ गया इसलिए दोनो चुपचाप हॉल मे बैठे खाना खाने लगे आज जो कुछ भी हुआ उससे काव्या का मुड़ बहोत खराब था इसलिए वो बिल्कुल शांत थी वही काव्या के खराब मुड़ को देख मानिक की भी उससे कुछ कहने की हिम्मत नही हो रही थी।।।खाना खाते हुए अचानक थोड़ा काव्या के लिप्स पर लग गया जो देख मानिक अपने थम्प से उसके लिप्स को साफ करने लगा....काव्या के लिप्स को साफ करते ही मानिक ने फौरन अपने थम्प को अपने माउथ से लिक्क कर लिया जो दिखने मे काफी इंटिमेट लग रहा था ये देख काव्या ने खाना छोड़ चेयर से खड़ी होकर कहा....मानिक मै यहां तुम्हारे साथ सिर्फ ज्योति के कारण आई हूँ इसलिए अपने मन मे कोई मिस अंडरस्टैंडिंग मत रखना और प्लीस अपनी ऐसी हरकते बंद करो मुझें इर्रिटेशन होती है.....!!!!काव्या की बाते सुनकर मानिक एक पल के लिए हैरानी से उसे देखता रह गया काव्या जैसे ही वहा से जाने लगी मानिक ने उसका हाथ पकड़ उसे अपनी तरफ खींच लिया और अपनी स्ट्रांग बाहो मे भरकर बोला.... जानता हूँ लेकिन जब तक तुम यहां हो तब तक सिर्फ मेरी बनकर रहो तुम यहां से चली जाओगी उसके बाद मै तुम्हे ना कभी देख पाऊंगा और ना ही तुमसे मिल पाऊंगा इसलिए जब तक यहां हो मुझे खुद से दूर मत करो प्लीस बेबी.....!!!!!मानिक बोलते बोलते काव्या के लिप्स के पास आकर उसे किस्स करने लगा जिससे इर्रिटेट होकर काव्या उसकी चेस्ट पर पुश कर उसे खुद से दूर करने लगी लेकिन मानिक ने उसके दोनो हाथ टाइटली होल्ड कर लिए और इसे पेशेंटली किस्स करने लगा।।।अचनाक काव्या ने अपने हाथ छुड़ाकर पूरी स्ट्रेथ के साथ मानिक को धक्का देकर काव्य....तुमने मेरी कसम है अगर तुमने ऐसा कुछ भी किया....!!!!इतना कहते ही काव्या ने रूम के अंदर आकर डोर लॉक कर दिया और बेड पर लेट कर सोचने लगी....मुझे जल्दी ज्योति को ढूढ़ कर उसके पास जाना होगा...ज्यादा वक्त नही है अगर उसके पेरेंट्स को पता चल गया तो बहोत बुरा होगा प्लीस भगवान जी ज्योति का ख्याल रखना....!!!!दूसरी तरफ काव्या के इस तरहा जाने से मानिक को बहोत गुस्सा आया उसने अपना हाथ दिवार पे मारकर कहा....मेरे इतने पास होकर भी तुम मुझसे इतनी दूर रहना चाहती हो.... अब मुझें और क्या क्या करना होगा काव्या जिससे तुम सबकुछ भूल कर मेरे करीब आ जाओ...मुझे एक्सेप्ट करलो....!!! मानिक अपने आप से बात करते करते एक प्राइवेट रूम मे आकर चेयर पर बैठ गया उसमे अपने सामने टेबल पर रखे कम्प्यूटर को ऑन किया जिससे उसके फेस पर स्माइल आ गई क्योकि वो कम्पूयटर स्क्रीन पर काव्या को देख रहा था जो पूरे रूम मे यहां से वहा भटकते हुए सामान देख रही थी काव्या को परेशान देख मानिक ने उसके रूम का डोर नॉक किया....काव्या....दरवाजा खोलो...!!!!मानिक की आवाज़ सुन काव्या ने हेजितेशन के साथ दरवाजा खोल दिया....अब क्या हुआ...!!!काव्या को देख मानिक ने सॉफ्ट टोंन् मे उससे रिकवेस्ट की....ये इन्वार्मेन्ट तुम्हारे लिए न्यू है...तुम अन कन्फर्टेबल फिल कर रही हो इसलिए मुझे हेल्प करने दो...आई प्रॉमिस मे तुम्हे सुलाने के बाद अपने रूम मे चला जाऊगा....!!!काव्या को मानिक की बातो पर यकीन नही हो रहा था लेकिन जो उसने कहा वो सब सच था काव्या किसी न्यू प्लेस पर जल्दी कन्फर्टेबल नही हो पाती और मानिक अच्छे से ये बात जानता था....नही इसकी जरूरत नही है....मै बिल्कुल ठीक हूँ....!!!काव्या की बात सुनकर मानिक बिना उसकी परमिश के रूम के अंदर आ गया....मै अच्छे से जानता हूँ तुम कितना ठीक फिल कर रही हो...अब चुपचाप बेड पर लेट जाओ...!!!ना चाहते हुए भी काव्या को उसकी बात माननी पड़ी बेड पर लेटते ही मानिक ने काव्या के बालो को सहलाना स्टार्ट कर दिया जिस वजह से काव्या काफी रिलेक्स फिल कर रही थी अचानक उसने मानिक का हाथ पकड़ अपनी चेस्ट पर रख लिया और उसके लिप्स पर एक सॉफ्ट किस्स करदी जिस एक्शन से मानिक पूरी तरहा शॉक्ड था क्योंकि कुछ देर पहले वो काव्या ही थी जिसने मानिक को कसम दी थी उससे दूर रहने की....लेकिन जल्दी ही मानिक के दिमाग़ से सब कुछ स्लीप हो गया वो खुद को रोक नहीं पाया उसने फौरन काव्या के लिप्स को केपचर कर उन्हे स्क करना स्टार्ट कर दिया उन दोनो की होट ब्रिथिंग आपस मे बुरी तरहा टकरा रही थी जिस वजह से वो बहोत एक्साइटेड फिल कर रहे थे काव्या ने अपना एक हाथ मानिक के बालो मे ले जाकर उन्हे जोर से पुल किया और डिपली मानिक को किस्स करने लगी.....ये वो मूवमेंट था जिसका वेट मानिक हर सेकेंड करता था काव्या के साथ रोमेंस विथ उसकी परमिश्नन काव्या का रिस्पॉम्स मिलते ही मानिक ने उसका टॉप एक झटके मे उसके जिस्म से अलग कर दिया वो काव्या की नैक्ड चेस्ट पर किस्स करने लगा एक्साइटमेंट मे काव्या की मुठियाँ बेड शिट् पर बुरी तरह जकड़ गई वही मानिक काव्या को बहोत अग्रेसिवली किस्स कर रहा था... अचानक वो कुछ सोच कर रुक गया उसने एक नज़र काव्या के फेस की तरफ देखा वो फौरन बेड से खड़ा हुआ और हैरानी से बोला.....तुम ये सब जानबूझकर कर रही हो....!! इतना कहते ही मानिक फौरन अपने रूम मे आ गया वो खुद से बाते करते हुए बोला....मै ऑलमोस्ट काव्या के जाल मे फसने वाला था....अगर मै कुछ कर देता तो.... नो मानिक यू हैव टू कंट्रोल....इस बार मे काव्या को कही जाने नहीं दूँगा और ना उसे जाने का कोई बहाना दूँगा...!!!! काव्या को मानिक पर शक होने लगा था क्योंकि इतना सब कुछ होने के बाद भी मानिक बहोत रिलेक्सड लग रहा था और जितना काव्या मानिक को अब तक समझ पाई थी उससे उसका डाउट मानिक पर बढ़ रहा था इसलिए उसने मानिक के दिमाग़ मे क्या चल रहा है ये जानने के लिए उसके करीब जाने की कोशिश की क्योंकि मानिक से सच जानने के एक ही तरीका है....प्यार....क्योंकि बाकी सब से तो उसे कुछ फर्क नही पड़ता....इसके अलावा काव्या अगर उससे रो रो कर भी पूछती तो वो अपना मुँह नही खोलता....जिद्दी...अड़ियल जो ठहरा।।।लेकिन मानिक भी स्मार्टनेस् मे कुछ कम नही है इसलिए वो जल्दी ही काव्या के मन की बात समझ गया....मै बहोत मुश्किलों से काव्या को सबसे दूर लेकर आया हूँ इसलिए मुझे केयरफुल रहना होगा....क्योंकि मेरी स्वीट हार्ट बहोत तेज है....उससे चालाकी करना थोड़ा मुश्किल है...इसलिए मुझे सोच समझ कर सब कुछ करना होगा..!!!