Shoharat ka Ghamand - 132 in Hindi Women Focused by shama parveen books and stories PDF | शोहरत का घमंड - 132

Featured Books
Categories
Share

शोहरत का घमंड - 132

आर्यन आलिया को गुड मॉर्निंग बोलता है। तभी आलिया देखती है कि आर्यन उसके पास बैठा होता है। वो उसे अपने पास देख कर डर जाती है और जल्दी से उठती है।

तब आर्यन बोलता है, "क्या हुआ सुबह सुबह कोई भूत देख लिया है क्या जो इतना डर रही हो"।

तब आलिया डरते डरते बोलती है, "तुम यहां पर क्या कर रहे हो ??????

ये सुनते ही आर्यन की आँखें छोटी हो जाती है और वो बोलता है, "ये मेरा घर है और जहां तुम सो रही हो वो मेरा कमरा है और ये मेरा बेड है"।

तब आलिया बोलती है, "तो फिर मैं यहां पर कैसे आई ?????????

तब आर्यन बोलता है, "तुम्हे यहां पर मैं लाया हूं "।

तब आलिया बोलती है, "तुम मुझे यहां पर क्यों लाए"।

तब आर्यन बोलता है, "सुबह होते ही तुम्हारे सवाल शुरू हो गए"।

तभी आलिया बेड से उतर जाती है और दरवाजा खोल कर वहां से जा रही होती है। मगर दरवाजा नहीं खुलता है, आलिया अपनी पूरी ताकत लगा देती है मगर दरवाजा नहीं खुलता है।

उसके बाद आलिया आर्यन को देखने लगती है। आर्यन आलिया को इग्नोर कर देता है और अपना फोन देखने लगता है।

तब आलिया उसके पास आती है और बोलती है, "ये दरवाजा क्यों नहीं खुल रहा है"।

आर्यन फिर भी कुछ नहीं बोलता है, बस अपना फोन देख रहा होता है। तब आलिया चिल्ला कर बोलती है, "मैं कुछ पूछ रही हूं  ????

तब आर्यन बोलता है, "अंधी हो दिखाई नहीं दे रहा है कि मैं फोन देख रहा हूं "।

तब आलिया बोलती है, "ये दरवाजा क्यों नहीं खुल रहा है "।

तब आर्यन बोलता है, "मुझे क्या पता"।

तब आलिया बोलती है, "ये तुम्हारा घर है तो तुम्हे पता नहीं होगा तो फिर किसे पता होगा"।

आर्यन कुछ भी नहीं बताया है, बस फोन देखने लगता है। तभी आलिया उसके हाथ से फोन छीन लेती है। तभी आर्यन को बहुत गुस्सा आता है और आलिया का हाथ पकड़ कर उसे बेड पर बैठा लेता है और उसके करीब आ कर गुस्से से बोलता है, "उन लड़कों से मिलने का मन कर रहा है, जो रात को तुम्हारे साथ.....

ये सुनते ही आलिया का सर शर्म से नीचे झुक जाता है। तब आर्यन उसका सर अपने हाथों से उठाता है और बोलता है,"क्या हुआ चुप क्यों हो बोलो, उनसे मिलने का मन कर रहा है"।

आलिया कुछ भी नहीं बोलती है। तब आर्यन बोलता है, "सॉरी स्वीट हार्ट उन्हें तो मैने कल रात ही मार दिया था , तो अब तुम उनसे नहीं मिल सकती हो "।

तब आलिया धीरे से बोलती है, "मुझे मेरे घर जाना है "।

तब आर्यन बोलता है, "अगर घर में रहने का इतना ही शौक है तो फिर रात में तुम वहां क्या कर रही थी, मना किया था ना मैने तुम्हे वहां पर जाने के लिए, तो फिर क्यों गई"।

आलिया कुछ भी नहीं बोलती है। तब आर्यन आलिया के बालों के साथ खेलते हुए बोलता है, "पता है आज मेरा बर्थडे है और, कल रात में उस होटल में अपना बर्थडे सेलीब्रेट करने गया था, मगर तुमने तो मेरा बर्थडे ही खराब कर दिया, कितने सपने देखे थे मैने और तुमने सब के सब खराब कर दिए"।

आलिया को ये सब सुन कर बहुत बुरा लगता है और वो बोलती है, "सॉरी "।

तब आर्यन बोलता है, "ये सॉरी किस लिए"।

तब आलिया बोलती है, "वो मेरी वजह से आपका बर्थडे खराब हो गया"।

तब आर्यन बोलता है, "तो अब मैं इस सॉरी का क्या करु, क्या तुम्हारे सॉरी बोलने से सब कुछ ठीक हो जाएगा, और जब मैने तुम्हे बोला था वहां पर मत जाना तो फिर तुम वहां गई क्यों ????

तब आलिया बोलती है, "मैं वहां पर काम करती हूं तो मुझे तो जाना ही पड़ेगा ना"।

तब आर्यन बोलता है, "मगर मैने तुम्हे वहां पर काम करने से मना किया था "।

तब आलिया बोलती है, "ये महीना तो पूरा कर लू, उसके बाद छोड़ दूंगी "।

तब आर्यन गुस्से में आलिया का मुंह पकड़ कर बोलता है, "तुम्हे क्या मैं पागल नजर आता हूं, मुझे समझ में नहीं आ रहा है कि तुम मुझे पागल बना रही हो "।

आलिया अपना सर झुका लेती है तब आर्यन बोलता है, "तुम क्यों चाहती हो कि में कुछ गलत कर दू, क्यों मुझे मेरी जिंदगी चेन से क्यों नहीं जीने दे रही हो "।

तभी आलिया के फोन पर कबीर शेखावत का फोन आने लगता है। ये देख कर आर्यन का गुस्सा और सातवें आसमान पर चढ़ जाता है और वो गुस्से में बोलता है, "इतनी मोहब्बत है उसे तुम से की सुबह सुबह तुम्हे कॉल कर रहा है, लगता है आपके आशिक का दिल नहीं लग रहा है आपके बिना .......