Life (One Love) in Hindi Short Stories by rahul chaudhary books and stories PDF | जीवन ( एक प्रेम )

Featured Books
Categories
Share

जीवन ( एक प्रेम )

EK BUDHA AADMIमै सुबह सुबह होते ही जिस मंदिर में शिव जी के दर्शन करने जाता हु वहां एक बूढ़ा आदमी आता है,आज की कहानी उसी बुजुर्ग व्यक्ति की है ।वो एक साधारण परिवार का सबसे ज्यादा उमर का व्यक्ति मालूम होता है, उसके कपड़े , उसके पहनावे से कोई भी बता सकता है कि वे ज्यादा अमीर घर के नहीं है,पर उनसे मेरी बात तो आज तक नहीं हुई है इन दो महीनों में। बस मैने उन्हें हर सुबह चाहे कितनी भी ठंड हो या हवा चल रही हो मैने आते देखा है मंदिर में ,पर एक बात जो मुझे प्रेरित कर रही है उनकी जिस के वजह से मै उनके बारे में लिख रहा हूं वो ये है कि उनके हाथ में एक पोटली रहती है,  हर रोज ।हर दिन वो एक नई पोटली ले के आते है उसमें रात की बची हुई रोटी चावल,और अन्य तरह के अनाज होते है,मुझे नहीं पता कि उनके पास होटल है या उनके पास रोज इतना खाना कैसे बच जाता है या वो जानबूझकर इतना घर में बनवाते है, मुझे नहीं पता पर ये जरूर देखा है मैने जो उनके मन में पशु खासकर पक्षियों के प्रति कबूतर गिलहरी के प्रति जो प्यार है उसका कोई मोल नहीं है,वो आते है पहले भगवान का पूजन करते है उन्हें जल अर्पित करते है, फिर अपने हाथ में वो बड़ी सी पोटली ले के पूरे मंदिर के परिसर में हर जगह जा जा के पोटली से रोटी , चावल तोड़ तोड़ के डालते रहते है, जब हर जगह रख देते है तो वो मिट्टी वाली कटोरी ले के पानी भर देते है साफ करके, क्योंकि जो भी पशु पक्षी हो वो आसानी से अपनी प्यास बुझा सके।।मैने उन्हें ये काम या कहे तो ये प्यार जो वो करते है ये उन्हें immunity की तरफ ले जाता है,मुझे नहीं पता वो कब से ऐसा कर रहे है,क्यों मुझे भी इस मंदिर में आए हुए कुछ ही महीने हुए है,पर वो पता नहीं कितने सालों से कितने सदियों से ऐसा करते आ रहे होंगे , क्योंकि ऐसा सुकून उनके मन को देख के लगता है ये आज की बात नहीं है,इसमें सादिया लग जाती है, ये प्यार ,ये भावना बहुत कम ही देखे है, निस्वार्थ भाव से किया हुआ प्रेम,...मुझे देख कर ही इतना सुकून मिलता है,उनको कर के उनके मन को कितना सुकून मिलता होगा..सच ही कहते है, जीवन में सिर्फ खुद के लिए जीना ही जीवन का सही अर्थ नहीं होता है,आपके जीवन से कितनी सारी जिंदगी जुड़ी हुए है,और आप कितने जीवन को खुद से जोर सकते है,कितने जीवन को प्यार कर सकते है,यही जीवन जीने का सही मायने में तरीका है, जो जितने जीवन को जोड़ेगा उसकी जीवन उतनी बड़ी होते जाएगी अगर सही से बोलूं तो ये जीवन सिर्फ़ आपको जोड़ना ADDING सिखाता है,जीवन को खुद से जोड़ते जाओ,जीवन add होते जाएगा आप में , ये प्यार है जो सिर्फ आपको positivity hi देगा, इसमें आपको कोई स्वार्थ नहीं मिलेगा, कोई negativity नहीं मिलेगी।।

हम इसी रास्ते पे है ,कोशिश कर रहे है, अपने जीवन मे जितना.....

ज्यादा से ज्यादा जीवन को add करे क्योंकि यही LIFE है, बस एक ही जीवन मिला है हमें....

यही जीवन का अमृत है......❤️

ॐ SHANTI...